/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/mXIQfcLsxHtkUbDfKmMb.jpg)
अपनों को ये मैसेज और कोट्स भेजकर होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. (Image : IE File)
Happy Holi 2025 Wishes and Messages: आज की शाम देशभर में होलिका दहन की धूम देखने को मिलेगी. जैसा कि हम सब जानते हैं होली उत्सव दो की होती है. होलिका दहन के बाद अगले दि होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार ये खास पर्व 14 मार्च को पड़ रहा है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंगते हैं, गुलाल और पानी के साथ खुशियों का आनंद लेते हैं और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताते हैं.
अगर आप होली पर अपनों से दूर हैं तो इंटरनेट के जरिए उनसे जुड़ सकते हैं और मैसेज, एसएमएस, कोट्स, स्टेटस, फेसबुक और व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. आप होली की शायरी, मैसेज और फोटोज भी साझा कर सकते हैं और अपने करीबियों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.
होली पर ये मैसेज भेज अपनों को दें बधाई
भगवान करे हर साल चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बनकर आए.
Happy Holi 2025
फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले-हरे-लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली.
Happy Holi 2025
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.