scorecardresearch

FASTags KYC: अपना फास्टैग बंद होने से बचने के लिए क्या करें? आज ही है KYC अपडेट करने की अंतिम तारीख

How to update FASTags KYC: अगर आपके फास्टैग का KYC वेरिफिकेशन अधूरा है या अपडेटेड नहीं है, तो आज यानी 29 फरवरी को ऐसा जरूर कर लें, वरना NHAI के आदेश के तहत उसे डिएक्टिवेट किया जा सकता है.

How to update FASTags KYC: अगर आपके फास्टैग का KYC वेरिफिकेशन अधूरा है या अपडेटेड नहीं है, तो आज यानी 29 फरवरी को ऐसा जरूर कर लें, वरना NHAI के आदेश के तहत उसे डिएक्टिवेट किया जा सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
FASTag, KYC, NHAI, फास्टैग, केवाईसी, एनएचएआई, How to update FASTags KYC, कैसे अपडेट करें फास्टैग का केवाईसी, FASTag KYC Deadline, FASTag KYC last date, फास्टैग केवाईसी की डेडलाइन, फास्टैग केवाईसी की अंतिम तारीख

How to update FASTags KYC: अगर आपके फास्टैग का KYC वेरिफिकेशन अधूरा है या अपडेटेड नहीं है, तो यह काम पूरा करने का आज अंतिम मौका (File Photo : Indian Express)

FASTags KYC Update Last Date: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के निर्देश के तहत सभी वाहनों के फास्टैग (FASTag) का केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करने की डेडलाइन आज यानी 29 फरवरी को खत्म हो रही है. अगर आपकी गाड़ी के फास्टैग का केवाईसी (KYC - Know Your Customer) भी अधूरा है या अपडेटेड नहीं है, तो आज डेडलाइन खत्म होने से पहले यह काम जरूर पूरा कर लें. पहले यह डेडलाइन 31 जनवरी थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फास्टैग डिएक्टिवेट (deactivate) हो जाएगा और फिर आपको टोल बूथ पर दोगुना टोल देना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप ये सोचकर परेशान हैं कि फास्टैग का केवाईसी कैसे कंप्लीट या अपडेट करें, तो यहां दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े. 

FASTag KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार फास्टैग केवाईसी अपडेट के लिए वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC), पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण जैसे पासपोर्ट/मतदाता आईडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/नरेगा जॉब कार्ड और पासपोर्ट आकार के फोटो की जरूरत पड़ेगी. आपके पास इन दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी और फोटोकॉपी दोनों होनी चाहिए. 

ऑनलाइन चेक करें FASTag स्टेटस 

Advertisment
  • वेबसाइट - fastag.ihmcl.com पर जाएं

  • 'Login' पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और पासवर्ड विवरण दर्ज करें

  • इसके बाद एक OTP जनरेट होगा और टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेजा जाएगा.

  • यह ओटीपी सबमिट करके लॉगइन करें.

  • 'My Profile' टैब पर क्लिक करें और केवाईसी स्टेटस का विकल्प चुनें.

Also read : HP Congress Crisis: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त, स्पीकर ने दल-बदल कानून के तहत सुनाया फैसला 

अपना FASTag KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

  • fastag.ihmcl.com पर जाएं

  • 'My Profile' सेक्शन पर क्लिक करें और 'KYC' टैब खोलें.

  • अपनी पहचान और पते के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेजों सहित पूरी जानकारी दर्ज करें.

  • पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें

  • 'Confirm the Declaration' पर क्लिक करें और फिर 'Submit' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अधिकतम 7 कार्य दिवस (Working Day) में आपका KYC अपडेट हो जाएगा.

Also read : टाटा टियागो, एमजी कॉमेट जैसी इलेक्ट्रिक कारों को रेनॉल्ट क्विड देगी टक्कर, फीचर, रेंज समेत हर डिटेल

NHAI ने क्यों दिया है यह आदेश 

NHAI ने अधूरे केवाईसी वाले फास्टैग को डिएक्टिवेट करने का आदेश एक ही गाड़ी के लिए कई FASTags जारी किए जाने या KYC वेरिफिकेशन पूरा किए बिना FASTags जारी किए जाने की शिकायतें सामने आने के बाद किया है. कई मामलों में एक ही फास्टैग को कई वाहनों के लिए इस्तेमाल किए जाने की शिकायतें भी सामने आ चुकी हैं. इन शिकायतों को दूर करने के लिए ही अथॉरिटी ने फैसला किया है कि 29 फरवरी के बाद केवल वही FASTag एक्टिव रहेंगे, जिनका केवाईसी पूरा हो जाएगा. अगर डेडलाइन एक बार फिर आगे नहीं बढ़ी, तो बाकी सभी फास्टैग को डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. यानी आपके पास यह काम पूरा करने के लिए यह आखिरी मौका है. 

Fastag Nhai Kyc