scorecardresearch

Happy Holi 2025: रंग-गुलाल के त्योहार को बनाएं खास, इन मैसेज और कोट्स को WhatsApp, Instagram और Facebook पर शेयर करके अपनों को कहें हैप्पी होली

Happy Holi 2025 Best Wishes and Quotes: होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Holi 2025 Best Wishes and Quotes: होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy Holi 2025 Wishes, Quotes, Gifs and Status

अपनों को ये मैसेज और कोट्स भेजकर होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. (Image : IE File)

Happy Holi 2025 Wishes and Messages: आज की शाम देशभर में होलिका दहन की धूम देखने को मिलेगी. जैसा कि हम सब जानते हैं होली उत्सव दो की होती है. होलिका दहन के बाद अगले दि होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार ये खास पर्व 14 मार्च को पड़ रहा है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंगते हैं, गुलाल और पानी के साथ खुशियों का आनंद लेते हैं और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताते हैं.

अगर आप होली पर अपनों से दूर हैं तो इंटरनेट के जरिए उनसे जुड़ सकते हैं और मैसेज, एसएमएस, कोट्स, स्टेटस, फेसबुक और व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. आप होली की शायरी, मैसेज और फोटोज भी साझा कर सकते हैं और अपने करीबियों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisment

Also read : Happy Holika Dahan 2025: होलिका दहन पर अपनों को दें शुभकामनाएं, WhatsApp, Instagram और Facebook पर शेयर करें ये संदेश और तस्वीरें

होली पर ये मैसेज भेज अपनों को दें बधाई

Holi-4-

भगवान करे हर साल चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बनकर आए.

Happy Holi 2025

Holi-1-1

फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले-हरे-लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

Also read : HoIi 2025: 13 या 14, कब है होली, रंग-गुलाल के त्योहार से पहले मनाई जाने वाली होलिका दहन के लिए मुहुर्त, विधि समेत हर डिटेल

Holi-3-1

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली.

Happy Holi 2025

Holi-2-1

होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Holi Holi Celebration