/financial-express-hindi/media/media_files/rJhx2sDCiVfsAXgZ93Ye.jpg)
Kejriwal eating mangoes in jail claims ED: ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में जानबूझकर खूब आम खा रहे हैं, ताकि जमानत ले सकें. (File Photo : PTI)
Kejriwal eating mangoes to get bail claims ED in Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल में जानबूझकर खूब आम खा रहे हैं, ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें जमानत मिलने में आसानी हो. केजरीवाल पर ये चौंकाने वाला आरोप प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) ने दिल्ली की अदालत में लगाया है. मुख्यमंत्री के वकील ने ईडी (ED) के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि केजरीवाल की सारी खुराक डॉक्टर की सलाह पर आधारित है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी सिर्फ मीडिया में प्रचार के लिए ऐसे इल्जाम लगा रही है.
दिल्ली की अदालत में दी गईं दलीलें
ईडी की तरफ से पेश वकील ज़ोहेब हुसैन ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में कहा, "एक डायबिटीज का रोगी जानबूझकर अपने शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए आम और चीनी वाली चीजें खा रहा है." उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर अपनी जमानत के लिए आधार तैयार कर रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विवेक जैन ने तर्क दिया कि अरविंद केजरीवाल जेल में जो भी खुराक ले रहे हैं, वह डॉक्टरों द्वारा निर्धारित की गई है. जैन ने कहा, “उनकी खुराक डॉक्टर द्वारा रिकमेंडेड है. क्या ईडी इस मामले में डॉक्टर से ऊपर है?” जैन ने यह आरोप भी लगाया कि ईडी की तरफ से सिर्फ मीडिया में प्रचार के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. यह सारी बातें स्पेशल जज की अदालत में उस वक्त हुईं, जब कोर्ट में सीएम केजरीवाल की तरफ से दिए गए उस एप्लीकेशन पर सुनवाई की जा रही थी, जिसमें उनके शुगर लेवल का आकलन करने के लिए नियमित मेडिकल जांच और सप्ताह में तीन बार डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन की सुविधा दिए जाने की मांग की गई थी.
शुक्रवार को 2 बजे होगी अगली सुनवाई
ईडी और केजरीवाल के वकीलों की तरफ से दी गई दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को अदालत के सामने दिल्ली के मुख्यमंत्री की मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को दोपहर 2 बजे की जाएगी. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने सोमवार को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. न्यायिक हिरासत के दौरान केजरीवाल 1 अप्रैल से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
केजरीवाल पर क्या है आरोप
केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के “किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता” हैं. ईडी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का एलान किए जाने के कुछ दिन बाद इसी आरोप में गिरफ्तार किया है. ईडी ने केजरीवाल को रिमांड में लेने के लिए दिए गए एप्लीकेशन में आरोप लगाया है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली आबकारी नीति में बदलाव के बाद मिली रिश्वत का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनावों में किया था. जबकि आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दल आरोप लगा रहे हैं कि ईडी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से रोकने के लिए बीजेपी सरकार के इशारे पर जानबूझकर विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है.