/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/15/QTCbaNRD0sM0AH5WAhlY.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये भेजेंगे. (X/@JansamparkMP)
Ladli Bahna Yojana 28th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झाबुआ जिले के पेटलावद से लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 28वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1,250-1,250 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसके लिए कुल 1,541 करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण होगा.
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 53.48 लाख लाभार्थियों को 320.89 करोड़ रुपये, 31 लाख से अधिक बहनों को गैस रीफिल के लिए 48 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा.
महिला सशक्तिकरण की मिसाल गढ़ता मध्यप्रदेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 12, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज
💠1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को ₹1541 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण
💠 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को ₹320.89 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण
💠 31 लाख से अधिक बहनों को ₹450 में गैस… pic.twitter.com/wwjrMKcrnM
इसके अलावा राज्य में 345.34 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा.
Also read: Ladli Behna Yojana: 1250 या 1500 रुपये, इस महीने लाड़ली बहनों को कितने मिलेंगे पैसे?
पिछली महीने लाड़ली बहनों को मिला था रक्षाबंधन का गिफ्ट
पिछले महीने मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी की थी. इस दौरान प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के बैंक खातों में 1,250 रुपये की नियमित किस्त और 250 रुपये रक्षाबंधन उपहार मिलाकर कुल 1,500 रुपये प्रति लाभार्थी भेजे गए थे. इसके साथ ही 28 लाख से ज्यादा पात्र बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 450-450 रुपये की सब्सिडी के रूप में लगभग 43.90 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई थी.
कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न सामाजिक योजनाओं के हितग्राहियों को चेक और स्वीकृति पत्र भी बांटे गए थे. इसी अवसर पर योजना की 29वीं किस्त को लेकर बड़ी घोषणा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोहराया कि आगामी भाई-दूज से लाड़ली बहना योजना की राशि 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी. इस बढ़ोतरी का लाभ दिवाली के बाद हर महीने मिलने की बात भी स्पष्ट की गई थी.”