/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/cgry6QFtue7G42c9uBQE.jpg)
Holika Dahan 2025 : दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में होलिका दहन की तैयारी करती महिलाएं. (Photo : PTI)
Happy Holika Dahan 2025 : होलिका दहन 2025 का पर्व 13 मार्च को मनाया जाएगा, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर लोग पवित्र अग्नि जलाकर अपनी सभी नकारात्मकताओं को दूर करने की कामना करते हैं. यह त्योहार परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों को बांटने का बेहतरीन मौका होता है. हम आपके लिए खास शुभकामनाएं, संदेश, और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं या WhatsApp, Instagram और Facebook पर शेयर कर सकते हैं.
होलिका दहन का महत्व
होलिका दहन को 'छोटी होली' भी कहा जाता है, जो रंगों की होली से एक दिन पहले मनाई जाती है. यह पर्व हमें यह सिखाता है कि अंततः सच्चाई और अच्छाई की जीत होती है. होलिका दहन की अग्नि में हम अपनी सभी बुरी आदतों, नकारात्मक सोच और बुरे विचारों को जलाकर एक नई सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं.
अपनों को भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं (10 Holika Dahan Wishes)
1. होलिका की अग्नि आपकी सभी परेशानियों को जला दे और आपका जीवन खुशियों से भर जाए. हैप्पी होलिका दहन 2025!
2. इस पावन अवसर पर आपके जीवन से सभी नकारात्मकता दूर हो और सुख-समृद्धि का आगमन हो. शुभ होलिका दहन!
3. होलिका की पवित्र अग्नि आपके दुखों को जलाकर नई खुशियों का संचार करे.
4. यह पर्व आपके जीवन में शांति, समृद्धि और आनंद लेकर आए.
5. जैसे होलिका का अहंकार नष्ट हुआ, वैसे ही आपके जीवन की सभी मुश्किलें समाप्त हो जाएं.
6. इस त्योहार के साथ नए उत्साह और ऊर्जा से भरे जीवन की शुरुआत करें.
7. होलिका दहन की पवित्र अग्नि आपके जीवन को उजाले से भर दे.
8. इस पर्व पर अपने डर को जलाकर उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं.
9. होलिका दहन आपके जीवन में सत्य और अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेकर आए.
10. होलिका दहन की गरमाहट आपके जीवन को खुशियों से भर दे.
होलिका दहन पर शेयर करें ये शानदार संदेश (10 Holika Dahan Greetings)
1. होलिका दहन का संदेश है कि अच्छाई की हमेशा जीत होती है.
2. यह पर्व सभी नकारात्मकता को जलाकर हमें एक नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है.
3. होलिका दहन का पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहिए.
4. जैसे होलिका की अग्नि हमें बुरी शक्तियों से मुक्त करती है, वैसे ही हमें भी अपने जीवन की नकारात्मक बातों को त्यागना चाहिए.
5. होलिका दहन खुद को बेहतर बनाने और जीवन में नई ऊर्जा लाने का पर्व है.
6. होली का पर्व प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर है.
7. होलिका दहन को हम सभी एक नई शुरुआत के रूप में मनाएं और अपने जीवन को सकारात्मकता से भरें.
8. इस होलिका दहन पर आइए, अपने अंदर की बुरी भावनाओं को जलाएं और खुशी से भरा जीवन जिएं.
9. होलिका दहन का त्योहार हमें सिखाता है कि हर कठिनाई को धैर्य और साहस से पार किया जा सकता है.
10. होलिका दहन हमें बुराई के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है.
होलिका दहन पर प्रेरणादायक कोट्स (10 Inspiring Quotes on Holika Dahan)
1. “होलिका दहन की अग्नि हमें सिखाती है कि अच्छाई की हमेशा जीत होती है.”
2. “सच्चाई और भलाई का दीप जलाकर, अपने जीवन को रोशन करें.”
3. “हर मुश्किल के बाद रोशनी होती है, जैसे होलिका दहन के बाद रंगों की होली.”
4. “अपने अंदर की नकारात्मकता को होलिका की आग में भस्म कर दें.”
5. “होलिका दहन का संदेश है कि अंधकार चाहे कितना भी घना हो, प्रकाश हमेशा जीतता है.”
6. “असत्य और अहंकार को जलाकर सच्चाई और विनम्रता को अपनाएं.”
7. “होलिका दहन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि अच्छाई की जीत का संदेश है.”
8. “आइए, इस होलिका दहन पर अपने जीवन में सकारात्मकता और सच्चाई को अपनाएं.”
9. “सत्य की राह पर चलें और जीवन को खुशियों से भरें.”
10. “होलिका दहन का पर्व हमें सिखाता है कि जीवन में हमेशा अच्छाई और सच्चाई को चुनें.”
सोशल मीडिया के लिए होलिका दहन शुभकामनाएं
"बुराई को खत्म करके, खुशियों के रंग बिखेरो! #HappyHolikaDahan2025"
"होलिका की ज्वाला में जल जाएं दुख और चिंताएं! #FestivalOfHappiness"
"होलिका दहन का ये पावन पर्व आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आए! #HolikaDahan2025"
होलिका दहन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह अच्छाई की जीत का संदेश देता है. इस अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजना न भूलें. WhatsApp, Instagram और Facebook पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन शुभकामनाओं और संदेशों को शेयर करें और इस त्योहार को और भी खास बनाएं.