/financial-express-hindi/media/media_files/Afk9otfIt72IjZVdRbqV.jpg)
Hemant Soren resigns: हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री (Photo : Indian Express)
Hemant Soren resigns: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में घिरे हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे.इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने कहा है कि हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रमुख हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला बुधवार की रात किया. उससे पहले ईडी ने 6 घंटे से ज्यादा समय तक उनसे पूछताछ की. बताया जा रहा है कि यह पूछताछ जमीन के एक टुकड़े की मिल्कियत के बारे में हुई. झारखंड (Jharkhand) नए मुख्यमंत्री बनाए जा रहे चंपई सोरेन राज्य की मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री हैं और हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं.
हेमंत सोरेन ने जिस वक्त राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया, वे ईडी की कस्टडी में ही थे. उनके इस्तीफे की जानकारी देते हुए झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उनकी जगह चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया है....सभी विधायक हमारे साथ हैं." झारखंड की गठबंधन सरकार में कांग्रेस भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ है.
शाम से लग रही थीं इस्तीफे की अटकलें
हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने की अटकलें बुधवार की शाम 5.30 बजे से ही लग रही थीं, जब दो मिनी बसें मुख्यमंत्री आवास के भीतर जाती नजर आईं. आधे घंटे बाद ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी एल ख्यानगेत और डीजीपी अजय कुमार सिंह भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए. इस इस्तीफे के साथ ही हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी से शुरू हुए घटनाक्रम में एक नया मोड़ आ गया है. हेमंत सोरेन ने इस मामले में ईडी पर उनकी इमेज खराब करने के लिए गलत नीयत से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए झारखंड पुलिस के पास एक एफआईआर भी दर्ज कराई थी. एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज की गई इस एफआईआर में ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है.
BMW कार का मालिक मैं नहीं, मेरे पास कोई गैरकानूनी कैश नहीं : सोरेन
अपनी शिकायत में हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि ईडी ने उनके दिल्ली के आवास पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई उन्हें परेशान करने और उनके व उनके पूरे समुदाय को बदनाम करने के इरादे से की है. सोरेन ने अपनी शिकायत में लिखा कि ईडी के अधिकारियों ने सर्च से पहले इसकी जानकारी मीडिया को दी, ताकि इसका तमाशा बनाया जा सके और उन्हें आम जनता की नजर में अपमानित किया जा सके. उन्होंने शिकायत में अपने दिल्ली आवास से बीएमडब्लू कार और कैश बरामद होने के ईडी के दावों का जवाब देते हुए कहा, "मैं BMW कार का मालिक नहीं हूं...और न ही मेरे पास कोई गैरकानूनी कैश है." सोरेने ने कहा कि यह सारी चीजें "जानबूझकर मुझे सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने" के इरादे से की गई हैं.