scorecardresearch

Holi 2025 Date: इस दिन मनाई जाएगी होली, खुशियों के त्योहार पर जमकर उड़ेंगे रंग-गुलाल

Holi 2025 Date in India: भारत के ज्यादातर हिस्सों में होली दो दिनों तक मनाई जाती है. पहले दिन लोग होलिका दहन और दूसरे दिन धुलेंडी यानी रंग-गुलाल की होली खेलते हैं.

Holi 2025 Date in India: भारत के ज्यादातर हिस्सों में होली दो दिनों तक मनाई जाती है. पहले दिन लोग होलिका दहन और दूसरे दिन धुलेंडी यानी रंग-गुलाल की होली खेलते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
holi 2025, Holi Festival, Holi celebration, Holi utsav, holi parv, kab hai holi, holi kab hai, होली कब है, कब है होली, होली उत्सव, होली सही तारीख, होली पर्व, होली त्योहार, होलिका दहन सही तारीख, होलिका दहन मुहुर्त, होलिका दहन शुभ मुहुर्त होलिका दहन विधि

Holi 2025 Photograph: (Pexels)

Holi 2025 Date in India: रंग-गुलाल का त्योहार होली सबसे मजेदार और रंगीन हिंदू त्योहारों में से एक है. साल भर में एक बार पड़ना वाला ये त्योहर बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. भारत के ज्यादातर हिस्सों में होली दो दिनों तक मनाई जाती है.

होली इतने दिन का है त्योहार

होली के पहले दिन को होलिका दहन (Holika Dahan), जलावाली होली (Jalawali Holi) या छोटी होली (Chhoti Holi) के रूप में जाना जाता है. इस दिन लोग होलिका (Holika) की पूजा करते हैं और उसे आग में जला देते हैं. होली के दूसरे दिन, जिसे रंगवाली होली (Rangwali Holi) या धुलंडी (Dhulandi) के रूप में जाना जाता है, सूखे गुलाल और पानी के रंगों का उत्सव होता है और इसे मुख्य दिन माना जाता है.

Advertisment

Also read : HoIi 2025: 13 या 14, कब है होली, रंग-गुलाल के त्योहार से पहले मनाई जाने वाली होलिका दहन के लिए मुहुर्त, विधि समेत हर डिटेल

होली भगवान कृष्ण (Lord Krishna) और राधा (Radha) के बीच दिव्य प्रेम का प्रतीक है, कुछ लोग इसे हिरण्यकश्यप (Hiranyakashyap) द्वारा अपनी बेटी होलिका के माध्यम से अपने बेटे प्रह्लाद (Prahlad) को मारने के प्रयास से जोड़ते हैं. हालांकि, प्रह्लाद बच गया, और होलिका जल गई, जो भक्ति और धार्मिकता का प्रतीक है.

सर्दियों के अंत का प्रतीक है होली

होली वसंत ऋतु के आगमन और सर्दियों के अंत का भी प्रतीक है, जो इसे फसल के तैयार होने और उसकी कटाई का त्योहार (harvest festival) बनाता है. इसका उत्सव हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन शाम को शुरू होता है, जो आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) के अनुसार मार्च महीने के मध्य में होता है.

Also read : UPI, RuPay डेबिट कार्ड पर फिर से लग सकता है मर्चेंट चार्ज, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

इस दिन मनाई जाएगी होली

द्रिक पंचांग (Drik Panchang) के मुताबिक होलिका दहन (Holika Dahan) इस साल 13 मार्च गुरुवार शाम मनाया जाएगा. अगले दिन यानी 14 मार्च 2025 को शुक्रवार रंग-गुलाल का त्योहार होली मनाया जाएगा. इस दिन मित्र और परिवारजन त्योहार के उल्लासपूर्ण माहौल का आनंद लेने के लिए एकत्रित होते हैं और रंगों, मिठाइयों और शानदार व्यंजनों के साथ त्योहार का जश्न मनाते हैं.

Holi Holi Celebration