/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/07/oGgKk5duwwk9NRsm3NwW.jpg)
प्रयागराज महाकुंभ में फिर से उठी आग की लपटें. Photograph: (ANI)
Mahakumbh 2025 Fire: प्रयागराज महाकुंभ से शुक्रवार को फिर से आग लगने की घटना सामने आई. महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के कैंप में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है. काफी हद तक अगलगी पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी भी पहुंच गए हैं.
चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल कदम उठाते हुए दमकल केंद्र से गाड़ियां रवाना की गईं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
‘एक्स’ पर किए पोस्ट के जरिए महाकुंभ मेला पुलिस ने कहा कि मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कदम उठाते हुए नियंत्रित कर लिया. उपरोक्त घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है न ही कोई घायल हुआ है.
यह घटना प्रयागराज में पिछले महीने हुई आग लगने की घटना के बाद हुई है, जहां एक खुले क्षेत्र में 15 तंबू आग की चपेट में आ गए थे. आग चाटनग घाट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में लगी. आग से संबंधित घटनाओं के अलावा, 29 जनवरी को कुंभ मेले में एक दुखद भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए.
13 जनवरी से शुरू हुए और 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में आग लगने की यह दूसरी घटना है. कम से कम 22 टेंट और छह तंबू जल गए, लेकिन किसी बड़ी दुर्घटना की खबर नहीं है. आने वाले दिनों में महाकुंभ मेले में दो खास तारीखें हैं जब भारी संख्या में श्रद्दालु संगम में डुबकी लगाएंगे. जिनमें चौथा शाही 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन और 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के अवसर पर बहुत से लोग गंगा नदी में स्नान करेंगे.