scorecardresearch

India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के झुकने के बाद सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने कहा - 12 मई को होगी दोनों देशों के DGMO की अगली वार्ता

India-pakistan Ceasefire Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'Truth Social' पर लिखा कि दोनों देशों ने समझदारी और बुद्धिमानी से काम लिया, इसके लिए उन्हें बधाई.

India-pakistan Ceasefire Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'Truth Social' पर लिखा कि दोनों देशों ने समझदारी और बुद्धिमानी से काम लिया, इसके लिए उन्हें बधाई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India pak Ceasefire, India pakistan Ceasefire

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति सीधी बातचीत के जरिये बनी है. (Image: PTI, Altered by FE)

India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच शाम पांच बजे से संघर्षविराम लागू है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन्स यानी डीजीएमओ (DGMO) ने दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर भारत के डीजीएमओ से फोन पर बात की और दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमति बनी है. 

यह स्पष्टीकरण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं. शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि किसी अन्य स्थान पर किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है.

12 मई को होगी DGMO लेवल की अगली वार्ता

Advertisment

विदेश सचिव ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के वास्ते इससे संबंधित सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्ष शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. दोनों देशों के बीच डीजीएमओ लेवल की अगली वार्ता 12 मई को होनी है.

Also read : Bharat Forge, Mahindra जैसी निजी कंपनियों को डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्देश! पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने की तैयारी

भारत-पाक सीजफायर का ट्रंप ने किया था दावा

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘तत्काल और पूर्ण’’ संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं. अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्ष विराम ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा था, जिससे संघर्ष गंभीर रूप से बढ़ गया था.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में घोषणा की, ‘‘अमेरिका की मध्यस्थता में पूरी रात चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ‘तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम’ पर सहमत हो गए हैं.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘दोनों देशों को समझदारी और विवेक का इस्तेमाल करने के लिए बधाई. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.’’

ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस्हाक डार और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद की. रुबियो ने भी ‘एक्स’ पर ऐसा ही बयान दिया है. रुबियो ने कहा, ‘‘पिछले 48 घंटे में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख मुनीर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की है.’’

Also read : India-Pakistan News LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के नाम अब आए सामने, पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुख, NSA के साथ की बैठक

रुबियो ने कहा कि उन्हें ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल संघर्ष विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांति का मार्ग चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ के विवेक और राजनीतिक सूझबूझ की सराहना करते हैं.’’

नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का मामला सीधे तौर पर दोनों देशों के बीच तय हुआ था. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज दोपहर फोन पर बातचीत की जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी.

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री डार ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम की पुष्टि की. डार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है

INDIA Pakistan Donald Trump