scorecardresearch

Kalki 2898 AD: पहले वीकेंड में 500 करोड़ पार करेगी कल्कि! दूसरे और तीसरे दिन इतनी कमाई की उम्मीद

फिल्म Kalki 2898 AD ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 191.5 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की. भारत में ओपनिंग डे पर फिल्म ने 95.3 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 50 करोड़ के आसपास कमाई की उम्मीद.

फिल्म Kalki 2898 AD ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 191.5 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की. भारत में ओपनिंग डे पर फिल्म ने 95.3 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 50 करोड़ के आसपास कमाई की उम्मीद.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kalki 2898 AD box office collection

Kalki 2898 AD Movie Box Office Collection Day 1:रिलीज के पहले दिन फिल्म कल्कि ने वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ की कमाई (ग्रॉस) कर ली है.

Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Opening Day Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 191.5 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की है. वैजयंती मूवीज (Vyjayanthi Movies) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्रांम पर शुक्रवार को किए एक पोस्ट में यह दावा किया है. वैजयंती मूवीज तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस में से एक है.

ओपनिंग डे पर कमाए 191 करोड़ से अधिक

इंटस्ट्री टैकर Sacnilk की ओर से रिलीज के पहले दिन का वर्ल्डवाइड अनुमानित कलेक्शन 175 करोड़ के आसपास बताया गया है. सिर्फ भारत में पहले दिन फिल्म कल्कि ने 114 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किए. देश के भीतर ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 95.3 रही. विदेशों में इस फिल्म ने 61 करोड़ के साथ शुरूआत की.

Advertisment

Also read : Income Tax : ई-फाइलिंग पोर्टल पर कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, ITR फाइल करने के लिए जरूरी है ये काम

पहले वीकेंड में 500 करोड़ का आंकड़ा कर पाएगी पार

सिनेमाघरों में फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरूवार 27 जून को रिलीज हुई है. पहले हफ्ते में फिल्म के लिए 4 दिन हैं जिसमें गुरूवार और शुक्रवार यानी आज वर्किंड डे है. रिलीज के पहले दिन प्रभास की फिल्म की कमाई 180 करोड़ के आसपास पहुंच गई है. दूसरे दिन और तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद है. रिलीज के पहले दिन की तरह ही कलेक्शन का सिलसिला बरकरार रहा तो फिल्म कल्कि अपने पहले हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

Also read : ITR filing: आईटीआर फाइलिंग के लिए इन पोर्टल का करते हैं इस्तेमाल, किस पर कितना लग रहा चार्ज

दूसरे दिन में भारत में इतनी कमाई की उम्मीद

देश के भीतर रिलीज के पहले दिन फिल्म कल्कि ने 95.3 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन के कमाई की अनुमानित ट्रेंड में गिरावट की खबरें समाने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्ंम कल्कि 2898 एडी अपने दूसरे दिन भारत में 50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. जिससे सिर्फ दो दिन में फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 150 करोड़ करीब पहुंचने की उम्मीद है.

Income Tax FAQ: आयकर रिटर्न से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब, टैक्स का बोझ घटाने में मिलेगी मदद

कल्कि कलेक्शन के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में टॉप राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' है. एसएस राजमौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन वाली फिल्म RRR दुनिया भर में रिलीज के पहले 220 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर फिल्म 'बाहुबली 2' है. प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने ओपनिंग डे पर 214 करोड़ रुपये की कमाए थे

प्रभास की कल्कि 2898 एडी फिल्मकार नाग अश्विन ने डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन ने अहम किरदार प्ले किया है. वहीं दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा का फिल्म में कैमियो भी देखने को मिल रहा है.

Box Offce Collection