scorecardresearch

क्या आपके क्रेडिट कार्ड पर नए नियम लागू हो गए? तुरंत चेक करें अपने बैंक की नई पॉलिसी

SBI कार्ड ने इस महीने कुछ जरूरी बदलावों की घोषणा की है, जो कुछ प्रीमियम कार्ड होल्डर्स को प्रभावित करेंगे. वहीं, अप्रैल से जुलाई के बीच कई अन्य बैंकों ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव किए थे.

SBI कार्ड ने इस महीने कुछ जरूरी बदलावों की घोषणा की है, जो कुछ प्रीमियम कार्ड होल्डर्स को प्रभावित करेंगे. वहीं, अप्रैल से जुलाई के बीच कई अन्य बैंकों ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव किए थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Credit Card New Rules, SBI Cards, क्रेडिट कार्ड, HDFC Bank Credit Card, ICICI Bank Credit Card, Axis Bank Credit Card, Kotak Mahindra Bank Credit Card

Credit Card New Rules : अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड हैं, तो 11 अगस्त से पहले जरूर अपने कार्ड की पॉलिसी और फायदे चेक करें. (freepik)

Credit Cards New Rules : SBI कार्ड ने इस महीने कुछ जरूरी बदलावों की घोषणा की है, जो कुछ प्रीमियम कार्ड होल्डर्स को प्रभावित करेंगे. वहीं, अप्रैल से जुलाई के बीच कई अन्य बैंकों ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव किए थे. ये सभी बदलाव लागू हो गए हैं. जानते हैं क्रेडिट कार्ड के नए नियम क्या हैं और आपकी जेब पर इनका क्या असर हो सकता है. 

SBI के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर बदलाव : अगस्त 2025 से लागू

11 अगस्त 2025 से, SBI कार्ड कुछ चुनिंदा प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस (हवाई हादसे का बीमा) बंद करने जा रहा है. जिन कार्ड्स पर यह सुविधा बंद होगी, वे हैं:

ELITE

PRIME

कुछ प्लैटिनम को ब्रॉन्डेड कार्ड

Advertisment

Also Read : मंथली 10,000 निवेश से हर महीने 31,000 रुपये होगी इनकम, इस सरकारी स्कीम का समझदारी से उठाएं लाभ

पॉलिसी और फायदे चेक करें

अभी तक इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ तक रुपये का फ्री एयर एक्सीडेंट कवर मिलता था. लेकिन अब यह लाभ बंद हो जाएगा.

अगर आपके पास ऐसा कोई कार्ड है, तो ये बदलाव आपकी वित्तीय सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं, खासकर अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं.

अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड हैं, तो 11 अगस्त से पहले जरूर अपने कार्ड की पॉलिसी और फायदे चेक करें.

अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच क्रेडिट कार्ड में क्या हुआ बदलाव

Also Read : म्‍यूचुअल फंड के नए किंग, 3 साल पूरा करने वाले सभी 5 बिजनेस साइकिल फंड ने दिए 16 से 24% सालाना रिटर्न

15 जुलाई 2025 : SBI कार्ड

1. न्यूनतम भुगतान (मिनिमम अमाउंट ड्यू) के कैलकुलेशन में बदलाव, अब इसमें शामिल होंगे:

GST

EMI

फीस

और पिछले बकाया का 2%

2. भुगतान का नया तरीका 

अब जो भी आप पेमेंट करेंगे, पहले उसका उपयोग होगा:

GST और चार्जेस चुकाने में

फिर EMI चुकाने में

फिर बाकी खर्चों पर

Also Read : 5 स्‍टार रेटिंग वाला फंड, 3, 5 और 10 साल के रिटर्न देने में सबसे आगे, मोतीलाल ओसवाल की ये स्‍कीम हर फेज में चैंपियन

1 जुलाई 2025 : HDFC बैंक कार्ड

1. 50,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर 1% फीस लगेगी. ये फीस इन चीजों पर लगेगी:

ऑनलाइन गेमिंग

वॉलेट लोड करना

बिल पेमेंट

(कुछ कार्ड्स पर ये लिमिट 75,000 रुपये है)

2. इंश्योरेंस पर रिवॉर्ड प्वॉइंट की लिमिट तय 

Infinia कार्ड : अधिकतम 10,000 प्वॉइंट

Diners Black कार्ड : अधिकतम 5,000 प्वॉइंट

अन्य कार्ड्स : अधिकतम 2,000 प्वॉइंट

Also Read : करोड़पति बनकर होना है रिटायर? ये हैं 10 और 15 साल में 18% सालाना से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले 20 म्‍यूचुअल फंड

जुलाई : Kotak, ICICI, Axis बैंक

1. Kotak

Myntra कार्ड बंद कर दिया गया है.

मौजूदा ग्राहकों को लीग कार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है

2. ICICI और Axis बैंक

ATM, IMPS और ब्रांच ट्रांजैक्शन चार्जेस बढ़ाए गए हैं.

3. ICICI

अंतरराष्ट्रीय ATM ट्रांजैक्शन पर फीस 125 से बढ़ाकर 150 रुपये कर दी गई है.

Also Read : Return ka Raja : 2,000 रुपये की SIP से मिले 3 करोड़, ये फ्लेक्‍सी कैप फंड 30 साल से दे रहा 20% सालाना रिटर्न

इस बदलाव का आपके लिए क्या मायने?

अगर आपके पास SBI का प्रीमियम या को-ब्रांडेड कार्ड है, तो इस पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर अगस्त में बंद हो सकता है.

HDFC, ICICI और Kotak जैसे बैंकों ने भी अपने रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, चार्ज और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किए हैं. इसका सीधा असर आपके खर्च और बचत के तरीके पर पड़ेगा.

सभी कार्डधारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कार्ड के नियम और सुविधाएं फिर से ध्यान से पढ़ें, खासकर वे जो रिवॉर्ड्स, लेनदेन की लिमिट और फीस से जुड़े हों.

फिलहाल क्रेडिट कार्ड के नियम पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बदल रहे हैं. SBI कार्ड में अगस्त से जो बदलाव आ रहे हैं, वे संकेत देते हैं कि आगे चलकर नियम और भी सख्त या जटिल हो सकते हैं. अगर आप अपने कार्ड का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और बिना जरूरत के चार्ज से बचना चाहते हैं, तो इन नियमों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है.

Credit Card