/financial-express-hindi/media/media_files/wta2OAkTCPuXW6jcxgDs.jpg)
IndiaLends की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश की 68% महिला उद्यमी अपने कारोबार के अकाउंट को खुद ही मैनेज करती हैं. (Representational Image : Pixabay)
International Women's Day 2024: IndiaLends annual WorkingStree report : भारत की 76 फीसदी महिलाएं अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, जबकि देश की 86 फीसदी महिलाएं बजटिंग, इनवेस्टिंग और सेविंग से जुड़े फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में सीखकर अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की ख्वाहिश रखती हैं. यह दिलचस्प जानकारी इंडिया लेंड्स (IndiaLends) की ‘सालाना वर्किंग स्त्री रिपोर्ट’ में सामने आई है. क्रेडिट प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियालेंड्स (IndiaLends) ने अपनी यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले गुरुवार 7 मार्च को जारी की है.
वर्किंग स्त्री रिपोर्ट की खास बातें
इंडिया लेंड्स (IndiaLends) की 6ठीं सालाना वर्किंग स्त्री रिपोर्ट (6th annual WorkingStree report) देश की 10 हजार कामकाजी महिलाओं के बीच फरवरी 2024 में किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है. इस रिपोर्ट के लिए इंडिया लेंड्स ने महानगरों के साथ ही साथ टियर 1 और टियर 2 शहरों की 24 से 55 साल की उम्र वाली कामकाजी महिलाओं से भी बात की है. इस सर्वे में भारतीय महिलाओं की आर्थिक सोच और बर्ताव के बारे में कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं. मिसाल के तौर पर :
भारत की 76 फीसदी महिलाएं अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं.
देश की 68.7 फीसदी कारोबारी महिलाएं/एंटरप्रेन्योर अपने पैसों का निवेश करती हैं.
भारत में वेतन पाने वाली 51 फीसदी महिलाएं अपने पैसों का निवेश करती हैं.
देश की 79 फीसदी महिलाएं अपने पैसों का निवेश खुद ही करती हैं.
21 फीसदी भारतीय महिलाएं निवेश के लिए अपने माता-पिता या पार्टनर की मदद लेती हैं.
Also read : Tax Saving: पूरी तरह टैक्स-फ्री चाहिए इनवेस्टमेंट और रिटर्न? इन 5 योजनाओं में करें निवेश
महिलाओं के निवेश में क्या हैं बाधाएं?
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले जारी वर्किंग स्त्री रिपोर्ट में महिलाओं के निवेश करने में आने वाली प्रमुख अड़चनों का जिक्र भी किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 फीसदी महिलाएं निवेश करना तो चाहती हैं, लेकिन उन्हें अपने ऊपर इतना भरोसा नहीं है कि वे ऐसा कर पाएं. सर्वेक्षण में शामिल 29 फीसदी महिलाओं को फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स की सीमित जानकारी है या उन्हें इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है. लेकिन अच्छी बात ये है कि देश की अधिकांश महिलाएं इस अड़चन को दूर करना चाहती हैं. सर्वे के मुताबिक देश की 86 फीसदी महिलाएं बजटिंग, इनवेस्टिंग और सेविंग से जुड़े फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में सीखकर अपनी क्षमताओं में इजाफा करना चाहती हैं.
सर्वे की कुछ और दिलचस्प बातें
वर्किंग स्री सर्वेक्षण में महिला उद्यमियों के बारे में एक दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि देश की 68 फीसदी महिला उद्यमी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए अपने कारोबार के अकाउंट को खुद स्वतंत्र रूप से मैनेज करती हैं. केवल 32 फीसदी महिलाएं ही इसके लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेती हैं या अपने पति या परिवार के बाकी सदस्यों के भरोसे काम चलाती हैं.