scorecardresearch

भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट बहाल करने का एलान, इसी महीने से शुरू हो जाएगी सीधी उड़ान

India-China direct flights to resume : विदेश मंत्रालय ने एलान किया है कि भारत और चीन के बीच डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स अक्टूबर 2025 में ही बहाल हो जाएंगी. कोविड-19 महामारी के बाद से ये उड़ानें बंद थीं.

India-China direct flights to resume : विदेश मंत्रालय ने एलान किया है कि भारत और चीन के बीच डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स अक्टूबर 2025 में ही बहाल हो जाएंगी. कोविड-19 महामारी के बाद से ये उड़ानें बंद थीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India China direct flights, India China flights resume, IndiGo flights Kolkata Guangzhou, India China air services, direct flights October 2025, भारत चीन डायरेक्ट फ्लाइट

India China flights resume : भारत और चीन के बीच एक बार फिर से सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. (File Photo : Reuters)

India-China direct flights to resume : भारत और चीन के बीच लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने एलान किया है कि दोनों देशों के बीच डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स अक्टूबर 2025 के अंत तक बहाल हो जाएंगी. कोविड-19 महामारी के बाद से ये उड़ानें बंद थीं, जिसके चलते यात्रियों को हांगकांग, बैंकॉक या सिंगापुर जैसे ट्रांजिट हब के जरिये सफर करना पड़ता था. अब इस फैसले से यात्रियों, कारोबार और पर्यटन सभी को बड़ी राहत मिलेगी.

कोविड के बाद फिर से खुलेगा रास्ता

महामारी के दौरान भारत-चीन की सीधी हवाई सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई थीं. ऐसे में व्यापार या निजी काम से यात्रा करने वाले लोगों को न सिर्फ लंबा रूट चुनना पड़ता था, बल्कि समय और खर्च भी बढ़ जाता था. अब जब दोनों देशों के सिविल एविएशन अधिकारियों के बीच बातचीत पूरी हो गई है, तो तय हुआ है कि विंटर शेड्यूल से डायरेक्ट फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी.

Advertisment

Also read : दशहरे पर सिर्फ रावण को न जलाएं, दौलत की दुश्मन इन 7 आदतों से भी छुटकारा पाएं

कारोबार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भारत और चीन एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं. सीधी हवाई सेवा बहाल होने से न सिर्फ व्यापारिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी बल्कि पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क भी बेहतर होगा. माना जा रहा है कि इस कदम से द्विपक्षीय रिश्तों में धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल करने का रास्ता भी खुलेगा.

इंडिगो का उड़ान शुरू करने का एलान

इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से ग्वांगझू तक की सीधी उड़ानें शुरू होंगी. कंपनी रोजाना नॉन-स्टॉप फ्लाइट उपलब्ध कराएगी. साथ ही जल्द ही दिल्ली से भी ग्वांगझू (Kolkata to Guangzhou) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएगी. इसके लिए एयरबस A320neo विमान का इस्तेमाल होगा. यह कदम व्यापार, क्रॉस-बॉर्डर पार्टनरशिप और टूरिज्म के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

Also read : High Return on Investment : लंबे समय में 12% सालाना रिटर्न बना सकता है करोड़पति, कहां मिलेगा ऐसा मौका?

रिश्तों में सुधार के संकेत?

भारत और चीन के रिश्तों में हाल के वर्षों में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. लेकिन इस घोषणा को दोनों देशों के बीच रिश्तों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में भारत ने चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा पर लगी कुछ पाबंदियों को भी ढीला किया था. ऐसे में सीधी उड़ानों की वापसी को कूटनीतिक स्तर पर भी सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

international-flights flights Ministry Of External Affairs India China