/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/namo-green-rail-2-2025-08-16-23-59-06.jpg)
रेल मिनिस्ट्री की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन नमो ग्रीन रेल के नाम से जानी जा सकती है. (Image: X/@AshwiniVaishnaw)
NaMo Green Rail, Hydrogen Train India, Hydrogen Train India Launch Date: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च के लिए तैयार है. हाल ही में इस ट्रेन ने लोड टेस्ट पास कर लिये और अब इसका फाइनल कमीशनिंग फेज शुरू होने वाला है. रेल मंत्रालय की हाइड्रोजन फॉर हरिटेज योजना (Hydrogen for Heritage) के तहत देश के विभिन्न हेरिटेज और पहाड़ी मार्गों पर 35 हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की योजना है.
ICF ने तैयार की है हाइड्रोजन ट्रेन
भारत पहली बार हाइड्रोजन ट्रेन के साथ ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन तकनीक की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है.चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनी हाइड्रोजन ट्रेन भारत को ग्रीन ट्रांसपोर्ट तकनीक की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेगी और जीरो कार्बन इमीशन वाली क्लीन एनर्जी सोर्स को पूरा करने में सहायक होगी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन न सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है, बल्कि इसे दुनिया की सबसे पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन के रूप में विकसित किया गया है.
टेस्टिंग और रूट
पहली हाइड्रोजन ट्रेन का फील्ड ट्रायल हरियाणा के 89 किलोमीटर लंबे जींद से सोनीपत रुट पर होगा. ये स्टेशन उत्तर रेलवे (Indian Railways) के दिल्ली डिवीजन के नियंत्रण में आते हैं.
नमो ग्रीन रेल की खासियत
भारत की हाइड्रोजन-संचालित इंजन अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) द्वारा विकसित किया गया है. विश्व में जहां अधिकांश हाइड्रोजन ट्रेनें 500-600 हॉर्सपावर की हैं, भारत ने 1,200 हॉर्सपावर क्षमता वाला इंजन तैयार किया है. यह ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी 10 कोच वाली और सबसे अधिक पावर 2,400 किलोवाट वाली हाइड्रोजन ट्रेन होगी.
Also read : पीएम विकसित भारत रोजगार योजना आज से देश में लागू, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
रूट्स पर कब से दौड़ेंगी नमो ग्रीन रेल?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 अगस्त को X (पूर्व ट्विटर) पर 37 सेकंड का वीडियो साझा कर ट्रेन के जल्द लॉन्च होने की जानकारी दी.
Bharat's First Hydrogen Train! 🇮🇳
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 12, 2025
Coming soon… pic.twitter.com/Mtq72zd1Dd
वीडियो में ट्रेन के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन की झलक दिखाई गई. मंत्रालय (Railway Ministry) ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि यह कदम भारत की तकनीक में प्रगति और ग्रीन ट्रांसपोर्ट में नवाचार का प्रतीक है.
Bharat’s Hydrogen Journey !
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 13, 2025
For the first time in India a hydrogen-powered train is set for its final commissioning, a landmark that showcases India’s rise as a technological powerhouse, driving innovation on the global stage. 🇮🇳#HydrogenTrainpic.twitter.com/RGwt5COKIC
रेल मंत्रालय ने X पर किए एक पोस्ट में बताया कि भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन फाइनल कमीशनिंग के लिए तैयार है. इस ट्रेन के रनिंग के साथ भारत दुनिया में हाइड्रोजन पावर तकनीक वाले देशों की सूची में एक कदम आगे बढ़ जाएगा. इसे जल्द ही रेलवे नेटवर्क पर दौड़ाने की तैयारी है. वहीं शुक्रवार को ICF के जनरल मैनेजर यू सुब्बा राव ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेन ने लोड टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और इसे जल्द ही सर्विस में लाया जाएगा.