/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/jrL8whGOjSRTh3RGxEgP.jpg)
भारतीय सेना ने बीते दिन देर रात पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया.(Photo: AP)
NSAs of India and Pakistan in touch; India maintains heightened security, is fully prepared for any advances : भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की खबर आ रही है. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक संपर्क में हैं. द इंडियन एक्सप्रेस ने गुरूवार को यह जानकारी दी. एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बावजूद भारत के अजीत डोभाल और पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक, दोनों देशों के नेशनल सिक्योरिटी एजवाइजर के साथ-साथ हाई कमीशन (राजनयिक मिशन) के भी आपस में संपर्क की खबर है.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव जैसी स्थिति बन गई है, और माहौल काफी तनावपूर्ण है, क्योंकि भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सैन्य कार्रवाई की है. इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी मिली है कि हालात भले ही तनावपूर्ण हों, लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते अभी खुले हैं.
इस्लामाबाद में भारत की वरिष्ठ राजनयिक गीतिका श्रीवास्तव (Indian charge d’affaires in Islamabad Geetika Srivastava) लगातार पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क में हैं. बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उन्हें तलब किया और भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में किए गए हमलों का विरोध जताया.
संपर्क में होने का मतलब बातचीत नहीं
सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि अमेरिकी NSA मार्को रूबियो की भारतीय NSA अजीत डोभाल से बातचीत के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच संपर्क हुआ. हालांकि, भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा - संपर्क में होने का मतलब ये नहीं कि दोनों देशों के बातचीत चल रही है. एक तरह से, अधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच संपर्क को कमतर आंकने की कोशिश की.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कही ये बात
भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है और पाकिस्तान की ओर से किसी भी कार्रवाई का जवाब देने को तैयार है, खासकर जब भारत ने POK और पाकिस्तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने हाल ही में ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है. पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि दोनों देशों के NSA आपस में संपर्क में हैं. एक इंटरव्यू में जब डार से पूछा गया कि क्या रात के हमलों के बाद दोनों NSA ने बात की, तो उन्होंने कहा कि हां, दोनों के बीच संपर्क हुआ है.