scorecardresearch

Jolly LLB 3 Teaser Out: अक्षय-अरशद के कोर्ट रुम ड्रामे से परेशान सौरभ शुक्ला, बोले – एक जॉली तो संभलता नहीं, अब दो-दो आ गए!

Jolly LLB 3 Movie Teaser Out: फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज हुआ, टीजर में कोर्टरूम के अंदर और बाहर अरशद-अक्षय की भिड़ंत से परेशान जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) बोलते नजर आए - एक जॉली संभलता नहीं था, अब दो-दो आ गए! मैं क्या करूंगा भाई?

Jolly LLB 3 Movie Teaser Out: फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज हुआ, टीजर में कोर्टरूम के अंदर और बाहर अरशद-अक्षय की भिड़ंत से परेशान जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) बोलते नजर आए - एक जॉली संभलता नहीं था, अब दो-दो आ गए! मैं क्या करूंगा भाई?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jolly LLB 3 Tailer Released, Jolly LLB 3 Teaser Out, Jolly LLB 3 Teaser, Jolly LLB 3 Teaser Out, Jolly LLB 3 Teaser Release, Jolly LLB 3 Teaser Out , Akshay Kumar Jolly LLB 3 Teaser Release , जॉली एलएलबी 3 का टीज़र,  जॉली एलएलबी 3 का टीज़र आउट,  जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज़,   जॉली एलएलबी 3 का टीज़र आउट,   अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज

Jolly LLB 3 Teaser Out: अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला फिर एक बार दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए अपनी नई फिल्म Jolly LLB 3 के साथ आ रहे हैं. (Image: X)

Jolly LLB 3 Teaser Out: बॉलीवुड की पॉपुलर कोर्टरूम सीरीज जॉली LLB एक बार फिर दर्शकों को हंसाने, गुदगुदाने, चौंकाने और सोचने पर मजबूर करने आ रही है. इस बार कहानी में ट्विस्ट ये है कि कोर्ट रूम में एक नहीं, बल्कि दो-दो ‘जॉली’ आमने-सामने होंगे. ‘जॉली LLB 3’ के टीजर ने साफ कर दिया है कि अरशद वारसी और अक्षय कुमार की यह भिड़ंत सिर्फ कानूनी दलीलों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें तंज, ठहाके और टकराव का पूरा तड़का होगा.

कोर्टरूम में इस बार दिखेंगे दो-दो जॉली

फिल्म जॉली एलएलबी 3 के टीजर में जज त्रिपाठी के रोल में सौरभ शुक्ला फिर एक बार दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. टीजर के एक हिस्से में अपनी नाराज मगर प्यारी अदाओं में जज त्रिपाठी बने सौरभ शुक्ला कहते हैं कि एक जॉली तो संभलता नहीं कोर्ट के अंदर, अब ये दो-दो जॉली आ गए, मैं क्या करूंगा भाई? यानी कोर्टरूम में ड्रामा और कॉमेडी का डोज अब दोगुना होगा.

Advertisment

निर्देशक और लेखक सुभाष कपूर, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों को भी बनाया, इस तीसरे पार्ट में भी वही पुराना मजा और नए सस्पेंस का मेल लेकर लौट रहे हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी, गजराज राव और 6 साल बाद कमबैक कर रहीं अमृता राव भी नजर आएंगी. इतना दमदार कास्ट होने के कारण इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिना जा रहा है.

Also read : RailOne OTT Service: रेलवे के सुुपरऐप में जुड़ा नया फीचर, ट्रेन सफर में अब यात्री उठा सकते हैें फ्री ओटीटी और मूवी का लुत्फ

2013 में आई फिल्म जॉली LLB पार्ट 1 अरशद वारसी एक संघर्षरत वकील बने थे, जो बॉमन ईरानी के ताकतवर वकील से BMW हिट-एंड-रन केस (संजय नंदा केस से प्रेरित) में भिड़े थे. वहीं 2017 में रिलीज हुई इसकी सीक्वल में अक्षय कुमार नए ‘जॉली’ के रूप में फेक पुलिस एनकाउंटर के मुद्दे पर अन्नू कपूर के वकील किरदार से टकराए थे. भले ही जॉली बदलते रहे हों, लेकिन सौरभ शुक्ला का जज त्रिपाठी का किरदार हर बार दर्शकों का पसंदीदा बना रहा है और इस बार भी वे कहानी का नैतिक और कॉमिक सेंटर बने रहेंगे.

Also read : SIP में कैसे तेजी से जमा होगा 5 करोड़ रुपये, बहुत काम की है ये 5 ट्रिक

Jolly LLB 3 इस दिन होगी रिलीज 

‘जॉली LLB 3’ की शूटिंग का बड़ा हिस्सा राजस्थान में हुआ है, जिसमें अजमेर के कोर्ट और गलियों में फिल्माए गए अहम सीन शामिल हैं. फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और ऐसा लग रहा है कि इस बार अदालत में गवाही से ज्यादा ठहाके गूंजने वाले हैं.

Bollywood Akshay Kumar