scorecardresearch

Farmers Waived Off: इस राज्य में किसानों को बड़ी राहत, 2 लाख तक का लोन माफ

Kisan Karj Maaf: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर, 2018 से नौ दिसंबर, 2023 तक पांच साल की अवधि के लिए राज्य के किसानों द्वारा लिए गए दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है.

Kisan Karj Maaf: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर, 2018 से नौ दिसंबर, 2023 तक पांच साल की अवधि के लिए राज्य के किसानों द्वारा लिए गए दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Farmers Waived Off

Kisan Loan Maaf: इससे पहले कांग्रेस के समर्थन वाली झारखंड की सरकार ने राज्य के किसानों की आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुए कर्जमाफी का ऐलान किया था. (IE/Representational image)

Telangana Farmers Waived Off: भारत के इस राज्य में किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है. किसानों की आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने कर्जमाफी का ऐलान किया है. दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा है कि दो लाख रुपये की कर्ज माफी जल्द ही लागू हो जाएगी. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी की घोषणा की है. इस दौरान बातचीत में सीएम रेवंत रेड्डी ने बताया कि 2018 से 2023 के बीच जिन भी किसानों ने 2 लाख रुपये तक का कर्ज लिया है, उन्हें एकमुश्त माफ किया जाएगा.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर, 2018 से नौ दिसंबर, 2023 तक पांच साल की अवधि के लिए राज्य के किसानों द्वारा लिए गए दो लाख रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि पात्रता शर्तों सहित ऋण माफी का विवरण जल्द ही एक सरकारी आदेश (GO) में घोषित किया जाएगा.

Advertisment

Also read : सीनियर सिटिजन के पास अच्छी कमाई का मौका, इस बैंक के एफडी पर मिल रहा 9.75% तक ब्याज

कर्जमाफी से राज्य के खजाने पर कितना पड़ेगा आर्थिक बोझ

राज्य के किसानों की कर्जमाफी से तेलंगाना सरकार के खजाने पर पर भारी बोझ पड़ेगा. सीएम रेड्डी ने कहा कि कर्ज माफी से राज्य के खजाने पर लगभग 31,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली BRS सरकार ने एक लाख रुपये की कर्ज माफी के अपने वादे को ईमानदारी से लागू नहीं करके किसानों और खेती को संकट में डाल दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दो लाख रुपये के कृषि ऋण माफी के अपने चुनावी वादे को पूरा कर रही है.

कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा किया पूरा

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि राहुल गांधी ने 6 मई, 2022 को वारंगल में तेलंगाना के किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था. आज राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपना यह वादा पूरा किया.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को बुरी तरह हराकर सत्ता हासिल की थी और ए रेवंत रेड्डी को सीएम बनाया था. अब कांग्रेस का अगुवाई वाली राज्य सरकार ने कर्ज माफी का ऐलान कर दिया है.

Also read : Mutual Fund: सिर्फ 5000 के SIP से 5 साल में जमा हुए 9.5 लाख, इस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने दिया करीब 48% एन्युलाइज्ड रिटर्न

इससे पहले कांग्रेस के समर्थन वाली झारखंड की सरकार ने राज्य के किसानों की आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुए कर्जमाफी का ऐलान किया था. राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा था कि उनकी गठबंधन सरकार किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करेगी. इसके साथ ही फ्री बिजली कोटा को बढ़ाकर 200 यूनिट करेगी. इसके लिए उन्होंने कई बैंक से प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा था. सीएम चंपई सोरेन के अनुसार 31 मार्च 2020 तक किसानों के 50 हजार से लेकर 2 लाख तक के लोन को वन टाइम सेंटलमेंट के माध्यम से माफ किया जाएगा.

Farmer Congress Telangana Government