scorecardresearch

Top 5 Flexi Cap Funds: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 10 साल में SIP पर दिया 24% तक सालाना रिटर्न, क्या है इनकी टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग?

Top 5 Flexi Cap Funds: फ्लेक्सी कैप फंड्स मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश की बदौलत ऊंचा रिटर्न देते हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि इन टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स के पोर्टफोलियो में टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग्स कौन सी हैं?

Top 5 Flexi Cap Funds: फ्लेक्सी कैप फंड्स मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश की बदौलत ऊंचा रिटर्न देते हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि इन टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स के पोर्टफोलियो में टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग्स कौन सी हैं?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Motilal Oswal Mutual Funds, Mutual Funds Emerging Stars, Mutual Funds New Stars, SIP Stars, NFO, बेस्ट एनएफओ, न्यू फंड ऑफर, म्यूचुअल फंड के उभरते सितारे, म्यूचुअल फंड के सितारे

Top 5 Flexi Cap Funds : टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने पिछले 10 साल में 20 से 24 फीसदी तक एन्युलाइज़्ड रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)

Top 5 Flexi Cap Fund SIP Returns in Last 10 Years : मुनाफे के लिहाज से देश के टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने पिछले 10 साल में 20 से 24 फीसदी तक एन्युलाइज़्ड रिटर्न दिया है. इन फंड्स ने 10 हजार रुपये की मंथली SIP के जरिये किए गए 12 लाख रुपये के निवेश को 10 साल में 34 से 43 लाख रुपये तक के कॉर्पस में तब्दील करने का काम भी किया है. फ्लेक्सी कैप फंड मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश करते हैं. लिहाजा, उनमें किए जाने वाले निवेश के साथ मार्केट रिस्क भी जुड़ा रहता है. लेकिन अगर इनमें एसआईपी के जरिये निवेश किया जाए, तो लंबी अवधि यानी 5-7 साल या उससे ज्यादा समय के लिए पैसे लगाने पर इंफ्लेशन को मात देने वाला रिटर्न मिलने की काफी गुंजाइश रहती है. 

टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने SIP पर कितना दिया रिटर्न 

रिटर्न के लिहाज से टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर 10 साल में कितना एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है और इनमें 10 हजार रुपये के मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू कितनी रही है, इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं. 

Advertisment

Also read : NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के दो इंडेक्स फंड में इसी हफ्ते खुलेगा सब्सक्रिप्शन, निवेश के लिए कितने सही हैं ये एनएफओ?

टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स का SIP रिटर्न और फंड वैल्यू

अगर किसी निवेशक ने लगातार 10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये एसआईपी के जरिये निवेश किए होंगे, तो उसका कुल इनवेस्टमेंट 12 लाख रुपये होगा. जबकि टॉप 5 फ्लक्सी कैप फंड्स में इस निवेश की 12 साल बाद वैल्यू इससे करीब 3 गुना या उससे भी ज्यादा रही है. 

1. Quant Flexi Cap Fund - Direct Plan 

- 10 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 24.21 %

- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 43,24,569 रुपये 

2. JM Flexicap Fund - Direct Plan 

- 10 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 22.55 % 

- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 39,53,015 रुपये 

3. Parag Parikh Flexi Cap Fund - Direct Plan 

- 10 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 21.61 %

- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 37,54,432 रुपये 

Also read : NFO Review: UTI म्यूचुअल फंड की दो नई स्कीम में सब्सक्रिप्शन खुला, क्या है इनकी खूबी, पैसे लगाएं या दूर रहें?

4. HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan 

- 10 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 20.26 %

- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 34,92,195 रुपये 

5. 360 ONE Focused Equity Fund - Direct Plan 

- 10 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 20.18 % 

- 10 हजार रुपये SIP की 10 साल में वैल्यू : 34,83,166 रुपये 

Also read : Mutual Fund SIP Data: अक्टूबर में नई ऊंचाई पर पहुंचा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का SIP कंट्रीब्यूशन, पहली बार 10 करोड़ के पार हुई SIP खातों की संख्या 

बेस्ट फ्लेक्सी कैप फंड्स की इक्विटी होल्डिंग्स

फ्लेक्सी कैप फंड्स इक्विटी फंड की कैटेगरी में आते हैं. यानी उनका ज्यादातर निवेश इक्विटी शेयर्स में रहता है. सेबी के नियमों के तहत फ्लेक्सी कैप फंड्स के लिए कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी में करना जरूरी है. असलियत में ये हिस्सा इससे भी कहीं ज्यादा रहता है. अपने इसी निवेश की बदौलत टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों को 10 साल में ऊंचा रिटर्न दे पाए हैं. लेकिन सवाल ये है कि इन म्यूचुअल फंड्स को यह लाभ किन शेयरों में पैसे लगाने से हुआ है? इसका कुछ अनुमान इन फंड्स की टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग्स से लगाया जा सकता है. 

Also read : SBI म्यूचुअल फंड के ELSS का जलवा, 1 लाख रुपये को 1.34 करोड़ में बदला, SIP पर 5 साल में डबल हुए पैसे

टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग्स  

1. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड 

शेयर / पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी 

  • Reliance Ind : 9.47 %
  • ITC : 8.75 %
  • Samvardhana Motherson : 6.59 %
  • Bajaj Finance : 6.41 %
  • Adani Power : 5.92 %

2. जेएम फ्लेक्सीकैप फंड 

शेयर / पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी 

  • HDFC Bank : 6.21 %
  • ICICI Bank : 5.26 %
  • SBI : 4.04 %
  • Infosys : 3.90 %
  • Larsen & Toubro : 2.88 %

3. पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड

शेयर / पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी 

  • HDFC Bank : 8.41 %
  • Power Grid : 7.08 %
  • Bajaj Holdings : 6.67 %
  • Coal India : 6.49 %
  • ITC : 5.64 %

4. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 

शेयर / पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी 

  • ICICI Bank : 9.85 %
  • HDFC Bank : 9.62 %
  • Axis Bank : 8.57 %
  • Cipla : 4.59 %
  • Kotak Bank : 4.40 %

5. 360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड 

शेयर / पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी 

  • HDFC Bank : 9.05%
  • ICICI Bank : 7.25%
  • Infosys : 6.51%
  • NTPC : 5.26%
  • Tata Motors : 5.21% 

ऊपर दिए आंकड़ों को देखने से साफ जाहिर होता है कि 10 साल में एसआईपी पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स में से 4 ने अपनी टॉप 5 होल्डिंग्स में एचडीएफसी बैंक को जगह दी है. वहीं, एचडीएफसी बैंक के साथ ही साथ आईसीआईसीआई बैंक को भी जगह देने वाले फंड्स की संख्या 3 है. ITC के शेयर्स को दो फंड्स ने अपने टॉप 5 होल्डिंग्स में रखा है, जबकि इतने ही फंड्स ने इंफोसिस (Infosys) को पोर्टफोलियो के टॉप 5 शेयर्स में शामिल किया है. इनके अलावा SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयर इन फंड्स की टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं.

सावधानी से करें निवेश का फैसला 

इक्विटी फंड की कैटेगरी में आने के कारण फ्लेक्सी कैप फंड्स का रिस्क लेवल वेरी हाई यानी बहुत अधिक होता है. लिहाजा इन म्यूचुअल फंड्स में उन्हीं लोगों को पैसे लगाने चाहिए, जो बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम उठाने को तैयार हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Flexi Cap Funds HDFC Mutual Fund Quant Mutual Fund Hdfc