scorecardresearch

Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर आज मतदान, चम्पाई सोरेन समेत 683 उम्मीदवारों का होगा फैसला

Jharkhand Polls 2024: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. पहले फेज की वोटिंग शाम 5 बजे पूरी करा ली जाएगी. इस फेज में 1,37 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे.

Jharkhand Polls 2024: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. पहले फेज की वोटिंग शाम 5 बजे पूरी करा ली जाएगी. इस फेज में 1,37 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Lok Sabha Polls 2024 Phase 4 Voting Live Updates

झारखंड में विधानसभा की 81 में से 43 सीटों पर कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. (Image : IE File)

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज यानी बुधवार 13 नवंबर सुबह 7 बजे से हो रहा है. पहले चरण में राज्य की 43 सीटों के लिए मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर वोट डलाने के लिए कतार में खड़ें हैं. राज्य में शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस फेज में राज्य के 2.60 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 1,37 करोड़ वोटर्स विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. राज्य की 81 में से 43 सीटों के लिए कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं, और एक थर्ड जेंडर शामिल हैं. इस फेज में 17 सामान्य सीटें, अनुसूचित जनजातियों के लिए 20 सीटें आरक्षित (ST), और 6 अनुसूचित जातियों (SC) के लिए आरक्षित हैं.

झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर आज मतदान

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम, रांची, चतरा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, गुमला, कोडरमा, लातेहार, सिरीकेला-खरसावां, सिमडेगा, लोहरदगा, और गरहवा जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनके नाम - रांची, हजारीबाग, चतरा (SC),  सिमरिया (SC),  कोडरमा, बरकठा, बरही, बरकागांव, बहारागोड़ा, घाटशिला (ST), पोटका (ST), जुगसलाई (SC), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, इचागढ़, सिरीकेला (ST), चाईबासा (ST), मझगांव (ST), जगन्नाथपुर (ST), मनोहरपुर (ST), चक्रधरपुर (ST), खरसावां (ST), Tamar (ST), तोरपा (ST), खूंटी (ST), हटिया, कांके (SC), मांडर (ST), सिसई (ST), गुमला (ST), बिशुनपुर (ST), सिमडेगा (ST), कोलेबिरा (ST), लोहरदगा (ST), मनिका (ST), लातेहार (SC), पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (SC), हुसैनाबाद, गरहवा और भवनाथपुर

Advertisment

Also read : EPFO की वेज सीलिंग लिमिट बढ़ाए जाने की चर्चा, क्या है इसका मतलब? उदाहरण की मदद से समझें आप पर क्या होगा असर?

चंपाई सोरेन समेत 683 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला

झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच है. पहले चरण के चुनाव में 43 सीटों में से JMM 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 17 विधानसभा क्षेत्रों में मुकाबला कर रही है. इसके अलावा, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से दो उम्मीदवार महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ हैं.

पहले चरण में रांची, जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्व और जगन्नाथपुर में मुख्य मुकाबले होंगे. चुनाव के पहले चरण में मुकाबला कर रहे प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू पूर्निमा दास शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सरायकेला खरसावां से चुनाव लड़ रहे हैं. इस साल अगस्त में, सोरेन ने भाजपा जॉइन की थी. जमशेदपुर पश्चिम में, कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता का सीधा मुकाबला JD(U) के सरयू रॉय से है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में, सरयू रॉय ने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया था. 

Also read : Top 5 Flexi Cap Funds: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 10 साल में SIP पर दिया 24% तक सालाना रिटर्न, क्या है इनकी टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग?

पहले चरण में 15,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा हैं. ग्रामीण इलाकों में 12,716 और शहरी क्षेत्रों में 2,628 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी, 950 बूथों पर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस समय तक कतार खड़े मतदाता भी वोट डाल सकेंगे. बताया जा रहा है कि 1,152 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं और 24 बूथ दिव्यांगों के हाथ में है.

राज्य की बची 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सपन्न होने के बाद पोस्टल बैलट और ईवीएम में कैद वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है.

2019 के झारखंंड विधानसभा चुनावों में JMM ने 30 सीटें जीतीं. वहीं BJP को 25 सीटें मिलीं.  JMM, कांग्रेस और RJD गठबंधन ने मिलकर 47 सीटों के साथ राज्य में सरकार बनाई. वर्तमान झारखंड विधानसभा में 74 सदस्य हैं, जिसमें सत्ताधारी JMM-नेतृत्व वाले गठबंधन के पास 44 सीटें हैं.

Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election Commission