scorecardresearch

देवघर में 6 कांवड़ियों के मरने की खबर, भीषण रोड एक्सीडेंट में कई घायल

Jharkhand accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार को हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 कांवड़ियों के मरने की खबर है. दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Jharkhand accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार को हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 कांवड़ियों के मरने की खबर है. दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Deoghar Kanwariyas

श्रावण मास के दौरान कांवड़िये पवित्र जल को शिव या विष्णु मंदिरों तक ले जाते हैं और भगवान को चढ़ाते हैं. यह यात्रा आस्था और श्रद्धा का प्रतीक होती है. (PTI Photo)

Jharkhand Deoghar road accident: श्रावण मास की धार्मिक आस्था उस समय मातम में बदल गई जब मंगलवार तड़के देवघर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक जमुनिया जंगल के पास आमने-सामने से टकरा गए.

देवघर के मोहनपुर ब्लॉक के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे एक बस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. सभी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम दर्शन के लिए जा रहे थे. देवघर के डिप्टी कमिश्नर नमन प्रियेश लकड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 8 घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है, जबकि बाकी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है.

सीएम सोरेन ने जताया दुख

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिले में हुई सड़क दुघटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट के जरिए कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर ब्लॉक के जमुनिया चौक के पास बस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत की बेहद दुखद खबर मिली. जिला प्रशासन घायलों के इलाज और राहत-बचाव के काम में जुटा है. उन्होंने प्रार्थना की कि बाबा बैद्यनाथ हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति दें और उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी को सहने की ताकत दें.

Also read : Barabanki Stampede: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 32 घायल

हादसा सुबह करीब 5.30 बजे हुआ, जब मोहनपुर थाना क्षेत्र से गुजर रही 32 सीटर बस अचानक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. बस में बैठे श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकले थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस में बड़ी संख्या में कांवड़िये सवार थे, जो हरिद्वार या देवघर से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे.

दुमका रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "यह घटना देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुई है. हादसे में अब तक कम से कम पांच लोगों की जान गई है और कई अन्य लोग घायल हैं."

Also read : Haridwar stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 8 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा कि घायलों को नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि कई घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया.

Hemant Soren Jharkhand