scorecardresearch

Safe Car: होली पर अपनी कार का रंग-गुलाल से ऐसे करें बचाव, फिर भी लग ही जाएं कलर तो अगले दिन कैसे करें साफ-सफाई?

Tips To Safe Car in Holi : रंग-गुलाल का त्योहार होली अगले हफ्ते है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. होली के पहले और बाद दोनों ही स्थितियों में वाहनों (कार) को रंगों से सुरक्षित करने के तरीकें यहां सुझाए गए हैं.

Tips To Safe Car in Holi : रंग-गुलाल का त्योहार होली अगले हफ्ते है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. होली के पहले और बाद दोनों ही स्थितियों में वाहनों (कार) को रंगों से सुरक्षित करने के तरीकें यहां सुझाए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
car safe

Safe Car During Holi: दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग-गुलाल लोग खेलते हैं.

Tips on Protecting Your Car During Hoii's Colours:पूरे साल देश में फेस्टिवल की धूम रहती है. अगले हफ्ते उन्हीं फेस्टिवल्स में से एक होली पड़ रहा है. रंग और गुलाल का यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास में पड़ने वाला पड़ता है. इस त्योहार के रंग में लोग अपनी नौकरी, उम्र और लिंग की परवाह किए बगैर रंगने और होली मनाने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग-गुलाल लोग खेलते हैं. इस दौरान लोग मस्ती से झूम उठते हैं और वे काफी अच्छा भी महसूस करते हैं. 

खास मौके पर सब अच्छा ही होता है लेकिन फेस्टिवल सीजन में उन लोगों से कार को कैसे सुरक्षित रखा जाए, जो एक झटके में कार की चमक को फीका कर सकते हैं. उनसे छुटाकारा पाने के लिए यहां तरीके बताए गए हैं. इन तरीकों में होली के पहले और बाद दोनों ही स्थितियों में अपनी कारों को सुरक्षित करने के तरीकें सुझाए गए हैं.

Also Read : ‘मोदी का परिवार’ से ‘मोदी की गारंटी’ तक, ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर छाया इलेक्‍शन का बुखार, चुनावी प्रोडक्‍ट की धूम

इन तरीकों से कारों की रंगत रहेगी बरकरार

होली के सीजन में अपनी कार को सुरक्षित रखने और उसके ओरिजनल कलर को बरकरार बनाए रखने के लिए यहां तरीकें दिए गए हैं.

कार कवर का इस्तेमाल करें

Advertisment
होली के दौरान अपनी कार को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है उसे कवर कर दें. ज्यादातर कार बनाने वाली कंपनियां अपने वाहनों के लिए कवर उपलब्ध कराते हैं. इसलिए जब भी जरूरत पड़े बूट में देखें. अगर उसमें नहीं है तो कार कवर अक्सर कार एक्सेसरी स्टोर और डीलर्स के पास उपलब्ध होते हैं. जितनी जल्दी हो सके कार कवर को खरीद लें और अपनी कार को सुरक्षित बचाए रखने के लिए कवर कर दें.

कार का विंडो बंद रखें

कार के बाहरी हिस्से को साफ करने के कई तरीके हैं, लेकिन इंटीरियर की सफाई करना मुश्किल होता है. इंटीरियर को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कार की खिड़कियों को बंद करके रखें. बैठने और सहारे की सहूलियत के लिए कार की सीट पर चढ़ाए गए कवर खासकर फैब्रिक यानी कपड़े के बने होते हैं. उन फैब्रिक पर दाग आसानी से लग सकते हैं. होली के दौरान हल्का कलर भी कार के इंटीरियर में निशान दे सकते हैं ऐसे में इसे सुरक्षित करने के लिए कार के शीशें बंद रखें.
Holi Celebration