scorecardresearch

Lok Sabha Polls: तीसरे फेज के 93 सीटों की फुल लिस्ट, मैदान में अमित शाह, शिवराज चौहान सहित ये दिग्गज

Lok Sabha Polls, Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीट के लिए कल यानी मंगलवार 7 मई को वोटिंग होनी है. इन सभी सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी.

Lok Sabha Polls, Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीट के लिए कल यानी मंगलवार 7 मई को वोटिंग होनी है. इन सभी सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Lok Sabha Polls Phase 3 voting

तीसरे फेज में गुजरात की सभी 26 में से 25 सीट के अलावा यूपी की 10 सीट, बिहार की 5 सीट, छत्तीसगढ़ की 7 सीट, मध्य प्रदेश की 9 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट के लिए वोटिंग होगी. (Image: IE File)

Lok Sabha Election 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीट के लिए कल यानी मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे. तीसरे फेज में गुजरात की सभी 26 में से 25 सीट के अलावा यूपी की 10 सीट, बिहार की 5 सीट, छत्तीसगढ़ की 7 सीट, मध्य प्रदेश की 9 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट के लिए वोटिंग होगी. इसके अलावा कर्नाटक की 14 सीट, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4 सीट, गोवा की 2 सीट, दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव की एक-एक सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे. तीसरे फेज में करीब 1,340 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस फेज में कई मौजूदा केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई प्रमुख नेताओं के सगे संबंधियों की प्रतिष्ठा दाव पर है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों के लिए कल मतदान होना था लेकिन 93 सीटों के लिए ही वोट डाले जाएंगे. क्योंकि गुजरात की सूरत सीट पर पहले ही भाजपा निर्विरोध कब्जा कर चुकी है. इस सीट पर भाजपा ने मुकेश कुमार चंद्रकांत दलाल को उम्मीदवार बनाया था. वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए मतदान 25 मई तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि मध्य प्रदेश की बैतूल सीट के लिए मतदान दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को होना था, लेकिन बसपा उम्मीदवार की मौत के बाद इसे 7 मई तक के लिए टाल दिया गया. इस तरह से कल 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. आइए जानते है कि तीसरे फेज में विभिन्न राज्यों की किन-किन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंने हैं और इस फेज के हॉट सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बारे में.

Advertisment

Also Read : General Election 2024 : पहले 2 चरण में कम मतदान की बात ‘मिथक’, SBI ने रिसर्च में बताया क्या है हकीकत

लोकसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर है मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में उत्तर प्रदेश की 10 आठ सीट- संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, बिहार की 5 सीट- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, छत्तीसगढ़ की 7 सीट- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, मध्य प्रदेश की 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ के अलावा बैतूल और महाराष्ट्र की 11 सीट- बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले के लिए वोट डाले जाएंगे.

इसके अलावा गुजरात की 26 में से सभी 25 सीट- कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली , नवसारी, वलसाड, कर्नाटक की 14 सीट- चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा, पश्चिम बंगाल की 4 सीट- मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, असम की 4 सीट- धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गौहाटी, गोवा की 2 सीट- उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा, दादरा और नगर हवेली की एक सीट- दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव की 1 सीट- दमन और दीव के लिए भी मतदान कराए जाने हैं.

Also Read : Gold: अक्षय तृतीया पर कब सोना खरीदना होगा शुभ? मुहूर्त, टाइमिंग समेत जरूरी डिटेल

मैदान में अमित शाह, सिंधिया, प्रल्हाद जोशी समेत ये हैं दिग्गज

तीसरे चरण में कुछ प्रमुख सीटें हैं जिन पर मौजूदा केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई प्रमुख नेताओं के सगे संबंधी मैदान में हैं. गुजरात की गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं. बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपने भतीजे अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुकाबला कर रही हैं. विदिशा से भाजपा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. एमपी की गुना से केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, धारवाड़ से प्रल्हाद जोशी, हावेरी से बसवराज बोम्मई और धुबरी से बदरुद्दीन अजमल चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं.

राज्यवार देखें हाई प्रोफाइल सीट 

गुजरात की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. राज्य की राजकोट सीट से भाजपा की टिकट पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, पोरबंदर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और खेड़ा सीट पर केंद्रीय मंत्री देवु सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. 

यूपी की आगरा सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी की मैनपुरी सीट पर दिवंगत मुलायम सिंह की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अपनी किस्मत आजमा रही हैं. यूपी की एटा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू भैया भाजपा की टिकट पर एक बार फिर मैदान में हैं. 

मध्य प्रदेश की गुना सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है. एमपी की विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस राज्य की राजगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी और वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरण महंत कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

महाराष्ट्र की रत्नागिरी सिंधु दुर्ग सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की टिकट पर एनसीपी नेता अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनौती दे रही हैं.

कर्नाटक की बीदर सीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा और धारवाड़ सीट पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राज्य की बेलगाम सीट पर जगदीश शेट्टार और हावेरी सीट पर बसवराज बोम्मई, दोनों कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य की शिमोगा लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं गुलबर्गा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि चुनाव लड़ रहे हैं.

गोवा की उत्तर गोवा सीट से केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यसो नाइक चुनाव मैदान में हैं.

तीसरे चरण का दाव भाजपा और उसके सहयोगी दलों के लिए अहम होने वाला है. 2019 में 93 सीटों में से 75 सीटें जीती थीं, जबकि इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने केवल 11 सीटें जीती थीं. 4 सीटें अविभाजित शिवसेना के पास गई थीं, दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की और एक सीट एआईयूडीएफ ने जीती.

General Election 2024 Lok Sabha Polls 2024