scorecardresearch

Jobs : इस सरकारी पोर्टल पर मौजूद हैं 33 लाख 84 हजार से ज्यादा नौकरियों के ऑफर, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

Job Search: देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र की 33,84,343 नौकरियों के डिटेल आप एक सरकारी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं और सिर्फ एक बटन क्लिक करके अप्लाई भी कर सकते हैं.

Job Search: देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र की 33,84,343 नौकरियों के डिटेल आप एक सरकारी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं और सिर्फ एक बटन क्लिक करके अप्लाई भी कर सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
government job portal, NCS job vacancies, apply jobs online, 33 lakh jobs in India

Jobs : इस सरकारी पोर्टल पर मौजूद हैं 33 लाख से ज्यादा नौकरियों के ऑफर. Photograph: (X/@NCSIndia)

Job Search through National Career Service Portal: देश भर में नौकरी की तलाश कर रहे लाखों-करोड़ों लोगों के लिए यह बड़े काम की खबर है. फिर चाहे वे पहली जॉब खोजने वाले फ्रेशर्स हों या नौकरी बदलने की कोशिश में लगे अनुभवी कर्मचारी. ऐसे तमाम लोग देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र की 33 लाख 84 हजार से ज्यादा नौकरियों के डिटेल एक भरोसेमंद ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इन नौकरियों के लिए आप इसी पोर्टल पर एक बटन क्लिक करके अप्लाई भी कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस पोर्टल को भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) संचालित कर रहा है. लिहाजा आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं.

नेशनल कैरियर सर्विस के जरिये मिलेंगी नौकरियां

देश भर में नौकरी की तलाश का काम आसान बनाने वाले इस पोर्टल का नाम है नेशनल कैरियर सर्विस (National Career Service) जिसे आप ncs.gov.in पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोर्टल का एक आधिकारिक हैंडल (@NCSIndia) भी है, जिस पर यह जानकारी दी गई है कि फिलहाल यहां कुल 33 लाख 84 हजार 343 एक्टिव वेकेंसी (Active Vacancies) मौजूद हैं. इस पोर्टल पर मौजूद सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यहां रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद आप यहां पोस्ट की जाने वाली वेकेंसी के लिए महज एक क्लिक करके अप्लाई कर पाएंगे. 

Advertisment

Also read : EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने होगी शुरू? डिजिटल इंडिया की नई पहल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

NCS पर कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नेशनल कैरियर सर्विस की वेबसाइट के जरिये नौकरी के लिए अप्लाई करना है, तो पहले आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

- सबसे पहले नेशनल कैरियर सर्विस की वेबसाइट ncs.gov.in पर जाएं.

- होम पेज पर Home बटन के बगल में एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर जॉबसीकर (Jobseeker) लिखा होगा.

- Jobseeker पर जाएंगे, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में पहले Login और फिर Register लिखा मिलेगा.

- Register पर क्लिक करें. 

- रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा, जिस पर जॉबसीकर के तौर पर रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा.

- Register As में Jobseeker सेलेक्ट करें.

- नीचे दिए बॉक्स में आपको अपना आइडेंटिफिकेशन (Unique Identification(UID) टाइप भरना होगा. 

- यहां आपको  UAN (EPFO), UAN (E-Shram), PAN Card, Mobile Number और अन्य का विकल्प मिलेगा. 

- अन्य का विकल्प चुनने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज आईडी के ऑप्शन मिलेंगे.

- सही ऑप्शन चुनने के बाद जन्म की तारीख समेत दूसरे फील्ड खुलेंगे, जिनमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी.

- मांगी गई सारी जानकारी भरकर आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

Also read : Best Value Funds : 5 साल में 3 से 4 गुना हुए पैसे, 33% तक रहा टॉप 8 वैल्यू फंड्स का एनुअल रिटर्न

NCS पर कैसे खोजें नौकरी और कैसे करें अप्लाई 

NCS के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप यहां पोस्ट की जाने वाली वेकेंसी के लिए सिर्फ एक बटन क्लिक करके अप्लाई कर पाएंगे. 

- होमपेज (ncs.gov.in) पर थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको दो बॉक्स नजर आएंगे. 

- इसमें बाएं तरफ के बॉक्स पर लिखा होगा जॉबसीकर (JOBSEEKER) यानी नौकरी खोजने वाले. 

- दाएं तरफ बने बॉक्स पर लिखा होगा एंप्लॉयर्स (EMPLOYERS) यानी नौकरी ऑफर करने वाले. 

- जॉबसीकर वाले बॉक्स पर जाकर वहां क्लिक करें जहां लिखा है, "Click here if you are looking for jobs" यानी "अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो यहां क्लिक करें."

- इस पर क्लिक करते ही एक नया वेब पेज खुल जाएगा, जिस पर तमाम वेकेंसी की जानकारी दी होगी. 

- इसके अलावा जॉबसीकर (JOBSEEKER) वाली विंडो के नीचे भी सर्च का ऑप्शन बना हुआ है.

- इस सर्च ऑप्शन में आपको Find Jobs, Find Counsellor, Find Career Centre के विकल्प मिलेंगे. 

- साथ ही यहां पर वर्क फ्रॉम होम, फुल टाइम, इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के ऑप्शन भी दिए हुए हैं. 

- इनके अलावा Jobs for Differently Abled, Jobs for Ex-Servicemen, Government Jobs और Jobs for Women के ऑप्शन भी सेलेक्ट किए जा सकते हैं.

- आप इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद दाहिनी ओर बने सर्च (Search) के बटन पर करें.

- आपके ऑप्शन के हिसाब से तमाम नौकरियों की लिस्टिंग खुल जाएगी. 

Also read : NPS Auto vs Active Choice : एनपीएस के ऑटो और एक्टिव च्वायस में आपके लिए क्या है सही, समझें दोनों के फायदे-नुकसान

जॉब सर्च को और रिफाइन करने के ऑप्शन

- लिस्टिंग पेज पर अपने जॉब सर्च को और रिफाइन करने के ऑप्शन भी दोनों तरफ दिए हुए हैं. 

- इनकी मदद से आप अपनी मर्जी के सेक्टर, ऑर्गनाइजेशन टाइप, लोकेशन, वर्क एक्सपीरिएंस समेत तमाम दूसरे फिल्टर सेट कर सकते हैं. 

- अपनी जरूरत के सारे फिल्टर सेट करके आप आसानी से अपनी पसंद के हिसाब से जॉब लिस्टिंग खोज सकते हैं. 

- हर लिस्टिंग के बगल में एप्लाई (Apply) का बटन दिया होगा. 

- इस अप्लाई बटन पर क्लिक करके आप उस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Also read : NPS vs UPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए क्या है बेहतर? फैसला करने से पहले इन 4 अहम बातों का रखें ध्यान

अच्छी बात यह है कि इस सरकारी पोर्टल की सारी सर्विसेज फ्री हैं. इस पर रजिस्ट्रेशन करने, जॉब के लिए अप्लाई करने या इंटरव्यू प्रोसेसिंग करने समेत किसी भी सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता. रोजगार की तलाश करने वालों के लिए नौकरी खोजने का इससे बेहतर तरीका भला क्या हो सकता है. 

Recruitment Employment Job Government Jobs Jobs India