scorecardresearch

NEET UG 2024 Answer Key: NTA ने जारी की नीट आंसर-की, ऐसे डाउनलोड करें अपनी ऑफिशियल ओएमआर शीट

NEET UG 2024 Answer Key by NTA: NEET UG 2024 की आंसर की आज यानी 30 मई 2024 को जारी कर दी गई है. आधिकारिक NEET आंसर की के साथ NTA ने OMR शीट भी जारी की है.

NEET UG 2024 Answer Key by NTA: NEET UG 2024 की आंसर की आज यानी 30 मई 2024 को जारी कर दी गई है. आधिकारिक NEET आंसर की के साथ NTA ने OMR शीट भी जारी की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ib acio answer key 2025, IB ACIO II Executive Answer Key 2025 Phase 1 Out at mah.gov.in

NEET UG 2024 NTA Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 की आंसर-की और OMR Sheet जारी कर दी है. (Image : Pixabay)

NEET UG 2024 Answer Key by NTA released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर-की (NEET UG Provisional Answer Key) जारी कर दी है. आज यानी गुरुवार 30 मई 2024 को जारी की गई इस आधिकारिक NEET आंसर-की के साथ, NTA ने OMR शीट यानी उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है. NEET 2024 उत्तर कुंजी (Answe Sheet) और OMR शीट का PDF जारी करने के साथ ही साथ, NTA ने आंसर-की में कोई गलती हो, तो उसे ठीक कराने का मौका भी दिया है.

चैलेंज सबमिट करने की विंडो भी खुली

NEET 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर-की में पाई गई किसी गलती के लिए चैलेंज सबमिट करने की डेडलाइन 31 मई को रात 11.50 बजे तक है. उम्मीदवारों को इसके लिए 200 रुपये प्रति सवाल के हिसाब से पेमेंट करना होगा. उनकी तरफ से पेश ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी, और अगर उन्हें सही पाया गया तो आन्सर की को संशोधित किया जाएगा. 

Advertisment

NEET 2024 परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. NTA के अनुसार, भारत और विदेशों के 571 शहरों में आयोजित परीक्षा के लिए 22 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. NEET UG 2024 की परीक्षा दे चुके छात्र exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके अपनी NEET आन्सर की डाउनलोड कर सकते हैं. 

Also read : Delhi heat: क्या दिल्ली में वाकई 52.9 डिग्री पर पहुंचा पारा? मौसम विभाग कर रहा है जांच

कैसे चेक करें नीट यूजी की आन्सर की
(How to Check the NEET 2024 Answer Key by NTA)

एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी 2024 की आन्सर की (answer keys) और ओएमआर शीट (OMR response sheets) की जांच करने के लिए आपको क्या करना होगा, इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस हम यहां दे रहे हैं : 

  • NEET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET या www.neet.ntaonline.in पर जाएं. 
  • OMR Sheet और Answer Key को डाउनलोड करने वाले टैब या लिंक पर क्लिक करें. 
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और अपने रिस्पॉन्स और सही जवाब का मिलान कर लें.

एनटीए ने बताया है कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, ओएमआर आन्सर शीट की स्कैन की गई कॉपी NEET (UG) 2024 के ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करते समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर भी भेज दी गई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस का पेमेंट करके प्रोविजनल आन्सर-की के बारे में ऑनलाइन चैलेंज देने का मौका भी दिया जा रहा है.

Also read : पीएम मोदी का दावा, फिल्म बनने से पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, कांग्रेस का तीखा पलटवार

गलती ठीक कराने के बारे में क्या है NTA का बयान 

आन्सर की और ओएमआर शीट जारी करने के साथ ही NTA छात्रों को गलती ठीक कराने का मौका भी दे रहा है. एजेंसी की तरफ जारी बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है, "उम्मीदवारों की तरफ से उठाई गई चुनौतियों का वेरिफिकेशन सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के पैनल द्वारा किया जाएगा. अगर किसी भी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आन्सर-की को संशोधित करके उसे सभी उम्मीदवारों के रिस्पॉन्स में लागू किया जाएगा. इसके बाद संशोधित फाइनल आन्सर-की के आधार पर रिजल्ट तैयार करके नतीजे घोषित किए जाएंगे. किसी भी उम्मीदवार को उसके चैलेंज को मंजूर या नामंजूर किए जाने के बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा. चैलेंज के बाद एक्सपर्ट पैनल द्वारा फाइनल की गई आन्सर-की अंतिम होगी. 31 मई 2024 को रात 11:50 बजे के बाद कोई भी चैलेंज स्वीकार नहीं किया जाएगी."