scorecardresearch

Nadaaniyan OTT release : खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की रोमांटिक कॉमेडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज, क्या इस वीकेंड में देखने का प्लान है?

Khushi Kapoor, Ibrahim Ali Khan Movie on Netflix: खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. क्या इस वीकेंड में देखने लायक है ये मूवी?

Khushi Kapoor, Ibrahim Ali Khan Movie on Netflix: खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. क्या इस वीकेंड में देखने लायक है ये मूवी?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Khushi Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Nadaaniyan, Nadaaniyan OTT release

Khushi Kapoor, Ibrahim Ali Khan Movie on Netflix: खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. (Photo : Instagram)

Khushi Kapoor, Ibrahim Ali Khan Movie Nadaaniyan on Netflix: खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म "नादानियां" अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आई इस रोमांटिक कॉमेडी को लेकर पहले से ही काफी बज़ बना हुआ था. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से बनी यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स है. अगर इस वीकेंड पर कोई मजेदार फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

कहानी में कितना है दम?

"नादानियां" की कहानी पिया जय सिंह नाम की एक अमीर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी इमेज बचाने के लिए अर्जुन मेहता नाम के एक पढ़ाकू लड़के को नकली बॉयफ्रेंड बनाने का फैसला करती है. धीरे-धीरे, यह नकली रिलेशनशिप असली इमोशंस में बदलने लगती है. फिल्म कॉलेज रोमांस, सेल्फ-डिस्कवरी और यंग जनरेशन की इमोशनल जर्नी को दिखाती है.

Advertisment

Also read : होली पर दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल, सिर्फ 12 घंटे में 1000 किमी का सफर, रूट, किराया, टाइमिंग स्टॉपेज समेत हर डिटेल

स्टार कास्ट में कौन-कौन?

फिल्म में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा, सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दिया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अर्चना पूरन सिंह भी 'कुछ कुछ होता है' की मिस ब्रिगेंजा के रोल में नजर आई हैं, जो इसे एक नॉस्टैल्जिक टच देता है.

Also read : दिल्ली की महिलाएं हर महीने कैसे पा सकेंगी 2500 रुपये, एलिजिबिलिटी, डाक्युमेंट्स समेत हर डिटेल

प्रोडक्शन और डायरेक्शन

"नादानियां" का निर्देशन शौना गौतम ने किया है और इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की लोकेशन, सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक इसे एक ग्रैंड फील देते हैं.

क्या वीकेंड पर देखने लायक है ये मूवी?

अगर आपको हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्में पसंद हैं, तो "नादानियां" एक अच्छा एंटरटेनमेंट पैकेज हो सकती है. हालांकि इसके बारे में अब तक सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय मिली-जुली नजर आ रही है. कुछ को खुशी और इब्राहिम की कैमिस्ट्री पसंद आई, तो कुछ को लगा कि इसमें कुछ नया नहीं है. फिर भी, अगर आप बिना किसी भारी-भरकम प्लॉट के एक फील-गुड मूवी देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट हो सकती है.

Also read : Delhi Mohalla Clinic Closed: दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लिनिक होंगे बंद, सरकार ने बताई वजह?

कहां देखें?

"नादानियां" अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. तो पॉपकॉर्न तैयार करें और इस मजेदार लव स्टोरी का आनंद लें!

Ott Movie Reviews Films