/financial-express-hindi/media/post_banners/FYhwvR5O5gWnebsd1hlJ.jpg)
Karnataka Elections 2023 PM Modi Ballari rally : कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo : ANI)
Karnataka Elections 2023 Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस पर आतंकवाद पर पनाह देने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया. वो भी पूरे फिल्मी अंदाज में. बेल्लारी की रैली में दिए गए अपने भाषण में पीएम मोदी ज्यादातर समय मतदाताओं को यह समझाने में जुटे रहे कि कांग्रेस आतंकवाद को पालने-पोसने वाली पार्टी है और उसके सत्ता में आने से राज्य पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. अपनी इस थ्योरी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हाल ही में रिलीज फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र भी किया. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने विवादों में घिरी इस फिल्म की कहानी को आतंकी साजिश का खुलासा करने वाला बताते हुए कांग्रेस पर उसमें दिखाई गई आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़े होने का इल्जाम भी लगा दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह दावा भी किया कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार न सिर्फ कर्नाटक को आतंकवाद से मुक्त रखेगी, बल्कि उसे विकास में देश का नंबर वन राज्य भी बना देगी.
कर्नाटक के नागरिकों की रक्षा नहीं कर सकती कांग्रेस : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बारे में बेहद खौफनाक तस्वीर पेश करते हुए कहा, “आज पूरा विश्व आतंकवाद के खतरे से चिंतित है. भारत में भी हम कई बार आतंकियों के दुष्कर्मों को झेल चुके हैं…आतंकवाद मानवता विरोधी है…आतंकवाद विकास विरोधी भी है. मैं ये देखकर हैरान हूं कि अपने वोटबैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? कर्नाटक के नागरिकों की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, यहां की आईटी इंडस्ट्री, यहां की खेती-किसानी, यहां की गौरवमयी संस्कृति सब कुछ, सबकुछ तबाह हो जाएगी.”
कांग्रेस ने वोटबैंक के कारण आतंकवाद को पनाह दी : मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने के बीजेपी के बरसों पुराने आरोप को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा, “वोटबैंक के डर की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है. वोटबैंक की इसी राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला-पोसा और उसे पनाह दी.” मोदी ने कहा कि "बदलते हुए इस समय में आज आतंकवाद का स्वरूप भी बदल रहा है. स्मगलिंग हो, ड्रग्स का कारोबार हो, सांप्रदायिक उन्माद हो, अब सबके तार कहीं न कहीं आतंकवाद से जुड़ते हैं. बीते कुछ वर्षों में आतंक का एक और स्वरूप, भयानक स्वरूप पैदा हो गया है...बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है."
'केरला स्टोरी' में आतंकी साजिश का खुलासा : मोदी
कांग्रेस को आतंकवाद के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करने की अपनी इसी कोशिश के तहत पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में 'केरला स्टोरी' जैसी विवादों में घिरी फिल्म का जिक्र भी कर दिया. उन्होंने कहा, “आतंकी साजिश पर बनी फिल्म केरला स्टोरी की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं, केरला स्टोरी एक राज्य में हुई आतंकवादियों की, छद्म नीतियों की, साजिशों पर आधारित है…केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा केरला स्टोरी फिल्म में, केरला फाइल्स फिल्म में किया गया है. और देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है. कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.” पीएम मोदी ने अपने इस भाषण की क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए यह दावा भी किया कि कर्नाटक में बीजेपी को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है.
There is phenomenal support for the BJP all across Karnataka. Speaking at a huge rally in Ballari. https://t.co/cL405TiSgw
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2023
बीजेपी को चुनाव में मिलेगा पीएम के प्रचार का लाभ : बोम्मई
बीजेपी उम्मीद कर रही है कि पीएम मोदी के ऐसे चुनाव प्रचार की वजह से उसे विधानसभा चुनाव में काफी फायदा होगा. राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बासवराज बोम्मई ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में काफी लाभ होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को चुनावी सर्वेक्षणों के मुकाबले कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी और राज्य में उसी की सरकार बनेगी.