/financial-express-hindi/media/media_files/6njvGdLPbH4GIm0oM8AD.jpg)
How to Select Best Holiday Package: हॉलिडे पैकेज खरीदने से पहले अलग-अलग टूर ऑपरेटर्स या ऑनलाइन पोर्टल्स पर मौजूद ऑफर्स की तुलना करना बेहतर रहता है. (Image : Pixabay)
Best Summer Holiday Packages: देश के कई इलाकों में बच्चों के समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं. इस दौरान लोग बड़े पैमाने पर पूरे परिवार के साथ घूमने निकलते हैं. गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) का पूरा मजा लेने के लिए सही हॉलिडे पैकेज का सेलेक्शन भी जरूरी है. वरना वेकेशन का सारा मजा खराब होने का खतरा बना रहता है. ज्यादातर लोगों के सामने बड़ी चुनौती तो ये होती है कि बेहतरीन ट्रैवल अरेंजमेंट को अपने बजट की सीमा में कैसे मैनेज किया जाए. हम आपको इसी चैलेंज को पूरा करने के लिए कुछ बेहद काम के टिप्स बताने जा रहे हैं.
सबसे सस्ते पैकेज पर फोकस कितना सही?
हॉलिडे पैकेज सेलेक्ट करने के लिए कुछ लोग सिर्फ बजट पर फोकस करते हैं. यानी उसी पैकेज का चुनाव करते हैं, जो सबसे सस्ता दिख रहा हो. लेकिन यह रणनीति कई बार गलत भी साबित हो सकती है. कई बार सस्ते पैकेज से जुड़े नियम ऐसे होते हैं कि कैंसिलेशन या तारीखों में बदलाव की स्थिति में आपको काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. सस्ते पैकेज में कस्टमर सपोर्ट भी कमजोर हो सकता है. अगर आपने पैकेज की कीमत की तुलना करते समय इन बातों को पहले से ध्यान में नहीं रखा, तो आपका फैसला गलत साबित हो सकता है.
'एक्सक्लूजन्स' की लिस्ट जरूर चेक कर लें
कई बार सस्ते पैकेज में 'एक्सक्लूजन्स' यानी पैकेज में शामिल नहीं किए गए आइटम्स की लिस्ट काफी लंबी हो जाती है, जिसके चलते आपको बहुत सी चीजों के लिए बाद में अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं. मसलन, ट्रैवेल के दौरान खाने-पीने पर होने वाले रेगुलर खर्च, महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट पर लगने वाली एंट्री फीस, लोकल साइट विजिट की फीस को अलग से जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा कई जगहों पर लोकल अथॉरिटीज़ की तरफ से टैक्स या सरचार्ज भी लगाए जाते हैं, जिनका जिक्र पैकेज के प्राइज में नहीं किया जाता. कई बार टूर के दौरान होने वाली एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज़ की फीस भी अलग से ली जाती है. इसलिए यह देखना जरूरी है कि कहीं हॉलिडे पैकेज के सस्ता होने की वजह उसमें 'एक्सक्लूजन्स' की लंबी लिस्ट या सर्विस की खराब क्वॉलिटी तो नहीं है?
Also read : प्योर टर्म, एंडोमेंट, ULIP, मनीबैक या पेंशन प्लान? कौन सी पॉलिसी आपके लिए रहेगी बेस्ट
हॉलिडे पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस है या नहीं
आपको यह भी चेक कर लेना चाहिए कि हॉलिडे पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल है या नहीं. अगर आप इंटरनेशनल हॉलिडे पर जा रहे हैं या फिर एंडवेंचर टूरिज्म या काफी दूर-दराज के इलाकों के सफर पर निकलने वाले हैं, जहां कोई समस्या आने पर हेल्प मिलना काफी मुश्किल और महंगा हो सकता है, तो आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए. अगर आपके हॉलिडे पैकेज में ऐसा इंश्योरेंस शामिल है, तो अच्छी बात है, वरना उसे अलग से खरीदने के लिए कुछ पैसे खर्च करने में समझदारी है. हॉलिडे पैकेज के साथ अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस ऑप्शनल बेसिस पर भी जुड़े हो सकते हैं, जिनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही प्लान का चुनाव कर सकते हैं. खास तौर पर अगर आप बड़े ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं, तो ऐसे प्लान सस्ते पड़ते हैं, जिनका लाभ लिया जा सकता है.
डिस्काउंट और कार्ड्स पर मिलने वाले ऑफर्स का लाभ लें
ऑनलाइन ट्रैवल ऑपरेटर्स की डिस्काउंट सेल्स और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर्स का लाभ लेकर आप अपने हॉलिडे पैकेज को बेहतर बना सकते हैं. कई ऑपरेटर्स बीच-बीच में कुछ खास दिनों के सस्ते ऑफर्स या प्रमोशनल कोड की पेशकश करते हैं. साथ ही कुछ खास बैंकों के ग्राहकों या क्रेडिट कार्ड मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स और बुकिंग डील्स भी आते रहते हैं. इन तरीकों के इस्तेमाल से आप उतनी ही सुविधाएं कम पैसों में हासिल कर सकते हैं. इसलिए पैकेज खरीदने से पहले पेमेंट से जुड़े सभी ऑफर्स को जरूर चेक कर लें. अगर आप ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं, तो बुकिंग कराने से पहले ट्रैवल ऑपरेटर से नेगोशिएट करके ग्रुप डिस्काउंट की मांग करना न भूलें. आम तौर पर बड़े ग्रुप्स के लिए ऐसे डिस्काउंट हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है. अगर आप टूर ऑपरेटर की बजाय सीधे बुकिंग करा रहे हैं, तो भी ग्रुप के लिए बहुत सारे होटल्स भी स्पेशल डिस्काउंट देने को तैयार हो जाते हैं.
'हॉलिडे नाउ, पे लेटर' जैसी स्कीमों से बचें
ऑनलाइन ट्रैवल ऑपरेटर फिनटेक लेंडर्स और नॉन-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFCs) के साथ साझेदारी करके 'हॉलिडे नाउ, पे लेटर' जैसी स्कीम लाकर यात्रियों को लुभाने की कोशिश करते हैं. ऐसी स्कीम में आमतौर पर आपको हॉलिडे पैकेज की कुल लागत का 15-20 फीसदी भुगतान एडवांस में करना पड़ता है, जबकि बाकी रकम आप छुट्टी से लौटने के बाद दे सकते हैं. इसके लिए ईएमआई के जरिए भुगतान करने का ऑप्शन भी दिया जाता है. लेकिन हमें पता होना चाहिए कि फिनटेक लेंडर इस सुविधा के लिए अच्छी-खासी फीस लेते हैं. एक तरह से देखें, तो 'हॉलिडे नाउ, पे लेटर' जैसी स्कीम का इस्तेमाल करना महंगे पर्सनल लोन लेकर छुट्टी मनाने जैसा है.
कई विकल्पों पर विचार के बाद करें फैसला
हॉलिडे पैकेज खरीदने से पहले अलग-अलग टूर ऑपरेटर्स या ऑनलाइन पोर्टल्स पर मौजूद ऑफर्स की तुलना करना बेहतर रहता है. ऐसा करने के बाद आप उनमें सबसे बेहतर लग रहे पैकेज के बारे में उस ऑपरेटर या पोर्टल के प्रतिनिधि से आमने-सामने या फोन पर अच्छी तरह बात करके तमाम जरूरी बातों को समझ सकते हैं. इससे आपको सही फैसला करने में काफी मदद मिलेगी.