scorecardresearch

Kalki week 1 Records: बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने बनाए कई चौकाने वाले रिकॉर्ड, अपने पहले हफ्ते में इन फिल्मों को पछाड़ा

प्रभास की फिल्म कल्कि का जलवा बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन भी जारी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस साल आई फिल्म फाइटर को पीछे छोड़ा. ऐसे तमाम रिकॉर्ड की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

प्रभास की फिल्म कल्कि का जलवा बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन भी जारी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस साल आई फिल्म फाइटर को पीछे छोड़ा. ऐसे तमाम रिकॉर्ड की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 8

हिंदी एडिशन में फिल्म कल्कि' सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी.(Image : vyayanthimovies)

प्रभास की फिल्म कल्कि का जलवा बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन भी जारी है. रिलीज के बाद अबतक फिल्म ने दुनिया भर में 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म कल्कि 27 जून गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अपने पहले हफ्ते यानी 7 दिनों में फिल्न ने कलेक्शन के मामले में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. सिर्फ हफ्तेभर में फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिये. जिनकी फेहरिस्त यहां देख सकते हैं. 

साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी कल्कि   

फिल्म कल्कि' ने हिंदी एडिशन में अपने पहले हफ्ते में 162.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इसने 2024 में आई फिल्म 'फाइटर' के पहले हफ्ते कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. साल की शुरूआत में आई ऋतिक रोशन की फिल्म पहले हफ्ते में 146.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisment

Also read : Bajaj Freedom : देश की पहली CNG बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपये से शुरू

इस मामले में भी कल्कि ने फाइटर को पछाड़ा

दुनिया भर में 358.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद 'फाइटर' इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. 'कल्कि 2898 AD' ने इस आंकड़े को भी पार कर लिया. फिल्म मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने अपने छठे दिन ही 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कल ली थी.

प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी कल्कि

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने 'बाहुबली 1' और 'सलार-पार्ट I: सीजफायर (Ceasefire) को पीछे छोड़ते हुए प्रभास के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बाहुबली: द बिगिनिंग (Baahubali: The Beginning) ने अपने लाइफटाइम रन में वैश्विक स्तर पर 650 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सलार (Salaar) 617.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ समाप्त हुई. फिल्म निर्माताओं की ओर से बताया गया कि फिल्म 'कल्कि' 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

दुनिया में 8वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी कल्कि

अपने पहले हफ्ते में ही 'कल्कि 2898 एडी' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. मौजूदा समय में ये 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2', 'आरआरआर', 'जवान', 'एनिमल', 'पठान' और 'दंगल' के बाद 8वें पायदान पर है.

Also read : नमिता थापर की कंपनी को निवेशकों ने खूब दिया भाव, IPO हुआ 68 गुना सब्सक्राइब, कैसी होगी स्टॉक की लिस्टिंग

दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी कल्कि

मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' के बाद दुनिया भर में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है.

कल्कि ने हाइएस्ट फुटफॉल दर्ज किया

फिल्म 'हनुमान' ने 2024 में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फुटफॉल दर्ज किया. यह एक आश्चर्यजनक हिट थी और 1.44 करोड़ फुटफॉल दर्ज की गई, इसके बाद 'फाइटर' ने 1.17 करोड़ फुटफॉल दर्ज किए. 'कल्कि' ने 6 दिनों में 2 करोड़ लोगों को सिनेमाघरों में प्रवेश दिलाया. 

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म कल्कि के नाम कलेक्शन जुड़े ये 6 रिकॉर्ड चौंकाने वाले हैं. अब आने वाले दिनों में दिलचस्प होगा कि 'कल्कि 2898 AD' यहां से बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड बनाती है. आज से शुरू हो रहे दूसरे वीकेंड में भी शानदार कलेक्शन की उम्मीद है.

Prabhas Box Office Collections