/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/08/oaiPajkHGKMS3k7lgTJo.jpg)
Delhi Mahila Samriddhi Scheme : दिल्ली की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत कब से 2500 रुपये मिलेंगे, यहां डिटेल देखें. Photograph: (FE File)
Delhi CM Rekha Gupta to launch scheme for monthly aid to women today : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज महिला समृद्धि योजना का शुभारंभ कर सकती है. योजना के तहत दिल्ली की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2,500 रुपये मंथली वित्तीय मदद पहुंचाना है. दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था.
पार्टी के नेताओं ने कई चुनावी रैलियों में कहा था कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना के तहत बहनों के खाते में मंथली 2500 रुपये दिए जाने का फैसला क्लियर हो जाएगा. साथ ही ये भी वादा किया था कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और इस दिन तक दिल्ली की बहनों के खाते में 2500 रुपये पहुंचने शुरू हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान इस योजना की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
दिल्ली महिला समृद्धि योजना का किसे मिलेगा लाभ
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक योजना का लाभ दिल्ली में रहने वाली 18 से 60 साल की आयु की उन महिलाओं को मिलेगी, जिनके फैमिली की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये कम है और जो टैक्स नहीं देती हैं.
इसके अलावा, सरकारी कर्मचारी और पहले से ही अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ उठा रहे लोग इसके पात्र नहीं होंगे.
महिला समृद्धि योजना के लिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई
दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना रजिस्ट्रेशन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि आवेदनों के सत्यापन और पात्र महिला लाभार्थियों को छंटनी करने के लिए एक डेडिकेटेड आईटी सिस्टम तैयार की जा रही है. विभिन्न सरकारी विभागों से लाभार्थी महिलाओं की पहचान करने में सहायता के लिए डेटा साझा करने को कहा गया है.
महिला समृद्धि योजना के लिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली की महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के समय ये दस्तावेज जमा करने के लिए कहा जा सकता है.
आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पंजीकृत मोबाइल नंबर
आवेदन पत्र को आधार से लिंक किए जाने की उम्मीद है, जिसमें नाम, पता, बैंक खाता और परिवार की जानकारी जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी.
सिस्टम अपने आप जांच करेगा कि आवेदक टैक्स भरता है या विधवा या वृद्धावस्था पेंशन जैसी किसी योजना की लाभार्थी है या नहीं. अगर कोई डुप्लिकेट आवेदन पाया जाता है, तो उसे खारिज कर दिया जाएगा. इस योजना के लॉन्च में पहले एक कैबिनेट बैठक के स्थगित होने के कारण देरी हुई थी, लेकिन इसके नियमों और मानदंडों पर चर्चा आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ होने की उम्मीद है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में में महिला दिवस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, वनिता श्रीनिवास और बांसुरी स्वराज जैसे प्रमुख भाजपा नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.