scorecardresearch

Swiggy vs Zomato : कौन सा शेयर खरीदने पर मिलेगा हाई रिटर्न, अभी किसमें दिख रहा है ज्यादा दम

Best Stocks : फूड डिलीवरी स्पेस में हलचल देखने को मिल रही है. इस स्पेस में जोमैटो के बाद बाजार में एक और लिस्टेड खिलाड़ी स्विगी भी आ गया है. स्विगी की स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है और शेयर अपने आईपीओ प्राइस के पार बना हुआ है.

Best Stocks : फूड डिलीवरी स्पेस में हलचल देखने को मिल रही है. इस स्पेस में जोमैटो के बाद बाजार में एक और लिस्टेड खिलाड़ी स्विगी भी आ गया है. स्विगी की स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है और शेयर अपने आईपीओ प्राइस के पार बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Zomato vs Swiggy, Buy Zomato, Add Swiggy, जोमैटो, स्विगी, Swiggy, Zomato

Zomato vs Swiggy Stocks : निवेशकों के पास अब फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स स्पेस में निवेश के 2 बेहतरीन विकल्प दिख रहे हैं. (Express Archives)

Zomato or Swiggy Stocks for Portfolio : फूड डिलीवरी स्पेस में अब हलचल देखने को मिल रही है. इस स्पेस में जोमैटो (Zomato) के बाद अब बाजार में एक और लिस्टेड खिलाड़ी स्विगी (Swiggy) भी आ गया है. स्विगी की स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है और शेयर अपने आईपीओ प्राइस के पार बना हुआ है. वहीं जोमैटो का स्टॉक इस साल के टॉप गेनर्स में बना हुआ है. फिलहाल निवेशकों के पास अब फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स स्पेस में निवेश के 2 बेहतरीन विकल्प दिख रहे हैं. सवाल यह है कि किस शेयर में फिलहाल अभी के फंडामेंटल देखते हुए ज्यादा दम दिख रहा है. निवेशकों को ज्यादा रिटर्न के लिए अभी कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए. 

Negative Return in Equity : लार्जकैप स्टॉक जिन्होंने 3 साल में 0% से नीचे दिया रिटर्न, 60% तक घट गया निवेशकों का पैसा

Swiggy पर ब्रोकरेज हाउस 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy के स्‍टॉक पर कवरेज की शुरूआत की है और Neutral रेटिंग के साथ 475 रुपये का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस से 13% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्विगी का यूनिफाइड प्‍लेटफॉर्म शहरी कंज्‍यूमर्स के लिए जरूरी हो गया है, जो फूड डीलिवरी से लेकर ग्रॉसरी की जरूरतों तक सब कुछ एक ही ऐप में कवर करता है. सुविधा, हाई-फ्रीक्‍वेंसी ऑफरिंग और यूजर स्टिकीनेस के अनूठे मिक्‍स का लाभ उठाते हुए, स्विगी प्रतिस्पर्धी माहौल में खड़ा है. जबकि जोमैटो वर्तमान में फूड डीलिवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस में लीडर है, स्विगी की ऑल-इन-वन ऐप स्‍ट्रैटेजी, सर्विसेज में मजबूत क्रॉस-यूटिलाइजेशन और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी सक्षम बनाती है. 

Stocks to Buy : बाजार से कमाएं फटाफट मुनाफा, 1 महीने में 15 से 18% रिटर्न के लिए इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि क्विक कॉमर्स एक ट्रांसफॉर्मेटिव अवसर के रूप में है, जिससे स्विगी को यह फिर से परिभाषित करने का मौका मिलता है कि भारतीय कंज्यूमर्स आवश्यक वस्तुओं और अन्य वस्तुओं की खरीदारी कैसे करते हैं. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि तेज और सुविधाजनक डिलीवरी सेवाओं की मांग के कारण स्विगी इस तेजी से बढ़ते बाजार खंड में टॉप 3 खिलाड़ियों में शुमार होने की क्षमता रखती है. कुल मिलाकर, स्विगी अपने कस्‍टमर बेस का विस्तार कर, ऑर्डर वॉल्‍यूम और वैल्‍यूज को बढ़ाकर और अपनी यूनिट इकोनॉमिक्‍स व प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करके इस ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. 

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने Swiggy पर Add रेटिंग देते हुए 430 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार स्विगी की मजबूत ब्रांड उपस्थिति और यूजर्स बेस भी मजबूत है. ब्रोकरेज ने क्विक कॉमर्स में कंपनी की मजबूत विकास संभावनाएं बताई हैं. हालांकि यह भी कहा है कि परिचालन संबंधी बाधाएं इसके लॉन्ग टर्म प्रॉफिटेबिलिटी ट्रैजेक्टरी को प्रभावित कर सकती हैं. 

Missing the best days : 20 साल में 10 दिन चूकने वालों का आधा हो गया रिटर्न, स्टॉक मार्केट में डर के आगे ही है जीत

Zomato पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले का मानना है कि बुल केस में शेयर का भाव अगले 3 साल से कम समय में मौजूदा भाव से डबल हो सकता है. वहीं बेस केस में शेयर 5 साल में डबल हो सकता है. फिलहाल ब्रोकरेज ने नियर टर्म के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 355 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस की तुलना में 32 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ खास वजह गिनाई हैं, जिससे जोमैटो का फंडामेंटल मजबूत दिख रहा है और आने वाले दिनों में यह न्‍यू एज स्‍टॉक बड़ी तेजी दिखा सकता है.  

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने Zomato पर हालिया एक रिपोर्ट में Buy रेटिंग दी थी और टारगेट प्राइस 330 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फूड डिलिवरी बिजनेस स्टेबल है, वहीं ब्लिंकिट रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स जैसी इंडस्ट्री के डिसरप्शन में भाग लेने का एक जेनरेशनल अवसर प्रदान करता है. ब्रोकरेज के अनुमान काफी हद तक अपरिवर्तित हैं, क्योंकि डार्क स्टोर नेटवर्क विस्तार के परिणामस्वरूप ब्लिंकिट जीओवी में ग्रोथ, बढ़े हुए कैपेक्स और निवेश के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में कमी से ऑफसेट हो गई है. अनुमान है कि जोमैटो का FY25, FY26 और FY27 में PAT मार्जिन 4.7%, 8.6% और 12.9% रह सकता है. 

Hyundai Motor India : बाजार का नया खिलाड़ी दे सकता है 24% रिटर्न, आईपीओ में चूक गए तो अब डिस्काउंट पर निवेश का मौका

कौन से 7 फैक्‍टर जोमैटो को कर रहे सपोर्ट

1. कटेगिरी एक्सपेंशन और वॉलेट शेयर गेंस के कारण क्विक कॉमर्स मार्केट में तेजी आ सकती है.

2. नियर टर्म में हाई प्रतिस्पर्धी तीव्रता के बावजूद, हम उम्मीद करते हैं कि जोमैटो मार्केट लीडर बना रहेगा और इंडस्ट्री के प्रॉफिट पूल का ज्यादा हिस्सा हासिल करेगा. 

3. उम्मीद है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद जोमैटो अपनी 40% बाजार हिस्सेदारी बनाए रखेगा.

4. क्विक कॉमर्स बिजनेस में स्टॉक 120/शेयर पर प्राइस्ड है, जो हमें लगता है कि कन्जर्वेटिव है.

5. जोमैटो की मजबूत बैलेंस शीट और प्रतिस्पर्धी दबावों का सामना करने की क्षमता इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आगे रखती है. 

6. कंपनी का फूड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस भी मजबूत बना हुआ है, जो एक लॉयल कस्टमर बेस और ठोस परिचालन मेट्रिक्स पर आधारित है.

7. कंपनी का मार्जिन F2027 तक 2.2% और F2031 तक 5.1% रह सकता है. जो इस बिजनेस के लिए 1 बिलियन अमेरीकी डॉलर के करीब एनुअल प्रॉफिट पूल का संकेत देता है. 

(सोर्स : मॉर्गन स्‍टैनले)

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Buy Zomato Swiggy