/financial-express-hindi/media/media_files/6uomdKntnyqwIIiNvdEx.jpg)
Safe Car During Holi: दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग-गुलाल लोग खेलते हैं.
Tips on Protecting Your Car During Hoii's Colours:पूरे साल देश में फेस्टिवल की धूम रहती है. अगले हफ्ते उन्हीं फेस्टिवल्स में से एक होली पड़ रहा है. रंग और गुलाल का यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास में पड़ने वाला पड़ता है. इस त्योहार के रंग में लोग अपनी नौकरी, उम्र और लिंग की परवाह किए बगैर रंगने और होली मनाने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग-गुलाल लोग खेलते हैं. इस दौरान लोग मस्ती से झूम उठते हैं और वे काफी अच्छा भी महसूस करते हैं.
खास मौके पर सब अच्छा ही होता है लेकिन फेस्टिवल सीजन में उन लोगों से कार को कैसे सुरक्षित रखा जाए, जो एक झटके में कार की चमक को फीका कर सकते हैं. उनसे छुटाकारा पाने के लिए यहां तरीके बताए गए हैं. इन तरीकों में होली के पहले और बाद दोनों ही स्थितियों में अपनी कारों को सुरक्षित करने के तरीकें सुझाए गए हैं.
इन तरीकों से कारों की रंगत रहेगी बरकरार
कार कवर का इस्तेमाल करें
कार का विंडो बंद रखें
कार में तौलिया रखें
अगर आप होली खेलने के बाद घर वापस आ रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप कार में बैठने से पहले जितना हो सके खुद को साफ कर लें. कार में तौलिये रखें क्योंकि वह आपको साफ-सफाई में मददगार साबित हो सकते हैं, या फिर सुरक्षा के लिहाज से सीट पर बैठने से पहले तौलिया काम भी आ सकता है.
कार पर वैक्स या टेफ्लॉन कोटिंग करा दें
कार के सतह पर वैक्स या टेफ्लॉन की कोटिंग एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करती है और इसके होने से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. वैक्स की कोटिंग घर पर ही की जा सकती है. वाहन मालिक अपने मनमर्जी से जब चाहे इसे कर सकता है. ऐसा करके वाहन मालिक अपने कार के सतही कलर पर पानी या दूसरे हानिकारक कणों से काफी हद तक बता पाता है. ऐसे में गलती से रंग चिपक भी जाए तो एक अच्छी तरह से धुलाई करने पर बाहरी रंग को आसानी से साफ किया जा सकता है.
Also Read : Kohli vs Dhoni: हाइवोल्टेज मैच के साथ IPL 2024 का आगाज, किसका पलड़ा रहा है भारी
कार को घर पर ही छोड़ दें
होली के त्योहार के दौरान अपनी कार को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी कार को कवर करके घर पर हीं छोड़ दें. यह कार सुरक्षित सबसे सरल और आसान तरीका है, क्योंकि कई मनचले केवल मनोरंजन के लिए रंग के त्योहार के मौके पर परमानेंट कलर का इस्तेमाल करते हैं. इसका रंग छोड़ सकता है, नहीं छोड़ने की स्थिति में कार के कलर को नुकसान भी पहुंच सकता है, ऐसे में संभव हो तो कार को घर पर ही छोड़ दें.
रंग लग ही जाए तो बाद में ऐसे करें साफ-सफाई
कार पर होली का रंग लग हीं जाए तो नाराज और परेशान मत होएइ. मस्ती से होली मनाइए क्योंकि यहां हम रंग साफ करने के तरीके यहां बता रहे हैं.
रंग लगी कार साफ करने के लिए ऐसा कभी न करें होली के रंग को छुड़ाने के लिए डिटर्जेंट या कपड़ा धोने वाला साबुन का इस्तेमाल करने लग जाएं बल्कि सबसे पहले कार शैंपू या घर में इस्तेमाल वाले शैंपू से ही धुलें. डिटर्जेंट और साबुन काफी तेज होते हैं और इससे कार की चमक फीका पड़ने और कार पेंट के ऊपर की चिकनी कोटिंग के हटने का डर रहता है.
कार की सफाई करते समय केवल सूती कपड़े का इस्तेमाल करें. होली के रंग को कार पर से छुड़ाने के लिए कभी भी कपड़ा धोने वाले ब्रश का इस्तेमाल न करें.
अगर कार का रंग एक बार की धुलाई (वाश) के लिए नहीं जाता है, तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. होली के त्योहार के बाद दो से तीन बार की धुलाई के बाद कार अपने आप साफ हो जाएगी.
कार के सतह से होली के रंग का धब्बा हट जाने और गाड़ी का सतह सूख जाने के बाद उस पर वैक्स की कोटिंग करें. ऐसा करने से मौजूदा साल की तेज धूप कार के पेंट को उड़ने से या हल्का होने से बचाने में मदद मिलेगी.