scorecardresearch

High Return on Investment : लंबे समय में 12% सालाना रिटर्न बना सकता है करोड़पति, कहां मिलेगा ऐसा मौका?

High Return on Long Term Investment : 10 लाख रुपये की बचत को SIP की मदद से 10 से 17 साल में 1 करोड़ बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए सालाना रिटर्न 10 से 12% होना चाहिए.

High Return on Long Term Investment : 10 लाख रुपये की बचत को SIP की मदद से 10 से 17 साल में 1 करोड़ बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए सालाना रिटर्न 10 से 12% होना चाहिए.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Mutual fund with 10 percent return, best mutual funds for 1 crore corpus, SIP to grow 10 lakh to 1 crore, mutual funds above 12 percent return, best equity funds long term, top SIP return funds India

High Returns in Long Term : कम से कम 79 इक्विटी फंड का 20 साल का एनुअल रिटर्न 12% से ज्यादा रहा है. (Image : Freepik)

Mutual Fund Schemes with Above 10% Returns in Long Term: अगर किसी निवेशक के पास 10 लाख रुपये की बचत हो, तो वो अगले 10 से 17 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा, जब दो शर्तें पूरी हों. पहली शर्त ये कि उसे अपने पास मौजूद 10 लाख रुपये की सेविंग एकमुश्त इनवेस्ट करने के साथ ही हर महीने 10 हजार से 30 हजार रुपये तक की एसआईपी (SIP) भी करनी होगी. दूसरी शर्त ये है कि उसे अपने इनवेस्टमेंट पर पूरी निवेश अवधि के दौरान सालाना 10 से 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न मिलना चाहिए. अगर ये कंडीशन्स पूरी हो जाएं, तो 10 लाख से 1 करोड़ का सफर कितने समय में पूरा किया जा सकता है, इसका डिटेल आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. 

लेकिन इसी से जुड़ा एक और अहम सवाल है, जिसका जवाब हम अभी देने की कोशिश करेंगे. सवाल ये है कि लॉन्ग टर्म एसआईपी (Long Term SIP) की मदद से 10 लाख को 1 करोड़ में बदलने के लिए जिस 10 से 12% सालाना रिटर्न की जरूरत है, वो कहां मिल रहा है?

Advertisment

20 साल से कहां मिल रहा है 12% से ज्यादा रिटर्न? 

म्यूचुअल फंड आगे चलकर कितना रिटर्न देंगे, इसकी भविष्यवाणी तो कोई नहीं कर सकता. लेकिन ऐसे कई इक्विटी फंड्स जरूर हैं, जिन्होंने पिछले 10-20 सालों में उस लेवल के रिटर्न दिए हैं, जिनकी मदद से ऊपर बताया गया लक्ष्य पूरा हो सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फंड्स के बारे में.

Also read : दशहरे पर सिर्फ रावण को न जलाएं, दौलत की दुश्मन इन 7 आदतों से भी छुटकारा पाएं

20 साल में 12% से ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड

20 साल में 12% से ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड्स की लिस्ट तो काफी लंबी है. दरअसल वैल्यू रिसर्च पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अगर सेक्टोरल फंड्स को अलग कर दें, तो भी कुल 79 इक्विटी फंड्स के रेगुलर प्लान का 20 साल का एनुअल रिटर्न 12% से ज्यादा रहा है. लेकिन हम यहां सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 इक्विटी फंड्स के 20 साल के रिटर्न के आंकड़े दे रहे हैं. 

Also read : FD vs Debt ETFs vs Debt Funds : बैंक एफडी, डेट ETF और डेट फंड में क्या है अंतर, आपके लिए क्या है सही विकल्प?

स्कीम का नाम / 20 साल का एनुअल रिटर्न 

1. Sundaram Mid Cap Fund - Regular Plan : 17.86%

एक्सपेंस रेशियो : 1.74%

2. ICICI Prudential Value Fund - Regular Plan : 17.23%

एक्सपेंस रेशियो : 1.50%

3. Nippon India Growth Mid Cap Fund - Regular Plan : 17.12%

एक्सपेंस रेशियो : 1.55%

4. Nippon India Value Fund - Regular Plan : 16.79% 

एक्सपेंस रेशियो : 1.84%

5. HDFC Flexi Cap Fund - Regular Plan : 16.62% 

एक्सपेंस रेशियो : 1.37%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : Index funds vs ETFs : इंडेक्स फंड और ईटीएफ में आपके लिए क्या है बेहतर? निवेश से पहले समझें अंतर

10 साल में 20% से ज्यादा सालाना रिटर्न वाले फंड

10 साल में 12% से ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड्स की तादाद तो बहुत ही अधिक है. इसलिए यहां हम उन टॉप इक्विटी फंड्स के नाम दे रहे हैं, जिनका 10 साल का एनुअल रिटर्न 20% से भी अधिक रहा है. 

स्कीम का नाम / 10 साल का एनुअल रिटर्न

1. Quant ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan : 22.06%

एक्सपेंस रेशियो : 0.58%

2. Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan : 22.00%

एक्सपेंस रेशियो : 0.64%

3. Quant Infrastructure Fund - Direct Plan : 20.44%

एक्सपेंस रेशियो : 0.66 %

4. DSP Natural Resources and New Energy Fund - Direct Plan : 20.19%

एक्सपेंस रेशियो : 0.94 %

5. Quant Small Cap Fund - Direct Plan : 20.19%

एक्सपेंस रेशियो : 0.71 %

6. Quant Flexi Cap Fund - Direct Plan : 20.10%

एक्सपेंस रेशियो : 0.66 %

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : NFO Alert : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की 4 नई स्‍कीम, हर न्‍यू फंड ऑफर की डिटेल

रिस्क, रिटर्न को ठीक से समझें 

हालांकि ऊपर बताए गए तमाम म्यूचुअल फंड्स के सालाना रिटर्न इतने हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में एकमुश्त और SIP निवेश के जरिये 10 लाख से 1 करोड़ रुपये का सफर पूरा हो सकता था. लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि ये सभी आंकड़े पिछले रिटर्न के हैं, जिनके भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. साथ ही, यह भी याद रखें कि इक्विटी फंड होने की वजह से इन सभी में मार्केट रिस्क काफी रहता है. यही वजह है कि ऊपर बताए सभी फंड्स को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. इसलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Long Term SIP Long Term Investment Equity Mutual Fund Investment Goals Investment