scorecardresearch

Black Friday Sale: रिलायंस डिजिटल पर ब्लैक फ्राइडे सेल, आईफोन, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट TV पर 26 हजार तक बचाने का मौका

Reliance Digital Sale: रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल आज से शुरू हो गई है. इस सेल में आप स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, घरेलू उपकरणों और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

Reliance Digital Sale: रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल आज से शुरू हो गई है. इस सेल में आप स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, घरेलू उपकरणों और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Reliance Digital sale

आज से शुरू हुई रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल में ग्राहकों के पास 2 दिसंबर 2024 तक पैसे बचाने का मौका है. (Image: Reliance Digital)

Reliance Digital Black Friday Sale: रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल आज से शुरू हो गई है. इस सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट TV, रेफ्रिजरेटर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स पर पैसे बचाने का मौका है. सेल के दौरान विभिन्न कैटेगरी के समानों पर मिल रहे डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) और मायजियो स्टोर्स (MyJio stores) पर और आधिकारिक वेबसाइट reliancedigital.in पर उपलब्ध हैं. ब्लैक फ्राइडे सेल 2 दिसंबर 2024 तक चलेगी.

चुनिंदा कार्ड पर 10 हजार तक की छूट

रिलायंस डिजिटल के इस एन्युअल सेल में चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिन ग्राहकों के पास ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और OneCard के डेबिट-क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं वे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, रिलायंस डिजिटल ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान जो लोग लंबे समय तक चलने वाले सामान जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए लोन विकल्प चुनते हैं और इसके लिए बजाज फिनसर्व और IDFC फर्स्ट बैंक जैसे फाइनेंस पार्टनर की मदद लेने पर 22,500 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं.

Advertisment

Also read : Jeevan Pramaan Patra: जीवन प्रमाण पत्र की 30 नवंबर की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही देर बाकी, ऑनलाइन कैसे पूरा करें ये जरूरी काम?

सेल में सिर्फ 70900 रुपये में मिलेगा iPhone 16

रिलायंस डिजिटल के ब्लैक फ्राइडे सेल में कम कीमत पर ऐपल प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. हाल में लॉन्च ऐपल iPhone 16 को सेल के दौरान सिर्फ 70,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा iPads को सिर्फ 1,371 रुपये के मंथली किश्त विकल्प के साथ खरीद सकते हैं. रिलायंस डिजिटल से ऐपल वॉच खरीद सकते हैं. वॉच के इस्तेमाल पर प्वॉइंट मिलेंगे. जब आप पर्याप्त प्वॉइंट कलेक्ट कर लेंगे, तो उन प्वॉइंट्स को रिडीम करके यानी भुनाकर ऐपल वॉच की कीमत के बराबर पैसे बचा सकते हैं. ऐसे में आप ऐपल वॉच फ्री में पा सकते हैं.

वाशिंग मशीन पर 12000 रुपये की छूट

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन पर 12,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जिससे ग्राहक अपनी लॉन्ड्री के काम को आसान बना सकते हैं. फिलिप्स एयर फ्रायर, जिसकी कीमत 8,995 रुपये है, अब सिर्फ 1,499 रुपये में उपलब्ध है. BPL एसी (BPL 1.5 Ton 3 Star AC) सिर्फ 29,990 में उपलब्ध है. स्मार्ट इन्वर्टर एसी पर भी शानदार ऑफर हैं.

Also read : Losing IPO : इस साल डेब्‍यू करने वाले 32% स्‍टॉक आ गए लाल निशान में, बाजार की गिरावट ने बिगाड़ा आईपीओ बाजार का रिटर्न

रेफ्रिजरेटर पर 25000 रुपये की छूट

सेल में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर (Side-by-side refrigerator) 25,000 रुपये तक इनस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा सेल में फिलिप्स एयर फ्रायर (Philips Air Fryer) को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसकी ओरिजिनल कीमत 8,995 रुपये है.

स्मार्ट टीवी पर 26000 रुपये की छूट

परफार्मेंस में शानदार गेमिंग लैपटॉप सेल में सिर्फ 46,990 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं. OLED स्मार्ट टीवी पर 26,000 रुपये तक इनस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. सेल के दौरान शॉपिंग करने पर आपको 36,990 रुपये का मुफ्त टीवी या 18,990 रुपये का JBL साउंडबार भी मिल सकता है.

Also read : NFO News : कोटक म्यूचुअल फंड के दो नए इंडेक्स फंड लॉन्च, इन एनएफओ में क्या है खास, क्या आपके लिए सही है ये ऑप्शन?

ये सामान भी सस्ते में खरीदने का मौका

सेल में 8,990 रुपये वाला Sony C510 वायरलेस ईयरबड्स (Sony C510 Truly Wireless Ear Buds) सिर्फ 3,990 रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग साउंडबार (Samsung 3.1 channel B650D sound bar) 50 फीसदी छूट पर सिर्फ 15,990 रुपये में मिल रहा है.

इस दौरान बॉय मोर, सेव मोर (Buy More, Save More) ऑफर के तहत घर और रसोई में इस्तेमाल आने वाले सामान भी सस्ते में खरीदने का मौका है. इस ऑफर के तहत एक सामान खरीदने पर 5% की छूट, दो सामान खरीदने पर 10% तक छूट और तीन सामान खरीदने पर 15% छूट और अधिक सामान पर अनलिमिटेड डिस्काउंट पा सकते हैं.

Discounts Reliance