scorecardresearch

mAadhaar ऐप से अपनों का आधार एक्सेस करना है आसान, ऐसे करें फैमिली मेंबर का प्रोफाइल लिंक

mAadhaar ऐप के जरिए आपको अपने परिवार के लोगों की जानकारी एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा. इसके इस्तेमाल पर आपको बार-बार अपनों से आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

mAadhaar ऐप के जरिए आपको अपने परिवार के लोगों की जानकारी एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा. इसके इस्तेमाल पर आपको बार-बार अपनों से आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mAadhaar App Google Play Store Image

mAadhaar ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने करिबियों के आधार डिटेल कभी भी एक्सेस कर सकते हैं, यहां तक ​​कि जब आप ऑफलाइन हों तब भी. (Image: Google Play Store)

What it is mAadhaar app and how to use: अगर आपको अपने फैमिली मेंबर के आधार कार्ड को मैनेज करने या जरूरत पड़ने पर आधार से जुड़ी जानकारी एक्सेस करने में बार-बार कार्ड ढूंढने में परेशान होती है तो ऐसे में mAadhaar ऐप आपका काम आसान कर सकता है. इस ऐप के इस्तेमाल पर आपको बार-बार अपनों से आधार कार्ड को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  हालांकि इसके लिए एक बार आपको mAadhaar ऐप से परिवार के सभी सदस्यों की आधार प्रोफाइल को लिंक करना पड़ेगा. यह प्रोसेस बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

क्या है mAadhaar ऐप?

mAadhaar ऐप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है. यह यूजर को आधार से जुड़ी जानकारी डिजिटल रूप से रखने की अनुमति देता है और ई-आधार डाउनलोड करने, प्रोफ़ाइल जानकारी अपडेट करने और बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक करने जैसी सेवाएं प्रदान करता है. इसके अलावा, यह ऐप एक साथ कई आधार प्रोफाइल लिंक करने और उन्हें मैनेज करने की सुविधा देता है.

Advertisment

Also read: Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, देश में किस दिन मनाई जाएगी दिवाली?

mAadhaar ऐप के ये हैं फायदे

mAadhaar ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने करिबियों के आधार डिटेल कभी भी एक्सेस कर सकते हैं, यहां तक ​​कि जब आप ऑफलाइन हों तब भी.

mAadhaar ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसके जरिए आप कई आधार प्रोफाइल, जैसे कि अपने परिवार के सदस्यों, को एक ही ऐप में डिजिटल रूप से रख सकते हैं. ऐसे में परिवार के लोगों के आधार डिटेल को एक्सेस करना आसान हो जाता है.

इस ऐप से परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों की आधार प्रोफाइल लिंक किया जा सकता है.

mAadhaar ऐप से परिवार के लोगों के आधार कार्ड को लिंक करने के लिए उसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है. ऐसे में आप केवल उन परिवार के मेंबर्स की प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं जिनके मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक हैं.

mAadhaar ऐप की मदद से आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

PVC कार्ड बनवाने के लिए आर्डर दे सकते हैं. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.

आधार डिटेल अपडेट करने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको सर्विस चार्ज भी चुकाने पड़ेंगे.

किसी का आधार बनाने या अपडेट करने के लिए अप्वाइंटमेंट की बुकिंग भी mAadhaar ऐप के जरिए की जा सकती है.

Also read : Investment : रिटायरमेंट फंड 1.5 करोड़ से बढ़कर हो जाएगा 3 करोड़, सिर्फ 2 साल और 2% रिटर्न के अंतर से, यही है असली कंपाउंडिंग

mAadhaar ऐप से अपनों का ऐसे करें आधार लिंक

mAadhaar ऐप से खुद और अपने परिवार के बाकी लोगों की आधार प्रोफाइल को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड मेंबर को अपने मोबाइल फोन से आधार को लिंक करना होगा. इसके लिए फैमिली मेंबर के आधार किसी एक्टिव मोबाइल नंबर के साथ पहले से रजिस्टर्ड होना जरूरी है. mAadhaar ऐप से फैमिली के लोगों का आधार कार्ड लिंक करने के लिए यहां स्टेप्स चेक कर सकते हैं.

स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप इनस्टॉल कर लें. अगर नहीं है तो Google प्ले स्टोर पर जाकर mAadhaar ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

अब mAadhaar ऐप को ओपन करें.

स्क्रीन पर नजर आ रहे रजिस्टर माय आधार (Register My Aadhaar) विकल्प पर टच करें.

अब 4 डिजिट का पासवर्ड क्रिएट करें.

अब इस ऐप से अपना आधार प्रोफाइल जोड़ने के लिए आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें.

रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले OTP को भरें.

ऐसा करते ही आपका आधार प्रोफाइल लिंक हो जाएगा. इसी तरह अपने परिवार के बाकी लोगों के आधार कार्ड की जानकारी अपने पास रखने के लिए mAadhaar ऐप से जोड़ सकते हैं.

इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल के दायी ओर नजर आ रह "Add Profile" विकल्प पर क्लिक करें. आपके फोन में यह ऑप्शन एक अलग टैप में नजर आ सकता है, यह आपके ऐप वर्जन पर निर्भर करता है.

अब अपनी फैमिली मेंबर के आधार कार्ड नंबर को भरें और कैप्चा कोड भी डाले. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मिले ओटीपी को भरकर वेरिफाई करें.

एक बार फैमिली मेंबर के आधार के वेरिफिकेशन के बाद फैमिली मेंबर की प्रोफाइल आपके mAadhaar ऐप में नजर आने लगेगी.

इसी तरह बाकी सदस्यों के भी आधार डिटेल को लिंक कर लें.

Aadhaar Aadhaar Card