/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/11/ladli-bahana-yojana-29th-installment-date-2025-10-11-17-17-10.jpg)
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल श्योपुर से 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को योजना की 29वीं किस्त के रूप में 1541 करोड़ भेजेंगे.(Image: webcast.gov.in)
Ladli Behna Yojana 29th Installment Date OUT: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए त्योहारों से पहले बड़ी खुशखबरी है. इस रविवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) श्योपुर से सीधे लाभार्थियों के खातों में लाड़ली बहन योजना की 29वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल श्योपुर से 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये भेजेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में यह जानकारी दी गई कि अक्टूबर महीने की 1250 रुपये की किस्त दिवाली से पहले लाभार्थियों को मिल जाएगी.
क्या है लाड़ली बहना योजना?
मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकार की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना, लाड़ली बहना योजना, लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना को न केवल महिलाओं को सीधे लाभ पहुंचाने वाला कदम माना गया, बल्कि इसे बीजेपी के भारी बहुमत से सत्ता में वापसी में भी अहम बताया गया. योजना की सफलता को देखते हुए कई अन्य राज्यों ने भी इसे अलग-अलग नामों और तरीकों से अपनाया.
योजना की आखिरी यानी 28वीं किस्त 12 सितंबर 2025 को मिली थी और अब अक्टूबर महीने की किस्त की बारी है. एक महीने पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किस्ते के 1,541 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए थे. अबतक 28 किस्तों में योजना के तहत लगभग 41,000 करोड़ रुपये लाड़ली बहनों में बांटे जा चुके हैं.
इसी दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत 48 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को 320.89 करोड़ रुपये से अधिक राशि भी सिंगल क्लिक के जरिए भेजी थी. उम्मीद जताई जा रही है कि कल भी मुख्यमंत्री श्योपुर से इन योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि जारी करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश के हजारों परिवारों के त्योहार खुशियों भरे बनेंगे.
लाड़ली बहनों के लिए अक्टूबर महीना बन सकता है खास
देशभर में इस साल दीवाली का त्योहार 20 और 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जबकि भाईदूज 23 अक्टूबर को पड़ रहा है. यह दिन लाड़ली बहनों के लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर महीने बढ़ी हुई राशि 1500 रुपये मिलेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कई मंचों से कह चुके हैं कि दीवाली के बाद लाड़ली बहनों को बढ़ी हुई राशि का लाभ मिलेगा. फिलहाल लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह की किस्त मिलती है, लेकिन अब इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी होगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह बढ़ी हुई किस्त अक्टूबर महीने की होगी या नवंबर की, लेकिन यह तय है कि भविष्य की सभी किस्तें 1500 रुपये की दर से दी जाएंगी.
योजना के तहत आखिरी किस्त 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1250-1250 रुपये करके भेजी गई थी. जिसमें कुल 1,541 करोड़ रुपये सरकार ने ट्रांसफर किए थे. इस महीने सरकार भाई दूज से इस राशि में 1250 रुपये की बढ़ोतरी के साथ भेजने की घोषणा की है. 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में बढ़ी हुई राशि 1500 रुपये भेजने पर मध्य प्रदेश की सरकार पर करीब 308 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ आने की उम्मीद है.
डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा है कि आने वाले वर्षों में इस राशि में और बढ़ोतरी की जाएगी और 2028 तक इसे 3000 रुपये प्रति माह तक पहुंचाया जाएगा.