/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/10/jvF3vVjxV4OhN9mgsTsk.jpg)
8 और 9 जून को हुए एक अहम बिजनेस कॉन्फ्रेंस में ग्राहकों के लिए दो नई और उपयोगी डिजिटल सेवाएं शुरू की गईं. (X/@IOBIndia)
Indian Overseas Bank launches ''Locate IOB'' initiative: बैंक की शाखा या एटीएम ढूंढने में होने वाली परेशानी अब बीते दिनों की बात होने वाली है. सरकारी बैंक आईओबी यानी इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई और बेहद उपयोगी सर्विस लोकेट आईओबी (Locate IOB) शुरू की है. इस नई सुविधा से अब ग्राहक अपनी निकटतम शाखाओं और एटीएम का पता आसानी से लगा सकेंगे. यह कदम पब्लिक सेक्टर के इस बैंक की डिजिटल पहल को और मजबूत करेगा और ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा.
Locate IOB: कैसे काम करेगी यह सुविधा?
'लोकेट IOB' सुविधा ग्राहकों को बैंक के पोर्टल (locate.iob.in) या सीधे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध 'लोकेशन टूल' के माध्यम से मिलेगी. चेन्नई मुख्यालय वाले इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुकाबिक यह टूल ग्राहकों को IOB की सभी शाखाओं और एटीएम नेटवर्क के बारे में जानकारी देगा.
क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
- 'लोकेट IOB' सिर्फ पता ही नहीं बताएगा, बल्कि ग्राहकों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराएगा:
- सटीक पते और दिशा-निर्देश: ग्राहक आसानी से अपनी निकटतम शाखा या एटीएम तक पहुंचने का रास्ता जान सकेंगे.
- IFSC कोड की जानकारी: बैंक शाखाओं के IFSC कोड भी इस टूल पर उपलब्ध होंगे, जो ऑनलाइन लेनदेन के लिए आवश्यक हैं.
- सीधा कॉल करने की सुविधा: यह सुविधा ग्राहकों को वेबसाइट से सीधे बैंक शाखा में फोन करने का विकल्प भी देगी, जिससे उन्हें तुरंत सहायता मिल सकेगी.
Also read : Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री कराया? बिना इसके नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा?
बैंक ने की एक और अनोखे सर्विस की शुरूआत
8 और 9 जून, 2025) को इंडियन ओवरसीज बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधकों की हुई बिजनेस कॉन्फ्रेंस में बैंक द्वारा इस पहल की शुरूआत की गई. लोकेट IOB (Hyperlocal – Locate IOB) एक हाइपरलोकल सर्विस बताई जा रही है. इससे ग्राहक बड़े आसानी से बैंक की सभी शाखाओं और एटीएम का पता और वहां तक पहुंचने का रास्ता जान सकेंगे. इसमें सीधे वेबसाइट से ही शाखा में फोन करने की सुविधा भी है. इसका एक्सेस आधिकारिक वेबसाइट locate.iob.in या locate.iob.in पर उपलब्ध है.
🌟 Highlights from the Indian Overseas Bank Regional Managers’ Business Conference – June 8-9, 2025! 🏆
— Indian Overseas Bank (@IOBIndia) June 8, 2025
Current Account Achievers were recognized and celebrated on stage alongside top management.
🚀 Let’s march ahead to achieve our June targets and beyond!
The event also marked… pic.twitter.com/v0mxOJoXaW
क्या है IOB Akshara?
इसके अलावा सरकारी बैंक ने आईओबी अक्षर (IOB Akshara) प्लेटफार्म की भी शुरूआत की है. बैंक की ओर से बताया गया कि यह एक अनोखा पिन जनरेशन प्लेटफॉर्म है. खास बात ये है कि प्लेटफार्म तमिल स्क्रिप्ट (Tamil Script) से जुड़ा है, जो तमिल भाषी ग्राहकों के लिए इसे अधिक सहज और सुविधाजनक बनाएगा. इसका एक्सेस आधिकारिक वेबसाइट aksharapin.iob.in या aksharapin.iob.in पर उपलब्ध है