/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/12/sip-for-your-financial-goals-freepik-2025-08-12-14-35-54.jpg)
SIP Return : एसआईपी (SIP), अगर इक्विटी फंड्स में करते हैं तो हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं. (Freepik)
SIP magic, how to raise rs 5 crore corpus faster : म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करने का एक सटीक विकल्प माना जाता है. एसआईपी (SIP), इक्विटी फंड्स में करते हैं तो हाई रिटर्न मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं और आपका पैसा अन्य ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट विकल्पों की तुलना में तेज गति से बढ़ता है. हालांकि एसआईपी में भी आपका लक्ष्य ये हो सकता है कि किस तरह से तेजी से 5 करोड़ रुपये इसके जरिए जमा कर लें. अगर आप थोड़ा स्मार्ट तरीके से निवेश करें तो आपका लक्ष्य समय से पहले पूरा हो जाएगा.
अगर आप जल्द से जल्द करोड़ों का कॉर्पस तैयार करना चाहते हैं, तो Step Up SIP आपके लिए एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है. यह एक स्मार्ट निवेश योजना है, जिसमें आप नियमित समय के अंतर पर अपने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की रकम को बढ़ाते चलते हैं, जिससे आपका निवेश तेजी से बढ़ता है. इस निवेश पर आपको कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है, जिससे मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है.
Top Up SIP का चुनें विकल्प
अगर आप 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस तेजी से तैयार करना चाहते हैं तो पहला सबसे सटीक कदम यह है कि आपको टॉप अप एसआईपी (SIP Top Up) का विकल्प चुनना होगा. टॉप अप एसआईपी में आपको हर साल अपनी बढ़ी हुई इनकम में से कुछ हिस्सा निकालकर निवेश की रकम बढ़ानी होगी. इसे हम उदाहरण से समझ सकते हैं.
शुरूआत में मंथली SIP अमाउंट : 25,000 रुपये
हर साल SIP की रकम में बढ़ोतरी : 10%
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 12%
20 साल में निवेश की गई कुल रकम : 1.72 करोड़ रुपये
20 साल बाद संभावित कॉर्पस : 4.97 करोड़ रुपये
(Source : AMFI Step Up SIP Calculator)
Mutual Fund Stock : निप्पॉन इंडिया में कमाई का मौका, टॉप एएमसी स्टॉक पर क्यों लगाना चाहिए दांव?
अगर नॉर्मल SIP हो तो
मंथली SIP अमाउंट : 25,000 रुपये
हर साल SIP की रकम में बढ़ोतरी : 0%
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 12%
20 साल में निवेश की गई कुल रकम : 60 लाख रुपये
20 साल बाद संभावित कॉर्पस : 2.3 करोड़ रुपये
यहां साफ है कि बिना टॉप अप के 20 साल में आप 2.3 करोड़ रुपये का फंड बना सकेंगे. जबकि टॉप अप का विकल्प चुनते हैं तो 20 साल में ही 5 करोड़ फंड जुटाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
Mutual Funds : फ्लेक्सीकैप का दबदबा कायम, न्यू टैक्स रिजीम से घटा ELSS का अट्रैक्शन
इक्विटी म्यूचुअल फंड का चुनें विकल्प
समझदारी से और फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर इक्विटी म्यूचुअल फंड का विकल्प चुनें तो हाई रिटर्न मिलने के चांस रहते हैं. खासकर वे फंड जो 5 से 10 साल की अवधि में लगातार अच्छा प्रदर्श्यान कर रहे हैं. इनमें डेट ओरिएंटेड स्कीम्स के मुकाबले तेजी से आपका पैसा बढ़ सकता है. इनमें आपको लंबी अवधि में कंपाउंडिंग की असली ताकत दिखेगी.
आल टाइम बेस्ट में है ये म्यूचुअल फंड स्कीम, अबतक 411 गुना रिटर्न, 1 लाख का निवेश बन गया 4 करोड़
मार्केट में उतार चढ़ाव पर यूनिट न बेचें
जब बाजार में वोलेटिलिटी बढ़ जाए तो घबराकर बिना एडवाइजर की सलाह के न तो यूनिट बेचें और न ही बिना सलाह एसआईपी बंद करें. बाजार में गिरावट एक तरह से म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए फायदेमंद भी है, क्योंकि इससे आप कम दाम पर ज्यादा यूनिट खरीद सकते हैं, जो लंबे समय में रिटर्न बढ़ाता है और 5 करोड़ रुपये के लक्ष्य तक जल्दी पहुंचने में मदद करता है.
ITR Filing : सिर्फ 24 रुपये देकर आसानी से फाइल करें आईटीआर, जियोफाइनेंस ऐप पर लॉन्च हुई खास सुविधा
एक्स्ट्रा इनकम को करें रीइन्वेस्ट
अगर आपके म्यूचुअल फंड से डिविडेंड मिलता है या आपको बोनस, इंसेंटिव या गिफ्ट मिलते हैं, तो उन्हें अपनी SIP में जोड़ दें या एकमुश्त निवेश करें. अतिरिक्त पूंजी कंपाउंडिंग को तेज करती है और आपको लक्ष्य तक सालों पहले पहुंचा सकती है.
SIP के लिए चुनें सही अमाउंट
अपनी इनकम से एक सही हिस्सा निकालकर SIP करें. अमाउंट चुनने के पहले अपना निवेश का लक्ष्य और रिस्क लेने की क्षमता देख लें, फिर फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें.