scorecardresearch

Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगा पहले दौर का मतदान

Lok Sabha polls 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई. पहले दौर में 21 राज्यों की 102 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Lok Sabha polls 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई. पहले दौर में 21 राज्यों की 102 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Lok Sabha polls, ELECTIONS 2024, PHASE ONE NOTIFICATION, LS polls, Nomination process for first phase begins, लोकसभा चुनाव 2024, चुनाव 2024, लोकसभा चुनाव का पहला चरण, पहले चरण के लिए नामांकन शुरू

Lok Sabha polls 2024: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया आज चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू हो गई है. (CEC Rajiv Kumar's File Photo : ANI)

Lok Sabha polls 2024: Nomination for first phase begins: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया आज यानी बुधवार 20 मार्च से शुरू हो गई है. कुल सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले दौर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू हो गई है. 

पहले दौर के चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें 

चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उन पर उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च होगी. हालांकि बिहार में एक त्योहार की वजह से नामांकन की अंतिम तारीख एक दिन बाद, 28 मार्च रखी गई है. बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से महज 4 पर ही पहले दौर में मतदान होना है. नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख बिहार में 30 मार्च होगी, जबकि पहले दौर की बाकी सीटों पर यह डेडलाइन 28 मार्च रखी गई है. उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है, लेकिन बिहार के लिए यह डेडलाइन 2 अप्रैल होगी. 

Advertisment

Also read : SC to SBI: स्टेट बैंक को देने होंगे चुनावी बॉन्ड के नंबर समेत सारे डिटेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - ‘सेलेक्टिव’ रुख नहीं चलेगा

कुल सात चरणों में होना है चुनाव 

18वीं लोकसभा के लिए होने वाले आगामी आम चुनाव (General Election 2024) में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे दौर का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे दौर का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. वोटों की गिनती 4 जून को शुरू होगी. पहले दौर के मतदान में जिन राज्यों में वोटिंग होनी है वे हैं -  अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू - कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी.

Also read : Bhadohi LS Election: भदोही का दिलचस्प 'प्रयोग', TMC उम्मीदवार ललितेश को भरोसा, सपा-कांग्रेस की मदद से जीतेंगे चुनाव

लोकसभा के साथ ही होंगे 4 विधानसभाओं के चुनाव

देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. इनके अलाना 13 राज्यों में फैली 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी इसी दौरान कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने जिन 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव, लोकसभा के साथ ही कराने का फैसला किया है, वे हैं -  आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 सीटों और सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होंगे. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग भी इसी दिन होनी है. वहीं, आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों पर 13 मई को एक ही चरण में मतदान करा लिया जाएगा. ओडिशा में भी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 13 मई को ही होगा. राज्य की 147 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए इस बार कुल 4 चरणों में चुनाव होना है. बाकी तीन चरण का मतदान 20 मई, 25 मई और 1 जून को होना है. 

General Election 2024 Lok Sabha Elections