scorecardresearch

Election 2024 : कंगना ने कहा, योगी जी ने मुझे माना छोटी बहन, समझाया कैसे एक है हमारा खून

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कुल्लू की रैली में सुनाया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का किस्सा, कहा-योगी जी ने मुझे समझाया कि कैसे एक है उनकी और मेरी ब्लड-लाइन.

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कुल्लू की रैली में सुनाया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का किस्सा, कहा-योगी जी ने मुझे समझाया कि कैसे एक है उनकी और मेरी ब्लड-लाइन.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Yogi Adityanath with Kangana in Kullu Rally

Lok Sabha Election 2024 : कंगना रनौत ने कुल्लू की रैली में योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाया. (Photo Shared on X by @myogiadityanath)

Lok Sabha Election 2024 : Yogi Adiyanath capmaigns for Kangana Ranaut : लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुल्लू की चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाया. कंगना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ से मिलने से पहले उन्हें लगता था कि वे काफी सख्त स्वभाव वाले होंगे. लेकिन जब वे पहली बार उनसे मिलीं तो योगी जी ने कहा कि कंगना तुम मेरी छोटी बहन हो. कंगना के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने उन्हें काफी देर तक समझाया कि किस तरह से क्षत्रिय होने के कारण उन दोनों का खून एक ही है. 

योगी जी ने बताया हमारी ब्लड-लाइन एक है : कंगना

कंगना रनौत ने यह बात कुल्लू की उस चुनावी रैली में कही, जिसमें उनका प्रचार करने के लिए योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. कंगना ने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आपको जानकर खुशी होगी कि जैसे ही मैं योगी जी को मिली, तो पहली ही बात उन्होंने कहा, कंगना, तुम तो मेरी छोटी बहन हो....उन्होंने कहा, देखो, तुम एक क्षत्रिय हो और उन्होंने पता नहीं कैसे-कैसे जो है, 10-15 मिनट मुझे समझाया कि उनकी और मेरी जो खून है, हमारी जो ब्लड-लाइन है, वो सेम (एक) है. और उन्होंने कहा कि जब तुमने उद्धव ठाकरे को ललकारा महाराष्ट्र में, तो मैंने सोचा कि ये बेटी मेरी बहन है. और उस दिन से मैं तुमसे मिलने का इंतजार कर रहा था और मैंने तुम्हारा बड़ा इंतजार किया और तू मेरी छोटी बहन है.. मैंने बाद में फोन पर उनसे कहा कि आपको छोटी बहन का चुनाव प्रचार करने के लिए आना होगा और उन्होंने इसके लिए हां कर दी."

Advertisment

Also read : NEET UG 2024 Answer Key: NTA ने जारी की नीट आंसर-की, ऐसे डाउनलोड करें अपनी ऑफिशियल ओएमआर शीट

Also read : पीएम मोदी का दावा, फिल्म बनने से पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, कांग्रेस का तीखा पलटवार

योगी जी गुंडों-अपराधियों के लिए महाकाल : कंगना 

कंगना ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे गुंडों-माफियाओं के लिए महाकाल हैं, लेकिन शरीफों, बहनों-बेटियों के लिए पालनहार हैं. बीजेपी ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से है. हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में 1 जून 2024 को वोट डाले जाएंगे. देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. 

Yogi Adityanath Kangana Ranaut