scorecardresearch

कांग्रेस के बाद CPI पर आयकर विभाग की नजर, TMC सांसद को भी 72 घंटे में मिले 11 नोटिस

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें पिछले 72 घंटों में आयकर विभाग से 11 नोटिस मिले हैं. वहीं सीपीआई को पुराने पैन कार्ड इस्तेमाल के लिए 11 करोड़ रुपये के ‘बकाये’ के भुगतान को लेकर भी आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है.

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें पिछले 72 घंटों में आयकर विभाग से 11 नोटिस मिले हैं. वहीं सीपीआई को पुराने पैन कार्ड इस्तेमाल के लिए 11 करोड़ रुपये के ‘बकाये’ के भुगतान को लेकर भी आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cpi tmc IT dept noticed

सीपीआई और टीएमसी से पहले कांग्रेस को आयकर विभाग ने नोटिस भेजे. (Image: IE File/X/@AITCofficial)

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा सीपीआई, टीएमसी जैसे दल भी आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब सीपीआई (CPI) और टीएमसी (TMC) को नोटिस भेजे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (भाकपा) को पिछले कुछ वर्षों के दौरान रिटर्न दाखिल करते समय पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल के लिए 11 करोड़ रुपये के ‘बकाये’ के भुगतान को लेकर आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है. सूत्रों के हवाले से समाचार एंजेंसी पीटीआई-भाषा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं टीएमसी के एक सांसद को आयकर विभाग की ओर से 72 घंटे में 11 नोटिस मिले हैं.

आयकर विभाग ने CPI को भेजा एक नोटिस

सूत्रों ने कहा कि वामदल आयकर अधिकारियों के नोटिस को चुनौती देने के लिए अपने वकीलों से परामर्श कर रहा है.  उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को भुगतान किए जाने वाले ‘‘बकाया’’ में पार्टी द्वारा पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल में ‘‘विसंगतियों’’ के लिए अधिकारियों को देय जुर्माना और ब्याज शामिल है. सीपीआई के एक नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम कानूनी सहायता ले रहे हैं और अपने वकीलों से परामर्श कर रहे हैं.’’ 

Advertisment

Also Read : Xiaomi SU7 launched: श्याओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, Tesla Model 3 से सस्ती है नई सेडान

टीएमसी सांसद को 72 घंटे में मिले 11 नोटिस

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार विपक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही गोखले ने कहा कि उन्हें पिछले 72 घंटों में आयकर विभाग से 11 नोटिस मिले हैं. गोखले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट में कहा कि कुछ नोटिस लगभग सात साल पुराने हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 72 घंटों में विभिन्न वर्षों (कुछ तो सात साल पहले के हैं) के लिए आयकर विभाग के 11 नोटिस मिले हैं. 

टीएमसी नेता ने कहा कि यह मजेदार है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार यह दिखावा भी नहीं कर रही है कि वे चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने देंगे. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष पर दबाव बनाने की हर कोशिश की जा रही है. राज्यसभा सदस्य गोखले ने सवाल किया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) काम नहीं आता है, तो आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जाता है. भाजपा इतनी हताश क्यों है? मोदी इतने परेशान क्यों हैं? टीएमसी नेता ने ‘एक्स’ (X) पर अपने पोस्ट के साथ आयकर विभाग से प्राप्त ई-मेल के ‘स्क्रीनशॉट’ भी साझा किए. इससे पहले, कांग्रेस को आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिला है. नोटिस में पार्टी से पिछले वर्षों के लिए दाखिल टैक्स रिटर्न में विसंगतियों के लिए 1,823 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान करने को कहा गया है.

Income Tax Department