/financial-express-hindi/media/media_files/jGWljjWeJRZYjEcQERz6.jpg)
Mood of the Nation Survey 2024 : आम चुनाव से पहले कराए गए एक ताजा सर्वे के मुताबिक देश के अगले प्रधानमंत्री पद के तौर पर नरेंद्र मोदी अब भी अधिकांश लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. (File Photo : Financial Express)
Mood of the Nation Survey 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले देश की जनता का मूड भांपने के लिए कराए गए एक ताजा सर्वे में देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब भी देश के अधिकांश लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. लेकिन खास बात ये है कि इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. एशियानेट न्यूज के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर 51.06% मतदाताओं की पहली पसंद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी हैं, जबकि 46.45% मतदाता देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखना चाहते हैं. इसी सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि देश के हिंदी भाषी इलाकों के 30.04% मतदाता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं.
मोदी, राहुल, नीतीश और खड़गे पर मांगी गई राय
ये रुझान जिस सर्वे में आए हैं, वो एशियानेट न्यूज नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म ने हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में किया है. नेटवर्क के मुताबिक 13 से 17 मार्च 2024 के दौरान कराए गए इस सर्वे के दौरान उसे पूछे गए सवालों के कुल 7,59,340 जवाब मिले. इस सर्वे में देश के मतदाताओं से पूछा गया था कि देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में आपकी पहली पसंद कौन हैं? इस सवाल का जवाब देने के लिए लोगों के सामने विकल्प के तौर पर 4 नाम पेश किए गए थे - बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में मुकाबला : सर्वे
सर्वे में पूछे गए इस सवाल के जवाब में 51.06% लोगों ने नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनसे कुछ ही पीछे रहे, जिन्हें 46.45% लोगों ने अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया. यानी इस सर्वे के मुताबिक मोदी और राहुल के बीच का फासला 5% से भी कम रहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस सवाल के जवाब में सिर्फ 2.01% लोगों ने पीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे के मामले में यह आंकड़ा महज 0.49% का रहा. यानी इस सर्वे के नतीजों पर गौर करें, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच में ही नजर आ रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ऐसी स्थिति तब है, जब विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ अलायंस ने राहुल गांधी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
गठबंधनों की टक्कर में NDA काफी आगे
एक दिलचस्प बात यह भी है कि अगले पीएम की होड़ में भले ही मोदी और राहुल में ज्यादा फासला न हो, लेकिन जब बात गठबंधन की आती है, तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को भारी बढ़त हासिल है. सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देने वाले 79% लोगों ने लोकसभा चुनाव में इंडिया की बजाय एनडीए गठबंधन को पसंद करने की बात कही है. देश की 18वीं लोकसभा के लिए होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (General Election 2024) का कार्यक्रम घोषित हो चुका है. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आने हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया पिछले हफ्ते शुरू भी हो चुकी है. पहले दौर में 21 राज्यों की 102 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.आगामी आम चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे दौर का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे दौर का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है.