scorecardresearch

Vande Sleeper Train: वंदे, नमो और अमृत भारत के बाद पटरी पर अब दौड़ेगी वंदे स्लीपर? नई ट्रेन कब हो रही है लॉन्च? रेल मंत्री ने दी जानकारी

India’s first Vande Bharat Sleeper train: देश की पटरियों पर कब से वंदे स्लीपर ट्रेन दौड़ेगी, नई ट्रेन के लॉन्च को लेकर रेल मंत्री ने अपने बयान में क्या कहा? आइए जानते हैं.

India’s first Vande Bharat Sleeper train: देश की पटरियों पर कब से वंदे स्लीपर ट्रेन दौड़ेगी, नई ट्रेन के लॉन्च को लेकर रेल मंत्री ने अपने बयान में क्या कहा? आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande sleeper

Vande Bharat Sleeper train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. Photograph: ((Image: Ministry of Railways))

India’s first Vande Bharat Sleeper train to launch in September, says Ashwini Vaishnaw: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत के बाद देश में रेल नेटवर्क से जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जुड़ने वाली है. रविवार को यह जानकारी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी है. यह नई पीढ़ी की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन देश में रेल यात्रा के अनुभव को नई ऊंचाई देगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम के दौरान इसका ऐलान किया और कहा कि "वंदे स्लीपर बहुत जल्द आ रही है. देश में पटरी पर कब से वंदे स्लीपर ट्रेन दौड़ेगी, नई ट्रेन के लॉन्च को लेकर रेल मंत्री ने अपने बयान में क्या कहा? आइए जानते हैं.

कब लॉन्च हो रही है वंदे स्लीपर?

रेलवे जल्द ही अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रही है. रेल मंत्री ने बताया कि फिलहाल नमो भारत ट्रेन दो शहरों को जोड़ने वाले रूट्स पर चलाई जा रही है - एक अहमदाबाद और भुज के बीच, और दूसरी बिहार में जयनगर से पटना के बीच. ये सभी ट्रेनें वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसे नए जमाने की गाड़ियों का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वंदे स्लीपर भी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआत सितंबर 2025 से होने वाली है.

Advertisment

रेल मंत्री ने यह भी कहा कि वंदे स्लीपर, वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के ज़रिए रेलवे का पूरा स्वरूप बदलने की तैयारी की जा रही है. देश में हर साल करोड़ों लोग रेलवे से सफर करते हैं, और सरकार का लक्ष्य है कि इन सभी यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ जीवन जीने का एक नया अनुभव और तरीका मिल सके.

Also read : BSNL Offer: सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन की फ्री कॉलिंग, 4G डेटा, 100 SMS और भी बहुत कुछ, BSNL के डिजिटल प्लान की खूबियां

कैसी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?

इस ट्रेन को बीईएमएल (BEML) ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) की तकनीक से तैयार किया है. ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसे विशेष तौर पर रात की लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

कोच और बर्थ की जानकारी

  • कुल कोच: 16
  • क्लास: एसी फर्स्ट क्लास, एसी सेकेंड टियर, एसी थर्ड टियर
  • कुल यात्री क्षमता: 1128 यात्री

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  • हर बर्थ पर रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट
  • पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और विज़ुअल डिस्प्ले
  • सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल सूचना पैनल
  • विकलांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और टॉयलेट
  • एसी फर्स्ट क्लास में हॉट शावर की सुविधा
  • मॉड्यूलर पैंट्री से यात्रियों को बेहतर खानपान सेवा

Also read : Best FD Rates: 5 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न? प्रमुख बैंकों की ब्याज दर लिस्ट चेक करें

रेलवे का नया स्वरूप

रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत और अब वंदे स्लीपर जैसी ट्रेनों के जरिए भारतीय रेलवे को पूरी तरह बदला जा रहा है. फिलहाल नमो भारत ट्रेनें अहमदाबाद-भुज और जयनगर-पटना रूट पर चलाई जा रही हैं.

देश में हर साल करीब 720 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं. सरकार की योजना है कि हर यात्री को यात्रा के साथ-साथ एक नया अनुभव भी मिले.

पहले रूट की घोषणा अभी नहीं

फिलहाल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला रूट तय नहीं हुआ है. रेलवे बोर्ड की ओर से जल्द ही इसे लेकर अपडेट आने की उम्मीद है.

Railway Ministry Indian Railways Ashwini Vaishnaw