/financial-express-hindi/media/media_files/sVcFfzAVXTtbeDXPEUov.jpg)
Fixed Deposit : एयरटेल थैंक्स ऐप प्लेटफॉर्म पर ग्राहक बिना नया बैंक खाता खोले 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. (Pixabay)
Airtel Finance FD Scheme : भारत की लीडिंग टेलिकॉम सर्विसेज प्रोवाइडर्स में शामिल भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी डिजिटल आर्म, एयरटेल फाइनेंस के तहत एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) मार्केटप्लेस शुरू करने की घोषणा की है. यह फिक्स्ड डिपॉजिट योजना 9.1 फीसदी सालाना तक की आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसके लिए बड़े NBFC और स्मॉल फाइनेंस बैंकों से हाथ मिलाया है.
एयरटेल के थैंक्स ऐप पर मिलेगी सुविधा
एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) पर ही एफडी की सुविधा मिलेगी. एयरटेल फाइनेंस के जरिए यूजर्स आसानी से एफडी कर सकेंगे और मैच्योरिटी पर पैसे निकाल सकेंगे. एयरटेल थैंक्स ऐप पर यूजर्स को एफडी के अलग-अलग विकल्प उपलब्ध होंगे, जिसके जरिए यूजर्स फिक्स्ड इनकम का विकल्प चुनकर अपना रिटर्न और फिक्स्ड इनकम सुनिश्चित कर सकते हैं. यह योजना इसके पोर्टफोलियो में शामिल पर्सनल लोन, एयरटेल एक्सिस बैंक कोब्रांड क्रेडिट कार्ड, एयरटेल बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड, क्रेडिट कार्ड मार्केटप्लेस और गोल्ड लोन की पेशकश को और मजबूत करती है.
सालाना 9.1% तक मिलेगा ब्याज
भारती एयरटेल ने कहा कि कंपनी ने अपनी डिजिटल यूनिट एयरटेल फाइनेंस के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट ‘मार्केटप्लेस’ शुरू किया है, जिस पर 9.1 फीसदी सालाना तक का ब्याज मिलेगा. एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई स्मॉल फाइनेंस बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के जरिये फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश की है. जिससे ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिल सके.
आसान है FD करने की प्रक्रिया
एयरटेल थैंक्स ऐप प्लेटफॉर्म पर ग्राहक बिना नया बैंक खाता खोले सीधे 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के साथ जुड़कर अपना फंड मैनेज कर सकते हैं.
यह तीन आसान स्टेप के साथ पूरी तरह से एक डिजिटल प्रक्रिया है:
1. सभी विकल्पों की तुलना करके एफडी का चयन करें.
2. संबंधित डिटेल दर्ज करें और केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करें.
3. मौजूदा बैंक खाते के जरिए पेमेंट करें.
एयरटेल फाइनेंस के मुख्य व्यापार अधिकारी अंशुल खेत्रपाल ने कहा कि हम लगातार ऐसे उत्पाद पेश करने के लिए इनोवेशन कर रहे हैं जो कस्टमर पर केंद्रित हों. इस प्रयास में आज हमें अपनी एफडी योजना की घोषणा की है. यह सर्विस वर्तमान में केवल एंड्रॉयड उपकरणों पर ही उपलब्ध है. इसे जल्द ही आईओएस उपकरणों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
5 लाख तक जमा पूरी तरह सेफ
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट का डीआईसीजीसी - डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (आरबीआई की 100% सहायक कंपनी) द्वारा प्रति बैंक प्रति पैन संख्या 5 लाख रुपये तक का बीमा किया जाता है. इससे ग्राहकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक जमा योजनाओं में भरोसे के साथ निवेश करने में मदद मिलेगी.
7 दिन बाद कर सकते हैं निकासी
एयरटेल फाइनेंस 7 दिनों के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट से किसी भी समय निकासी विकल्प भी दे रहा है, जो लॉक इन समय और लिक्विडिटी के बारे में ग्राहकों की सभी चिंताओं को दूर कर देगा.