/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/19/fastag-annual-pass-toll-plaza-gurugram-file-reuters-2025-06-19-12-00-10.jpg)
FASTag Annual Pass के लिए 3,000 रुपये देने होंगे, लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप कहीं ज्यादा पैसे बचा सकते हैं. (File Photo : Reuters)
अगर आप अक्सर भारत के नेशनल हाईवे (National Highways) और एक्सप्रेसवे (Expressways) पर सफर करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag Annual Pass लागू करने जा रही है, जिससे टोल टैक्स भुगतान की प्रक्रिया और भी आसान और सस्ती हो जाएगी.
क्या है FASTag Annual Pass?
FASTag Annual Pass एक सालाना टोल पास है जिसकी कीमत 3,000 रुपये रखी गई है. यह खासतौर पर उन निजी वाहन मालिकों के लिए है जो अक्सर नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं और टोल टैक्स में बचत करना चाहते हैं. यह पास केवल नॉन-कमर्शियल कार, जीप और वैन पर लागू होगा और इसके तहत या तो 200 फ्री ट्रिप्स या 1 साल की वैधता (जो पहले पूरा हो) का फायदा मिलेगा. यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगी.
FASTag Annual Pass ऐसे कर सकेंगे एक्टिवेट
राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप (Rajmargyatra App) या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अपनी FASTag लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, व्हीकल नंबर वगैरह से लॉगिन करें
सिस्टम अपने-आप आपके वाहन और FASTag की पात्रता की पुष्टि करेगा
3,000 रुपये का डिजिटल भुगतान करें (UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड आदि से)
भुगतान व वेरिफिकेशन के 2 घंटे के भीतर आपका Annual Pass एक्टिवेट हो जाएगा
आपको SMS या ईमेल के जरिए कन्फर्मेशन मिलेगा
ध्यान देने बात ये है कि पास सिर्फ उसी वाहन पर मान्य होगा जिस पर FASTag रजिस्टर्ड है. यह ट्रांसफरेबल नहीं है.
Also read : क्या आपके क्रेडिट कार्ड पर नए नियम लागू हो गए? तुरंत चेक करें अपने बैंक की नई पॉलिसी
कहां काम नहीं करेगा Annual Pass?
स्टेट हाईवे, राज्य-प्रबंधित एक्सप्रेसवे और स्थानीय सड़कों पर यह Annual Pass लागू नहीं होगा
इन सड़कों पर टोल का भुगतान सामान्य FASTag सिस्टम से ही करना होगा
वैलिडिटी खत्म होने के बाद क्या करें?
यदि आपने 200 फ्री ट्रिप्स पूरे कर लिए या 1 साल की वैधता खत्म हो गई, तो आपका पास सामान्य FASTag में बदल जाएगा
ऐसे में अगर आप फिर से Annual Pass का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसे दोबारा वेबसाइट या ऐप के जरिए रिन्यू करना होगा
क्यों फायदेमंद है यह स्कीम?
रोजाना हाईवे यात्रा करने वालों को मिलेगा बड़ा रिलीफ
3,000 रुपये में सालभर की टोल छूट, यानी ट्रिप्स के हिसाब से देखें तो प्रति ट्रिप टोल लागत मात्र ₹15
डिजिटल एक्टिवेशन और फास्ट वेरिफिकेशन से यात्रा होगी और भी आसान