/financial-express-hindi/media/media_files/6BakIuYNbaUD6wo1Ny71.jpg)
गुजरात सरकार ने घटना की जांच अपर पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी है.. (Photo: Indian Express)
Gujarat Rajkot game zone fire: गुजरात के राजकोट जिले में एक गेम जोन में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. इस घटना में अबतक चार बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों के मरने की खबर है. जान गवाने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. पुलिस ने बताया कि ‘गेम जोन’ के मालिक, मैनेजर सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. मामले की जांच के लिए गुजरात सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री ने राजकोट की घटना पर दुख जाहिर की है. इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घटना में प्रभावित हुए लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया.
अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग एक्टिविटीज के लिए निर्मित फाइबर के एक ढांचे में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी माल परिसर स्थित गेम जोन में राहत व बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि भीषण आग के कारण ढांचा ध्वस्त हो गया. असिस्टेंट पुलिस कमीश्नर (एसीपी) राधिका भराई ने कहा कि आग की घटना में 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. शव पूरी तरह से जल गए हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल है. एसीपी विनायक पटेल ने कहा कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल हैं. जिले के अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाना-मावा रोड स्थित गेम जोन में यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चों सहित कई लोग खेल रहे थे. राजकोट के जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने बताया, ‘‘गेम जोन में आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को शाम करीब 4:30 बजे मिली. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाया जा रहा है. हालांकि, भीषण आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है.
समाचार एजेंसी एएनआई को पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि अधिक से अधिक शवों को निकालने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि अबतक करीब 20 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी नामक शख्स बताया गया है. पुलिस कमिश्नर ने घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने की बात कही. वहीं राजकोट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (क्राइम) पार्थराज गोहिल ने कहा कि उन्होंने गेमिंग जोन से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लिया है फिलहाल घायलों को राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है.
राजकोट जिला कलेक्टर ने कहा कि पीड़ितों में अधिकतर बच्चे हैं. शेड का एक हिस्सा ढह गया है. फायर फाइटर्स ने करीब 25 मिनट पहले आग पर काबू पाया. लेकिन मलबे से अभी भी धुंआ निकल रहा है और हमें आशंका है कि इसके नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं. राजकोट के जिला कलेक्टर प्रभाव जोशी ने शनिवार को द इंडियन एक्सप्रेस से यह कहा है.
Also read : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स पर मिल रहा बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न, फुल डिटेल
गुजरात के सीएम ने किया मुआवजे का एलान
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा है कि राजकोट में आग की त्रासदी दिल दहला देने वाली है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी.
SIT करेगी मामले की जांच: भूपेन्द्र पटेल
ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सीएम ने कहा कि मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है और उसे पूरी घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. सरकार ने घटना की जांच अपर पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी है.
રાજકોટમાં આગની દુર્ઘટના હૃદય કંપાવનારી છે. આ ઘટનામાં જીવ ગુમાવનાર વ્યક્તિઓ અને તેમના પરિવારજનો પ્રત્યે આત્મીય સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. ઈજાગ્રસ્તો સત્વરે સાજા થાય તેવી ઈશ્વરને પ્રાર્થના કરું છું.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
રાજ્ય સરકાર મૃતકોના પરિવારજનોને રૂપિયા ૪ લાખ અને ઈજાગ્રસ્તોને રૂપિયા ૫૦ હજારની સહાય…
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए बताया कि राजकोट जिला प्रशासन को गेमजोन में तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया गया है. एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि राजकोट स्थित टीआरपी गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया है.
રાજકોટમાં ગેમ ઝોનમાં સર્જાયેલી આગની દુર્ઘટનામાં તત્કાલ બચાવ અને રાહત કામગીરી માટે મહાનગરપાલિકા અને વહીવટી તંત્રને સૂચનાઓ આપી છે. ઇજાગ્રસ્ત લોકોને તાત્કાલિક સારવાર મળે તે માટેની વ્યવસ્થાઓને અગ્રતા આપવા પણ સૂચના આપી છે.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
राजकोट की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट की घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि इस समय हम घटना से प्रभावित लोगों की सटीक संख्या बताने में असमर्थ हैं. हमारी टीमें घटनास्थल से शव बरामद करने का काम कर रही हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. एक अन्य फायर ऑफिसर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लापता लोगों का सटीक संख्या बता पाना अभी संभव नहीं है. हमें आग बुझाने के अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अस्थायी ढांचा ढह गया है और तेज हवा चल रही है.