scorecardresearch

Congress protest: कांग्रेस ने IT के नोटिस को बताया 'टैक्स टेररिज्म', 1823 करोड़ की डिमांड के खिलाफ देशभर में होगा प्रदर्शन

Protest against IT Notices : कांग्रेस ने नोटिस भेजकर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिमांड करने वाले इनकम टैक्स विभाग पर लगाया दोहरे रवैये का आरोप, पूछा-बीजेपी पर क्यों नहीं लगाई 4600 करोड़ रुपये की पेनाल्टी?

Protest against IT Notices : कांग्रेस ने नोटिस भेजकर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिमांड करने वाले इनकम टैक्स विभाग पर लगाया दोहरे रवैये का आरोप, पूछा-बीजेपी पर क्यों नहीं लगाई 4600 करोड़ रुपये की पेनाल्टी?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, Congress, IT Notice, Tax Terrorism, Congress Protest, BJP. IT Penalty, Lok Sabha Election, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस, आईटी नोटिस, टैक्स टेररिज्म, कांग्रेस का विरोध, बीजेपी। आईटी पेनल्टी, लोकसभा चुनाव

कांग्रेस ने आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजकर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की मांग किए जाने को टैक्स टेररिज्म बताते हुए इसके खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करने का एलान किया है. (Photo : PTI)

Congress to protest against over Rs 1800 crores notices by Income Tax Department: कांग्रेस पार्टी ने आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजकर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिमांड रखे जाने को टैक्स टेररिज्म और लोकतंत्र पर गंभीर हमला बताते हुए इसके खिलाफ शनिवार और रविवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बरसों पुराने मामलों में इस तरह अरबों रुपये के नोटिस भेजा जाना देश के सबसे बड़े विपक्षी दल की चुनाव लड़ने की क्षमता को प्रभावित करने की कोशिश है. पार्टी ने दावा किया कि वो सरकार की इन कोशिशों का पूरी ताकत से विरोध करेगी. राहुल गांधी ने भी इसे बीजेपी का टैक्स टेररिज्म बताते हुए कहा है कि सरकार बदलने पर ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ज़रूर होगी!

बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से 8250 करोड़ रुपये जुटाए : कांग्रेस  

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मसले पर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध घोषित किए जा चुके इलेक्टोरल बॉन्ड्स के मामले से जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा, "पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से BJP ने करीब 8,250 करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा किया है. बीजेपी ने चंदा लेने के 4 रास्ते अपनाए हैं - 1. चंदा दो - धंधा लो, 2. ठेका लो, चंदा दो, 3. हफ्ता वसूली और 4. शेल कंपनियों से चंदा लो. इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है. BJP सरकार अलग-अलग तरीके से लगातार विपक्षी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है."

Advertisment

Also read : Mukhtar Ansari death: मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

बीजेपी को 4600 करोड़ का नोटिस दे आयकर विभाग : माकन

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, ऐसे समय में IT विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनल्टी लगाई जा रही है, पैसों की मांग की जा रही है. ये बातें साफ इशारा करती हैं कि IT विभाग को BJP की कमियां नजर नहीं आ रही हैं. इसलिए हमारी मांग है कि IT विभाग द्वारा BJP को 4,600 करोड़ रुपये का नोटिस दिया जाना चाहिए.  उन्होंने कहा कि आयकर विभाग और चुनाव आयोग BJP की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं, उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है. BJP ने जिस तरह से IT विभाग के नियमों का उल्लंघन किया, उसकी समीक्षा से पता चलता है कि BJP पर सात साल में 4,600 करोड़ रुपये की पेनल्टी बनती है. लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर 'BJP के IT विभाग' ने 5 साल का नोटिस भेजकर कांग्रेस से 1,823 करोड़ रुपए की मांग की है. इनकम टैक्स के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है. कांग्रेस का 14 लाख रुपये का वायलेशन बताकर BJP के इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपये ले लिए. लेकिन BJP को 42 करोड़ रुपये का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उसपर कोई एक्शन नहीं लिया. इनकम टैक्स विभाग ने BJP के 42 करोड़ रुपये के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपये, जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसके आधार पर हमारे 135 करोड़ रुपये छीनकर ले गए.

राहुल गांधी ने दी किस बात की गारंटी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया के जरिए आयकर विभाग की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है." #BJPTaxTerrorism के हैशटैग के साथ किए गए इस ट्वीट के साथ ही राहुल ने 15 मार्च का अपना एक पुराना बयान भी फिर से शेयर किया है. 

Also read : केजरीवाल की पत्नी ने कहा-अरविंद ने सबसे भ्रष्ट और तानाशाही ताकतों को ललकारा, पति के लिए मांगा लोगों का आशीर्वाद

शनिवार, रविवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसे आयकर विभाग से कुछ नए नोटिस मिले हैं, जिनमें उसे कुल 1,823.08 करोड़ रुपये अदा करने के लिए कहा गया है. पार्टी ने इसे लोकसभा चुनाव से पहले देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को परेशान करने की कोशिश बताते हुए इसके खिलाफ इस शनिवार और रविवार को देश भर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने इस बारे में कांग्रेस के सभी प्रदेश अध्यक्षों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं, कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों को चिट्ठी भी लिखी है. जिसमें उनसे राज्य और जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रदर्शन करने को कहा गया है.

Also read : बिहार की किशनगंज, पटना साहिब सहित इन 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, राजद को 26 और लेफ्ट को मिलीं 5 सीटें, फुल लिस्ट

वेणुगोपाल ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को लिखी चिट्ठी

वेणुगोपाल ने अपने पत्र में लिखा है, "भाजपा द्वारा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने की व्यवस्थित प्रक्रिया खतरनाक दर से आगे बढ़ रही है. "पिछले महीने फरवरी में प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का एक अवैध प्रयास राष्ट्रीय आम चुनाव की पूर्व संध्या पर एक महीने से अधिक समय तक चला है. अब हमें आयकर विभाग से 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नए नोटिस मिले हैं. आयकर विभाग पहले ही हमारे बैंक खाते से 135 करोड़ रुपये निकाल चुका है. वेणुगोपाल ने लिखा है, “अब एक स्पष्ट रूप से अवैध और अलोकतांत्रिक कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने कांग्रेस के खिलाफ अपना अगला पूर्व नियोजित, शैतानी अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस के आठ साल के आयकर रिटर्न को निराधार, मनगढ़ंत आधार पर फिर से खोला गया है ताकि हजारों करोड़ रुपये के अवैध आयकर डिमांड थोपी जा सके.“ उन्होंने आगे लिखा है, “लोकसभा चुनाव के बीच लोकतंत्र पर हमले और हमारी पार्टी के खिलाफ 'टैक्स टेररिज्म' को देखते हुए सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों से अनुरोध है कि वे कल (शनिवार) और उसके अगले दिन (रविवार) अपने-अपने राज्य एवं जिला मुख्यालयों पर व्यापक जन प्रदर्शन करें जिसमें वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हों."

Income Tax Congress Rahul Gandhi