scorecardresearch

पीएम मोदी का दावा, फिल्म बनने से पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, कांग्रेस का तीखा पलटवार

Modi On Gandhi: पीएम मोदी ने कहा है, "हमारी जिम्मेदारी नहीं थी क्या कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जाने? कोई नहीं जानता, माफ करना मुझे...पहली बार जब गांधी फिल्म बनी, तब दुनिया में जिज्ञासा हुई, अच्छा ये क्या-कौन है?"

Modi On Gandhi: पीएम मोदी ने कहा है, "हमारी जिम्मेदारी नहीं थी क्या कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जाने? कोई नहीं जानता, माफ करना मुझे...पहली बार जब गांधी फिल्म बनी, तब दुनिया में जिज्ञासा हुई, अच्छा ये क्या-कौन है?"

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Congress Attacks PM Modi, PM Modi on Gandhi, PM Modi Claims No one knew Mahatma Gandhi before film was made, पीएम मोदी का गांधी पर बयान, मोदी का दावा,  महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था

Congress Attacks PM Modi : पीएम मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया है कि महात्मा गांधी पर फिल्म बनने से पहले सारी दुनिया में उन्हें कोई नहीं जानता था. (Photo : PTI)

Congress Attacks PM Modi over his remark on Mahatma Gandhi : कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्मा गांधी से जुड़े ताजा बयान पर तीखा हमला किया है. पीएम मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया है कि महात्मा गांधी पर फिल्म बनने से पहले सारी दुनिया में उन्हें कोई नहीं जानता था. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि "सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी." कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश समेत कई और नेताओं ने भी पीएम मोदी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस बयान पर तरह-तरह का प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही हैं. 

पीएम मोदी के इंटरव्यू से शुरू हुआ विवाद 

दरअसल ये सारा विवाद पीएम मोदी के उस इंटरव्यू के बाद शुरू हुआ है, जो उन्होंने हाल ही में एबीपी न्यूज चैनल को दिया है. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा है, "दुनिया में महात्मा गांधी एक बहुत बड़े महान आत्मा थे..क्या इस 75 साल में हमारी जिम्मेदारी नहीं थी क्या, कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जाने? कोई नहीं जानता...माफ करना मुझे...पहली बार जब गांधी फिल्म बनी, तब दुनिया में क्यूरियोसिटी (जिज्ञासा) हुई...अच्छा ये क्या-कौन है? हमने नहीं किया जी...इस देश का काम था, अगर मार्टिन लूथर किंग को दुनिया जानती है...अगर हमारे साउथ अफ्रीका के नेल्सन मंडेला जी को दुनिया जानती है...तो गांधी जी किसी से कम नहीं थे जी. और ये मानना पड़ेगा जी...मैं दुनिया घूमने के बाद कह रहा हूं...कि गांधी को और गांधी के माध्यम से भारत को तवज्जो मिलनी चाहिए थी." एबीपी न्यूज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी के इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें 1.38 मिनट पर आप वो हिस्सा सुन सकते हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 

Advertisment

Also read : पिछले 4 चुनावी साल में बाजार का मिजाज, नतीजों के बाद पहले और बाद कैसा रहा निफ्टी 50 का हाल?


राहुल गांधी ने साधा निशाना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर उनका नाम लिए बिना ही पलटवार किया है. राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी." 

Also read : PAN Aadhaar Linking: ज्यादा टैक्स नहीं भरना चाहते तो 31 मई तक लिंक करें अपना आधार-पैन, आयकर विभाग ने जारी किया रिमाइंडर


2024 का चुनाव महात्मा भक्त और गोडसे भक्त के बीच : जयराम रमेश 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी की बात का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "पता नहीं निवर्तमान प्रधानमंत्री कौन सी दुनिया में रहते हैं जहां 1982 से पहले महात्मा गांधी दुनिया भर में नहीं माने जाते थे...यदि किसी ने महात्मा की विरासत को नष्ट किया है तो वह स्वयं निवर्तमान प्रधानमंत्री ही हैं. वाराणसी, दिल्ली और अहमदाबाद में उनकी ही सरकार ने गांधीवादी संस्थाओं को नष्ट किया है. यही आरएसएस कार्यकर्ताओं की पहचान होती है कि वे महात्मा गांधी के राष्ट्रवाद को नहीं जानते. उनकी विचारधारा ने जो माहौल बनाया था, उसी वजह से नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या की....2024 का चुनाव महात्मा भक्त और गोडसे भक्त के बीच में हुआ है. निवर्तमान प्रधानमंत्री और उनके गोडसे भक्त साथियों की हार ज़ाहिर है."

Also read : 4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, बनारस में बोले राहुल गांधी - किसानों, मजदूरों और अरबपतियों के बीच है लड़ाई

जयराम रमेश ने इसके साथ ही नेहरुवियन नाम के एक यूजर की सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर भी किया है, जिसमें मार्टिन लूथर किंग जूनियर बता रहे हैं कि वे महात्मा गांधी और उनके विचारों से कितने प्रभावित हैं. दिलचस्प बात ये है कि पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में इन्हीं मार्टिन लूथर किंग का जिक्र करते हुए कहा है कि "अगर मार्टिन लूथर किंग को दुनिया जानती है....तो गांधी जी किसी से कम नहीं थे."

अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है : खरगे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मोदी का नाम लिए बिना लिखा, "जिनके वैचारिक पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गांधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू द्वारा दिए गए सत्य के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते. अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है."

Congress PM Modi Mahatma Gandhi Rahul Gandhi ABP News