/financial-express-hindi/media/media_files/zr0vVneY6XrSOGVpbeB4.jpg)
Israel Embassy Blast : इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद मौके की पड़ताल करती दिल्ली पुलिस के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम. NIA की टीम ने भी मौके का मुआयना किया है. (ANI Photo)
Israel Embassy Blast : Two suspects caught on CCTV security beefed up in Delhi:दिल्ली के चाणक्यपुरी में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए धमाके की जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई को दी. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले दो युवकों को धमाके वाली जगह के पास सड़क पर चलते हुए देखा गया है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका ‘केमिकल ब्लास्ट’ यानी रासायनिक विस्फोट भी हो सकता है. गनीमत यही है कि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है. एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में गश्त बढ़ा दी है.
केमिकल ब्लास्ट की आशंका से इनकार नहीं
सुरक्षा एजेंसियों ने अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड पर कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की पड़ताल की है. मौके की जांच करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला, लिहाजा वहां केमिकल ब्लास्ट किए जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें इजरायली राजदूत को भद्दे ढंग से संबोधित किया गया है. अफसरों ने बताया कि इस चिट्ठी को उस पर मौजूद संभावित फिंगर प्रिंट की पहचान के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजा गया है. पुलिस के सूत्र ने एजेंसी को बताया कि मौके से मिली चिट्ठी एक पेज की है और अंग्रेजी में लिखी गई है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे किसी ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ नाम के संगठन का हाथ होने की आशंका है. चिट्ठी में यहूदी, फिलिस्तीन और गाजा जैसे शब्द लिखे हुए हैं.
Also read : RBI को बम से उड़ाने की मिली धमकी, FM सीतारमण और गवर्नर शक्तिकांत दास के इस्तीफे की मांग
इजरायली दूतावास के पास 2021 में भी हुआ था धमाका
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार की शाम 5 बजकर 53 मिनट पर एक कॉल आई जिसमें दूतावास के पीछे जिंदल हाउस की तरफ से ‘‘तेज आवाज’’ सुने जाने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीमों को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक पूरे इलाके में करीब 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया. NIA की एक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है. इससे पहले इजरायली दूतावास के पास 2021 में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ कारों को नुकसान हुआ था. उस मामले की जांच NIA ने की थी. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद से ही इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है. इसके बावजूद एंबेसी के करीब हुआ धमाका चिंता की बात है.
इजरायल ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी
इस बीच, इजरायल ने मंगलवार के धमाके के बाद भारत में अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल वार्निंग जारी की है. इजरायली अधिकारियों ने शक जाहिर किया है कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुआ धमाका आतंकवादी हमला हो सकता है. इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के पास एक धमाका हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अब भी जांच कर रही हैं.’’ इजरायली नागरिकों से भीड़-भाड़ वाली जगहों, जैसे मॉल या बाजार पर जाने से बचने और ऐसी जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है जो यहूदियों या इजरायलियों से किसी तरह से जुड़े हों. उन्हें इजरायली सिंबल्स को दिखाने से बचने, बड़े पैमाने पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल न होने को कहा गया है. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर किसी यात्रा की जानकारी देने या ऐसी कोई तस्वीर या विवरण शेयर करने से बचने के लिए भी कहा गया है जिससे लोकेशन का पता चलता हो.