/financial-express-hindi/media/media_files/LXycqr3f3dahFHDQbKPa.jpg)
Opposition MPs suspended : निलंबित विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी संसद की सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन किया. शीतकालीन सत्र में अब तक 141 विपक्षी सांसद सस्पेंड हो चुके हैं. (PTI Photo)
Parliament Winter Session Day 15 Update: देश की संसद के दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा में मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. एक ऐसा रिकॉर्ड, जो किसी भी मायने में फख्र करने लायक नहीं है. यह रिकॉर्ड है दोनों सदनों से बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन का. पिछले कुछ दिनों से जारी यह सिलसिला आज यानी मंगलवार 19 दिसंबर को और तेजी से आगे बढ़ा जब दोनों सदनों को मिलाकर 49 और विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. मंगलवार को निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों में कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं.
संसद की सुरक्षा में सेंध पर गृह मंत्री के बयान की मांग
इससे पहले सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित किया गया था, जबकि 14 सांसद पिछले हफ्ते सस्पेंड किए गए थे. इन्हें मिलाकर संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament-Winter-Session) में अब तक कुल 141 विपक्षी सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. इनमें 95 लोकसभा और 46 राज्यसभा के सदस्य हैं. विपक्षी सांसदों के निलंबन की मुख्य वजह ये है कि वे 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सामने आई भारी लापरवाही (Security-Breach) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit-Shah) से सदन में आकर बयान देने की मांग करते हुए तख्तियां लेकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. मंगलवार को भी इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने सुबह से ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रखा, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी.
विधानसभा चुनाव में हार से बौखलाया विपक्ष : प्रह्लाद जोशी
कई विपक्षी सांसदों ने इस दौरान "पीएम सदन में आओ, गृह मंत्री इस्तीफा दो", जैसे नारे भी लगाए. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हुई हार के कारण बौखलाया हुआ है. वहीं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी को संसदीय व्यवस्था में जरा भी भरोसा नहीं है. चौधरी खुद भी संसद के मौजूदा सत्र के लिए निलंबित किए जा चुके हैं.
#WATCH | On 49 more opposition MPs suspended from Parliament for the remainder of Winter Session, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, “It is nothing but anarchy inside the Parliament. They (BJP) do not have an iota of faith in the parliamentary system in our country.” pic.twitter.com/9t58ceZsxp
— ANI (@ANI) December 19, 2023
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सांसदों के निलंबन को दुखद बताते हुए कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र है और हम तानाशाही के खिलाफ पूरी ताकत से आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ बहस की मांग कर रहे हैं और सदन होता ही चर्चा के लिए है.
VIDEO | "It is a sad incident. There is democracy in this country. We will raise our voice with full force against dictatorship. We are only demanding a discussion, the House is for discussion," says NCP leader @supriya_sule on suspension of opposition MPs in both houses of… pic.twitter.com/OTCAHI9VvQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2023
मीडिया ने जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul-Gandhi) से बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "आप खुद देख सकते हैं कि क्या हो रहा है."
VIDEO | "You can see what's going on," says Congress leader @RahulGandhi on suspension of opposition MPs in both Houses of Parliament.#ParliamentWinterSessionpic.twitter.com/oF8bdXoM2x
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2023
प्रधानमंत्री की मॉर्फ की तस्वीर दिखाने पर भड़के मंत्री
मंगलवार को सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने खड़े होकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान कई सांसद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तख्तियां लेकर सदन के वेल में आ गए. कुछ सांसदों के हाथों में प्रधानमंत्री की मॉर्फ की हुई तस्वीर भी थी. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में तख्तियां लेकर आना नियम-कायदों के पूरी तरह खिलाफ है. उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि आप सरकार की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन क्या इस तरह से प्रदर्शन करना सही है? क्या आप इस तरह के प्रदर्शन का उदाहरण पेश करना चाहते हैं? पूरा देश आपके बर्ताव को देख रहा है. लेकिन विपक्षी सदस्य ओम बिरला की बातों को नजरअंदाज करके प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को बार-बार रोकना पड़ा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रधानमंत्री की मॉर्फ की हुई तस्वीर दिखाए जाने की निंदा करते हुए उन्हें लाने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की. राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित की गई.