/financial-express-hindi/media/media_files/jEJGWQRkv3VCN8TL5ym9.jpg)
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वजह से बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को एक्सचेंज रहेगा. मतदान के दौरान इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. (Image: FE File)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान की वजह से आज शेयर बाजार बंद है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में मतदान हो रहा है. इसके अलावा पूरे राज्य में आज स्कूल-कॉलेज और बैंकों में भी छुट्टी घोषित है. चुनाव आचार संहिता के तहत मतदान वाले दिन पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें भी आज बंद हैं.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक चुनाव वाले दिन यानी 20 नवंबर को महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहेंगे. फिजिकल तौर पर राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक शाखाओं कामकाज ठप रहेंगे. इस दौरान एटीएम, यूपीआई प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन बैंकिंग सहित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.
स्टॉक मार्केट में नहीं होगा कामकाज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वजह से बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) जैसे एक्सचेंजेंज बंद रहेंगे. इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. बुधवार को BSE और NSE पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहेगा. यह कदम चुनाव संबंधी प्रतिबंधों के अनुरूप है और जिसका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि वोटिंग के दौरान वित्तीय बाजार संचालित न हों.
कमोडिटी बाजार में कब से कब तक चलेगा ट्रेडिंग सेशन?
कमोडिटी बाजार में 20 नवंबर को कारोबारी घंटों में संशोधन किया जाएगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह के सत्र के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. हालांकि, शाम का कारोबारी सत्र हमेशा की तरह शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक चुनिंदा एग्रीकल्चरल कमोडिटी के लिए रात 9 बजे तक विशेष विस्तार के साथ चलेगा. दूसरी ओर, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) दिन भर के लिए बंद रहेगा और 20 नवंबर को समाप्त होने वाले अनुबंध 19 नवंबर को समाप्त होने से पहले कर दिए जाएंगे.
स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, महाराष्ट्र में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज 20 नवंबर को बंद रखे गए हैं. यह कदम छात्रों और कर्मचारियों दोनों को बिना किसी अड़चन के वोट डालने की सुविधा देगा.
इन कर्मियों को मिलेगी पेड लीव
मतदाताओं की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation-BMC) ने घोषणा की है कि मुंबई में सभी निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को चुनाव के दिन पेड लीव दी जाएगी. इसके अलावा राज्य भर में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इमरजेंसी वर्कर्स को वोट डालने के लिए दिन में चार घंटे का समय दिया जाएगा.
नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
चुनाव नियमों के अनुसार, वोटिंग के दौरान नियंत्रित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, 20 नवंबर को शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री बंद रहेगी. यह सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनावों के साथ-साथ राष्ट्रीय, सांस्कृतिक या धार्मिक आयोजनों के दौरान लिया जाने वाला एक मानक उपाय है.