scorecardresearch

Happy Holi 2025: खास तरीके से मनाए होली, अपनों को ये शानदार मैसेज और इमेज भेजकर दें त्योहार की बधाई

Happy Holi Wishes : इस होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Holi Wishes : इस होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy Holi 2025 Wishes, Quotes, Gifs and Status

Holi 2025 Wishes: इस साल 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंग-गुलाल का त्योहार होली मनाई जाएगी. (IE File)

Happy Holi 2025 Wishes and Messages:सबसे मजेदार और रंगीन हिंदू त्योहारों में से एक होली बस आने ही वाली है. साल में एक बार पड़ने वाले इस खास त्योहार का कई लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. होली को रंग-गुलाल का त्योहार भी कहा जाता है, होली सबसे रंगीन और खुशियों से भरा त्योहार है जिसे भारत और दुनिया भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

होली वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है और यह लोगों को बुराई पर अच्छाई की जीत की याद भी दिलाता है. होली त्योहार को लेकर लोगों के बीच कई कहावतें प्रचलित हैं. उन्हीं में से एक भगवान कृष्ण और भक्त प्रह्लाद के बीच आपसी प्रेम का जिक्र मिलता है. कहावत है कि राजा हिरण्यकश्यप, जो खुद को अजेय मानता था, वह चाहता था कि लोग सभी देवताओं के बजाय उसकी पूजा करें लेकिन उसका अपना पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था, जो अपने पिता की इच्छा के खिलाफ के विरुद्ध जाकर भगवान विष्णु की पूजा की. इससे राजा हिरण्यकश्यप क्रोधित हुआ और उसने अपने बेटे को मारने के लिए अपनी बहन होलिका के साथ साजिश रची. लेकिन, भगवान विष्णु ने समय रहते अपने भक्त प्रह्लाद को बचा लिया और होलिका जलकर राख हो गई. इस कहावत से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख मिलती है.

Advertisment

Also read : Holi 2025 Date: इस दिन मनाई जाएगी होली, खुशियों के त्योहार पर जमकर उड़ेंगे रंग-गुलाल

होली से पहले की रात को होलिका दहन की रस्म है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह त्योहार हमें सिखाता है कि सच्चाई और न्याय हमेशा जीतते हैं. होली के दिन लोग एकत्रित होते हैं और एक दूसरे पर रंग-गुलाल लगाते हैं. होली रंगों, संगीत, नृत्य और गुझिया, चकरी, मालपुआ और ठंडाई जैसे स्वादिष्ट भोजन के साथ जश्न मनाने का पल है. इस साल कैलेंडर ईयर के मुताबिक 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंग-गुलाल का त्योहार होली मनाई जाएगी.

इस होली पर अपनों को शुभकामनाएं देने में आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ मैसेज और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.

होली पर ये मैसेज भेज अपनों को दें बधाई

Holi-4-

भगवान करे हर साल चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बनकर आए.

Happy Holi 2025

Holi-1-1

फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले-हरे-लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

Also read : HoIi 2025: 13 या 14, कब है होली, रंग-गुलाल के त्योहार से पहले मनाई जाने वाली होलिका दहन के लिए मुहुर्त, विधि समेत हर डिटेल

Holi-3-1

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली.

Happy Holi 2025

Holi-2-1

होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Holi Holi Celebration